Q11. ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
(A) जी. शंकर कुरूप
(B) महादेवी वर्मा
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) महाश्वेता देवी
(A) जी. शंकर कुरूप
Q12. निम्नलिखित में से कौन नोबेल पुरस्कार विजेता नहीं है?
(A) सर जगदीश चंद्र बोस
(B) स. चंद्रशेखर
(C) वी.एस. नायपॉल
(D) हरगोविंद खुराना
(A) सर जगदीश चंद्र बोस
Q13. ‘गोल्डन पुरस्कार’ किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) जनसंख्या नियंत्रण
(B) विज्ञान को लोकप्रिय बनाना
(C) ऊर्जा संरक्षण
(D) पर्यावरण संरक्षण
(B) विज्ञान को लोकप्रिय बनाना
Q14. शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार निम्नलिखित क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदान किया जाता है:
(A) सामाजिक कार्य
(B) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(C) पर्यावरण संरक्षण
(D) सामुदायिक नेतृत्व
(B) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
Q15. किस फिल्मी हस्ती ने ‘भारत रत्न पुरस्कार जीता?
(A) व. शांताराम
(B) राज कपूर
(C) सत्यजीत रे
(D) दादा साहेब फालके
(C) सत्यजीत रे
Q16. साहित्य में उत्कृष्टता के लिए ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ जीतने वाली पहली महिला कौन थीं?
(A) महाश्वेता देवी
(B) महादेवी वर्मा
(C) आशापूर्णा देवी
(D) अमृता प्रीतम
(C) आशापूर्णा देवी
Q17. ‘नेहरू अंतर्राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार’ जीतने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
(A) मार्टिन लूथर किंग
(B) मदर टेरेसा
(C) यू. थांट
(D) डॉ. जानस साल्क
(C) यू. थांट
Q18. ‘जूल्स रिमेट कप’ किससे संबंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) गोल्फ
(B) फुटबॉल
Q19. ‘पुलित्जर’ पुरस्कार उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है-
(A) फिल्में
(B) सामाजिक कार्य
(C) पत्रकारिता
(D) चिकित्सा
(C) पत्रकारिता
Q20. प्रो. अमर्त्य सेन को सम्मानित किया गया-
(A) यूनेस्को शांति पुरस्कार
(B) भारत रत्ना
(C) नोबेल पुरस्कार
(D) (A) और (C) दोनों
(D) (A) और (C) दोनों