BPSC GK

Q1. निम्नलिखित में से क्या संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में शामिल नहीं है?
(A) पुस्तकालय
(B) ईंधन और चारा
(C) ग्रामीण खेल
(D) तकनीकी प्रशिक्षण
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(C) ग्रामीण खेल

Q2. बिहार के किस कृषि जलवायु क्षेत्र में सबसे अधिक जिले हैं?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(B) उत्तर-पश्चिम

Q3. ब्रह्मयोनि हिल बिहार के किस जिले में स्थित है?
(A) गया
(B) रोहतास
(C) नालन्दा
(D) नवादा
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(A) गया

Q4. बिहार का पहला रामसर स्थल कौन-सा है?
(A) कैमूर रेंज
(B) खड़गपुर झील
(C) कांवर झील
(D) राजगीर हिल
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(C) कांवर झील

Q5. निम्नलिखित में से किस ग्रह का घनत्व सबसे कम है?
(A) पृथ्वी
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) शनि
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(D) शनि

Q6. महाद्वीपीय बहाव का सिद्धांत किसके द्वारा विकसित किया गया था?
(A) जे० जे०विल्सन
(B) ए०वेगेनर
(C) डु टोइट
(D) एच० हेस
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(B) ए०वेगेनर

Q7. शेरशाह का मकबरा कहाँ स्थित है?
(A) सासाराम
(B) मनेर
(C) सीतामढ़ी
(D) पावापुरी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(A) सासाराम

Q8. ई०स० 1855 में संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) सिद्धू और कान्हू
(B) बुद्धो भगत और तेजा भगत
(C) मुलु मानेक ओर जोधा मानेक
(D) मदारी पासी और शहदेव
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(A) सिद्धू और कान्हू

Q9. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के ई०सन् 1922 में आयोजित गया अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
(A) चित्तरंजन दास
(B) हकीम अजमल खाँ
(C) महात्मा गाँधी
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(A) चित्तरंजन दास

Q10. बिहार में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए किस प्रकार के बैंक स्थापित करने का प्रस्ताव है?
(A) कृषि विज्ञान बैंक
(B) कृषि यंत्र बैंक
(C) कृषि विकास बैंक
(D) कृषि उत्थान बैंक
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(B) कृषि यंत्र बैंक

Pages ( 14 of 26 ): « Previous1 ... 1213 14 1516 ... 26Next »