Q81. निम्नलिखित में से कौन सी सभ्यता नील नदी के तट पर पनपी ?
(A) रोमन सभ्यता
(B) सिंधु घाटी की सभ्यता
(C) यूनानी सभ्यता
(D) मिस्र की सभ्यता
(D) मिस्र की सभ्यता
Q82. लेखन कला की उचित प्रणाली विकसित करने वाली सर्वप्रथम प्राचीन सभ्यता थी
(A) सिंधु
(B) मिस्र
(C) सुमेरिया
(D) चीन
(C) सुमेरिया
Q83. ‘आर्य’ शब्द इंगित करता है
(A) नृजाति समूह को
(B) यायावरी जन को
(C) भाषा समूह को
(D) श्रेष्ठ वंश को
(D) श्रेष्ठ वंश को
Q84. क्लासिकीय संस्कृत में ‘आर्य’ शब्द का अर्थ है
(A) ईश्वर में विश्वासी
(B) एक वंशानुगत जाति
(C) किसी विशेष धर्म में विश्वास रखने वाला
(D) एक उत्तम व्यक्ति
(D) एक उत्तम व्यक्ति
Q85. सबसे पुराना वेद कौन सा है?
(A) यजुर्वेद
(B) ऋग्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
(B) ऋग्वेद
Q86. ‘त्रयी’ नाम है
(A) तीन वेदों का
(B) धर्म, संघ व युद्ध का
(C) हिंदू धर्म के तीन देवताओं का
(D) तीन मौसमों का
(A) तीन वेदों का
Q87. निम्नलिखित चार वेदों में से किस एक में जादुई माया वर्णन है? और वशीकरण का
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) सामवेद
(C) अथर्ववेद
Q88. भारत के किस स्थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं?
(A) तक्षशिला
(B) अतरंजीखेड़ा
(C) कौशाम्बी
(D) हस्तिनापुर
(B) अतरंजीखेड़ा
Q89. वैदिक नदी अस्किनी की पहचान निम्नांकित नदियों में से किस एक के साथ की जाती है?
(A) ब्यास
(B) रावी
(C) चेनाब
(D) झेलम
(C) चेनाब
Q90. वह हड़प्पीय नगर, जिसका प्रतिनिधित्व लोथल का पुरातत्त्व-स्थल करता है, किस नदी पर स्थित था?
(A) नर्मदा
(B) माही
(C) भोगवा
(D) भीमा
(C) भोगवा