BPSC GK

Q111. लवणतायुक्त वातावरण-प्रेमी पौधों को क्या कहते हैं ?
(A) लवणमृदोद्भिद्
(B) मरूदोद्भिद्
(C) समोद्भिद्
(D) ग्लाइकोफाइट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) लवणमृदोद्भिद्

Q112. फरवरी, 1922 ई० में पुलिस चौकी में आग लगाने की घटना से सम्बन्धित ‘चौरी चौरा’ किस राज्य में है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) उत्तर प्रदेश

Q113. प्रथम बौद्ध महासभा कहाँ आयोजित हुई थी?
(A) कनगनहल्ली
(B) पाटलिपुत्र
(C) राजगृह
(D) अमरावती
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(C) राजगृह

Q114. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान ‘खुफिया रेडियो’ किसने प्रारम्भ किया ?
(A) एनी बेसेन्ट
(B) उषा मेहता
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) सुचेता कृपलानी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(B) उषा मेहता

Q115. प्रति व्यक्ति आय के अवरोही क्रम में बिहार राज्य के जिलों का सही क्रम चुनिए :
(A) अररिया > नवादा > पूर्वी चंपारण > शिवहर > किशनगंज
(B) नवादा > किशनगंज > पूर्वी चंपारण > अररिया > शिवहर
(C) शिवहर > अररिया > पूर्वी चंपारण > किशनगंज > नवादा
(D) पूर्वी चंपारण > शिवहर > अररिया > किशनगंज > नवादा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

(B) नवादा > किशनगंज > पूर्वी चंपारण > अररिया > शिवहर

Q116. अखबारी कागज उद्योग निम्न में से किस स्थान पर अवस्थित है?
(A) कानपुर
(B) सतना
(C) दुर्गापुर
(D) नेपानगर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(D) नेपानगर

Q117. बिहार में किसे 2022 में दादा साहब फाल्के भारतीय टेलीविजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) शत्रुध्न सिन्हा
(B) शरद सिन्हा
(C) दीप श्रेष्ठ
(D) मदन पांडे
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(C) दीप श्रेष्ठ

Q118. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
(A) अंगूर
(B) केला
(C) केसर
(D) आम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(C) केसर

Q119. एन०एस०एस०ओ० के 68वें दौर के आधार पर गरीबी अनुमानों के बारे में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) भारत की 33-35 प्रतिशत जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रही थी।
(B) ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गरीबी रेखा को ₹27.20 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन परिभाषित किया गया।
(C) शहरी क्षेत्रों के लिए गरीबी रेखा को ₹33.33 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन परिभाषित किया गया।
(D) भारत की 21.9 प्रतिशत जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रही थी।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) भारत की 33-35 प्रतिशत जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रही थी।

Q120. इनमें से किसने खलीफा की शक्ति का विरोध किया ?
(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) अलाउद्दीन खलजी
(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(C) अलाउद्दीन खलजी

Pages ( 12 of 26 ): « Previous1 ... 1011 12 1314 ... 26Next »