Awards and Honours MCQs In Hindi

Q81. भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय थे –
(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(b) महात्मा गांधी
(c) पं. जवाहरलाल नेहरू
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन

Q82. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त हुआ था?
(a) डॉ. जाकिर हुसैन
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(c) डॉ. वी.वी. गिरि
(d) डॉ. एस. राधाकृष्णन

(d) डॉ. एस. राधाकृष्णन

Q83. ‘भारत रत्न’ पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम विदेशी नागरिक थे-
(a) नेल्सन मंडेला
(b) एंजेला मार्केट
(c) खान अब्दुल गफ्फार खान
(d) शेख मुजीबुर्रहमान

(c) खान अब्दुल गफ्फार खान

Q84. नोबेल पुरस्कार हर साल 10 दिसंबर को एक औपचारिक समारोह में दिया जाता है। यह वह दिन है जब अल्फ्रेड नोबेल-
(a) का जन्म हुआ था
(b) का निधन हो गया
(c) गन पाउडर की खोज की थी
(d) ने बारूद की खोज को अस्वीकार कर दिया था

(b) का निधन हो गया

Q85. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन हैं/थीं?
(a) नरगिस दत्त
(b) उमा देवी
(c) देविका रानी रोरिक
(d) सुलोचना

(c) देविका रानी रोरिक

Q86. निम्नलिखित में से किसे मरणोपरांत भारत रत्न नहीं मिला है?
(a) लालबहादुर शास्त्री
(b) के. कामराज
(c) डॉ. डी.के. कर्वे
(d) एम.जी. रामचन्द्रन

(c) डॉ. डी.के. कर्वे

Also Read:

Indian Art and Culture MCQs In Hindi

Books and Authors MCQs In Hindi

Important Dates MCQs In Hindi

Computer MCQs In Hindi

Pages ( 9 of 9 ): « Previous1 ... 78 9

Leave a Comment