Q11. 2022 के भारत के 16वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में कितने सदस्य हैं?
(A) 250
(B) 798
(C) 788
(D) 545
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(C) 788
Q12. भंडारी समिति किससे सम्बन्धित है?
(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की पुनर्संरचना
(B) प्रत्यक्ष कराधान
(C) अप्रत्यक्ष कराधान
(D) कृषि ऋण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की पुनर्संरचना
Q13. बिहार में खादी के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं?
(A) मनोज बाजपेयी
(B) पवन सिंह
(C) राजेश तिवारी
(D) मनोज तिवारी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) मनोज तिवारी
Q14. निम्न में से किस रसायन के कारण, पटाखा फूटने से चमकदार लाल रंग दिखाई देता है ?
(A) मैग्नीशियम
(B) स्ट्रांशियम
(C) सोडियम
(D) सल्फर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) स्ट्रांशियम
Q15. गरजने वाली चालीसा, क्रुद्ध पचासा, चीखने वाली साठा पवनें पृथ्वी के किस गोलार्द्ध में चलती हैं?
(A) पश्चिमी गोलार्द्ध
(B) उत्तरी गोलार्द्ध
(C) दक्षिणी गोलार्द्ध
(D) पूर्वी गोलार्द्ध
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(C) दक्षिणी गोलार्द्ध
Q16. चुम्बकत्व का अनुचुम्बकीय (समचुम्बक) सिद्धान्त निम्न में से किसके द्वारा प्रदर्शित होता है ?
(A) प्लैटिनम
(B) निकेल
(C) पारा
(D) लोहा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(A) प्लैटिनम
Q17. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?
(A) झाँसी
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) ग्वालियार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) ग्वालियार
Q18. भारत का कौन-सा राज्य थोरियम उत्पादन में अग्रणी है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) बिहार
(D) झारखण्ड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) केरल
Q19. सर्वोच्च न्यायालय एक-
(A) सिविल न्यायालय है
(B) संघीय न्यायालय है
(C) मानव अधिकारों का संरक्षक है
(D) संविधान का अंतिम विवेचक है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q20. ‘जीवंत ग्राम कार्यक्रम’ के सम्बन्ध में सही कथन का चयन कीजिए:
(A) यह उत्तरी सीमा पर सीमावर्ती गाँवों के विकास के लिए है।
(B) यह बिहार में सड़क संपर्क के विकास के लिए है।
(C) यह भारत के महाराष्ट्र राज्य के लिए है।
(D) इसकी शुरुआत साल 2017 में हुई थी।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(A) यह उत्तरी सीमा पर सीमावर्ती गाँवों के विकास के लिए है।