BPSC GK

Q51. इनमें से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद् का हिस्सा नहीं है?
(A) नीति आयोग के सचिव
(B) योजना और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव
(C) नीति आयोग के उपाध्यक्ष
(D) भारत के वित्त आयोग के अध्यक्ष
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

Q52. बिहार के किस जिले में अभ्रक का भंडार है?
(A) रोहतास
(B) पटना
(C) गया
(D) सारण
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(C) गया

Q53. गाँधीजी को चंम्पारण आने का आमंत्रण किसने दिया था?
(A) राजकुमार शुक्ल
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) कृष्ण सहाय
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(A) राजकुमार शुक्ल

Q54. बिहार में मानव विकास उप-मिशन के अंतर्गत कितने विभाग शामिल हैं?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 10
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(B) 7

Q55. जब अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को निकाला, तो काबुल छोड़ने वाला अंतिम अमेरिकी सैनिक कौन था?
(A) जनरल फ्रैंक मैकेंजी
(B) डेविड ब्रूनस्ट्रॉम
(C) मेजर जनरल क्रिस डोनह्यू
(D) रॉस विल्सन
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(C) मेजर जनरल क्रिस डोनह्यू

Q56. पौधे का तना पौधे के सभी हिस्सों में भोजन वितरित करने में तथा में भी मदद करता है।
(A) भोजन के भंडारण
(B) पौधे को आकार देने
(C) श्वसन
(D) प्रकाश-संश्लेषण
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

Q57. एक नाभिक की द्रव्यमान संख्या-
(A) न्यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की संख्याओं का योग होती है।
(B) न्यूट्रॉनों और प्रोटॉनों का कुल द्रव्यमान होती है।
(C) हमेशा परमाणु भार से अधिक होती है।
(D) हमेशा अपनी परमाणु संख्या से कम होती है।
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(A) न्यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की संख्याओं का योग होती है।

Q58. दर्पण के सामने खड़े एक व्यक्ति को अपना प्रतिबिम्ब अपने से बड़ा लगता है। इसका तात्पर्य है कि दर्पण का प्रकार है-
(A) अवतल
(B) समतल
(C) उत्तल
(D) बेलनाकार के साथ बाहर की तरफ उभरे हुए
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(A) अवतल

Q59. गदर पार्टी की स्थापना कहाँ पर हुई थी?
(A) जर्मनी
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) इंग्लैंड
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

Q60. आर्थिक विकास का सबसे अच्छा सूचकांक किसके द्वारा प्रदान किया जा सकता है?
(A) मौजूदा कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(B) प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि
(C) बचत अनुपात में वृद्धि
(D) भुगतान शेष की स्थिति में सुधार
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(B) प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि

Pages ( 19 of 26 ): « Previous1 ... 1718 19 2021 ... 26Next »