Q71. निम्न में से कौन-सा स्थल घग्गर और उसकी सहायक नदियों की घाटी में स्थित है?
(A) आलमगीरपुर
(B) लोथल
(C) मोहनजोदड़ो
(D) बनावली
(D) बनावली
Q72. धौलावीरा जिस राज्य में स्थित है, वह है
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) राजस्थान
(A) गुजरात
Q73. हड़प्पन संस्कृति के संदर्भ में शैलकृत स्थापत्य के प्रमाण कहाँ से मिले हैं?
(A) कालीबंगा
(B) धौलावीरा
(C) कोटडीजी
(D) आम्री
(B) धौलावीरा
Q74. एक उन्नत जल-प्रबंधन व्यवस्था का साक्ष्य प्राप्त हुआ है
(A) आलमगीरपुर से
(B) धौलावीरा से
(C) कालीबंगा से
(D) लोथल से
(B) धौलावीरा से
Q75. हड़प्पन स्थल सनौली के अभी हाल में उत्खननों से प्राप्त हुए हैं
(A) मानव शवाधान
(B) पशुओं के शवाधान
(C) आवासीय भवन
(D) रक्षा दीवार
(A) मानव शवाधान
Q76. वस्त्रों के लिए कपास की खेती का आरंभ सबसे पहले किया गया
(A) मिस्र में
(B) मेसोपोटामिया में
(C) मध्य अमेरिका में
(D) भारत में
(D) भारत में
Q77. निम्न स्थानों में से किस एक स्थान पर सिंधु- घाटी सभ्यता से संबद्ध विख्यात वृषभ-मुद्रा प्राप्त हुई थी?
(A) हड़प्पा
(B) चन्हूदड़ो
(C) लोथल
(D) मोहनजोदड़ो
(D) मोहनजोदड़ो
Q78. निम्नलिखित में से किस पशु का अंकन हड़प्पा संस्कृति की मुहरों पर नहीं मिलता है?
(A) बैल
(B) हाथी
(C) घोड़ा
(D) भेड़
(C) घोड़ा
Q79. किस पशु के अवशेष सिंधु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए हैं?
(A) शेर
(B) घोड़ा
(C) गाय
(D) हाथी
(B) घोड़ा
Q80. मृण-पट्टिका पर उत्कीर्ण सींगयुक्त देवता की कृति प्राप्त हुई है
(A) बनावली से
(B) कालीबंगा से
(C) लोथल से
(D) सुरकोटडा से
(B) कालीबंगा से