Q61. हाल के केंद्रीय बजट में, एफ० एम० ने बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ०डी०आइ०) की सीमा को वर्तमान से बढ़ाकर कर दिया है।
(A) 50%
(B) 62%
(C) 74%
(D) 100%
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(C) 74%
Q62. एक प्रभावी कोरिओलिस बल किस कारण होता है ?
(A) सौर प्रणाली
(B) पृथ्वी का घूर्णन
(C) पृथ्वी का आतंरिक भाग
(D) कोलोरेडो और खाड़ी धारा
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(B) पृथ्वी का घूर्णन
Q63. किस मुगल शासक के समय में सर टॉमस रो भारत आया था?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(C) जहाँगीर
Q64. जो बाइडेन ने पदभार ग्रहण किया है-
(A) अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में
(B) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में
(C) अमेरिका के 48वें राष्ट्रपति के रूप में
(D) अमेरिका के 49वें राष्ट्रपति के रूप में
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(A) अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में
Q65. अटल सुरंग, रोहतांग, हिमाचल प्रदेश की लंबाई कितनी है?
(A) 8.02 किमी०
(B) 9.02 किमी०
(C) 10.02 किमी०
(D) 11.02 किमी०
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(B) 9.02 किमी०
Q66. बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट को आमतौर पर जिसकी मदद से उपयोगी पदार्थ में बदला जा सकता है, वह है-
(A) बैक्टीरिया
(B) वायरस
(C) परमाणु प्रोटीन
(D) रेडियोधर्मी पदार्थ
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(A) बैक्टीरिया
Q67. जब दिन में पानी पर साबुन की फिल्म दिखाई देती है, तो यह सुंदर रंग दिखाती है। इस घटना का कारण है-
(A) प्रकाश का विवर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का ध्रुवीकरण
(D) प्रकाश का व्यतिकरण
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(D) प्रकाश का व्यतिकरण
Q68. कौन-सी घटना सबसे पहले हुई?
(A) भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव
(B) क्रिप्स मिशन का आगमन
(C) गवर्नर जनरल के पद पर लॉर्ड वेवेल का आगमन
(D) कैबिनेट मिशन का आगमन
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(B) क्रिप्स मिशन का आगमन
Q69. इनमें से कौन 15वें वित्त आयोग का सदस्य नहीं है?
(A) अशोक कुमार लाहिड़ी
(B) सुदीप्तो मुंडले
(C) रमेश चंद
(D) अजय नारायण झा
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(B) सुदीप्तो मुंडले
Q70. निम्नलिखित में से कौन-सी एक मीठे पानी की झील है?
(A) चिल्का
(B) सांभर
(C) वूलर
(D) लोकटक
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(C) वूलर