Q101. ‘बारदोली सत्याग्रह’ का सफल नेतृत्व किसने किया?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) जे.बी. कृपलानी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) वल्लभभाई पटेल
Q102. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है ?
(A) सोन
(B) घाघरा
(C) गंगा
(D) कोसी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) कोसी
Q103. सामुदायिक विकास का उद्देश्य क्या है?
(A) समरस जीवन
(B) आर्थिक विकास
(C) मानव पूँजी का निर्माण
(D) पर्यावरण संरक्षण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q104. राष्ट्रीय पेंशन योजना (एन०पी०एस०) से सम्बन्धित सही कथन चुनिए :
(A) एन०पी०एस० को सेबी (SEBI) द्वारा विनियमित किया जाता है।
(B) एन०पी०एस० को पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा विनियमित किया जाता है।
(C) एन०पी०एस० भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सेवानिवृत्ति लाभ योजना है, जो भारत के सभी नागरिकों को नियमित आय की सुविधा प्रदान करने के लिए है।
(D) एन०पी०एस० को इरडा (IRDA) द्वारा विनियमित किया जाता है।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q105. भारत में प्रथम जनगणना किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी ?
(A) 1921
(B) 1872
(C) 1901
(D) 1911
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) 1872
Q106. ‘सन्थाल विद्रोह’ के नेता कौन थे?
(A) शम्भूनाथ पाल एवं कोरा मलाया
(B) जारा भगत एवं बलराम भगत
(C) सिद्धू एवं कान्हू
(D) गौरक्षिणी भगत एवं केशवचन्द्र राय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(C) सिद्धू एवं कान्हू
Q107. बिहार के रितिक आनंद ने ब्राजील में आयोजित 24वें समर डेफ बैडमिन्टन ओलंपिक में भारत के लिए कौन-सा पदक जीता ?
(A) प्लैटिनम पदक
(B) स्वर्ण पदक
(C) रजत पदक
(D) कांस्य पदक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) स्वर्ण पदक
Q108. जंग लगे लोहे के वजन में, निम्न में से कौन-सा परिवर्तन होता है ?
(A) यह एकसमान रहता है
(B) यह लम्बे समय तक बढ़ता है
(C) यह पहले घटता है और फिर बढ़ता है
(D) यह पहले बढ़ता है और फिर घटता है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) यह पहले बढ़ता है और फिर घटता है
Q109. भारत में यदि ‘एक राज्य एक चुनाव’ लागू किया जाता है, तो भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संशोधन की आवश्यकता होगी ?
(A) अनुच्छेद-246
(B) अनुच्छेद-83
(C) अनुच्छेद-172
(D) अनुच्छेद-356
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q110. महात्मा गाँधी द्वारा 1940 में प्रारम्भ किए गए व्यक्तिगत सत्याग्रह के तीसरे सत्याग्रही कौन थे ?
(A) ब्रह्मदत्त
(B) विनोबा भाव
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) राजेन्द्र प्रसाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(A) ब्रह्मदत्त