बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षाओं की तैयारी में मदद के लिए BPSC GK MCQs in Hindi का एक संग्रह। इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान और समसामयिक मामलों सहित सामान्य ज्ञान विषयों को कवर करने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों तक पहुंच प्राप्त करें। हिंदी में इन व्यापक और अद्यतन बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को बढ़ावा दें।
Q1. वर्धन राजवंश की स्थापना किसने की?
(A) प्रभाकरवर्धन
(B) पुष्यभूति
(C) राजवर्धन
(D) आदित्यवर्धन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) पुष्यभूति
Q2. पृथ्वी की आन्तरिक परत नीफे के निर्माण में किन तत्त्वों की प्रचुरता है?
(A) निकेल और फेरम
(B) सिलिका और ऐलुमिनियम
(C) सिलिका और मैग्रीशियम
(D) बेसाल्ट और सीलिका
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(A) निकेल और फेरम
Q3. रोमन साम्राज्य से व्यापारिक सम्बन्ध किसने स्थापित की ?
(A) वाकाटक
(B) कुषाण
(C) चेर
(D) पश्चिमी शक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(C) चेर
Q4. पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य सरकार प्रत्येक पाँच वर्षों में क्या गठित करती है?
(A) सलाहकार समिति
(B) वित्त आयोग
(C) वित्त समिति
(D) सलाहकार आयोग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) वित्त आयोग
Q5. लोक सभा में सामान्यतः कितने सत्र होते हैं?
(A) 6
(B) 3
(C) 4
(D) 5
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) 3
Q6. सारगैसो सागर एक हिस्सा है-
(A) दक्षिणी अटलांटिक महासागर का
(B) हिन्द महासागर का
(C) आर्कटिका महासागर का
(D) उत्तरी अटलांटिक महासागर का
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) उत्तरी अटलांटिक महासागर का
Q7. बिहार में तुर्क सत्ता का वास्तविक संस्थापक कौन था?
(A) दरिया खाँ नूहानी
(B) मलिक हुसामुद्दीन
(C) इब्न बख्तियार खिलजी
(D) इब्राहिम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(C) इब्न बख्तियार खिलजी
Q8. भारत की जनगणना, 2011 के अनुसार, बिहार में महिला साक्षरता दर क्या है?
(A) 51.50%
(B) 61.80%
(C) 71.25%
(D) 50.50%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(A) 51.50%
Q9. गति को सर्वप्रथम किसने परिभाषित किया?
(A) टॉलमी
(B) गैलीलियो
(C) न्यूटन
(D) केप्लर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) गैलीलियो
Q10. सर्वप्रथम किस मुगल शासक ने ब्रिटिश के विरुद्ध संघर्ष किया था ?
(A) बहादुरशाह जफर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(C) औरंगजेब