Q61. ऋग्वेद में निम्नांकित किन नदियों का उल्लेख अफगानिस्तान के साथ आर्यों के संबंध का सूचक है?
(A) अस्किनी
(B) परुष्णी
(C) कुभा, क्रमु
(D) विपाशा, सुतुद्रि
(C) कुभा, क्रमु
Q62. वैदिक नदी कुभा का स्थान कहाँ निर्धारित होना चाहिए?
(A) अफगानिस्तान में
(B) चीनी तुर्किस्तान में
(C) कश्मीर में
(D) पंजाब में
(A) अफगानिस्तान में
Q63. निम्नलिखित पशुओं में से किस एक का हड़प्पा संस्कृति में पाई मुहरों और टेराकोटा कलाकृतियों में निरूपण (Representation) नहीं हुआ था?
(A) गाय
(B) हाथी
(C) गैंडा
(D) बाघ
(A) गाय
Q64. रंगपुर जहाँ हड़प्पा की समकालीन सभ्यता थी, है
(A) पंजाब में
(B) पूर्वी उत्तर प्रदेश में
(C) सौराष्ट्र में
(D) राजस्थान में
(C) सौराष्ट्र में
Q65. सिंधु सभ्यता का कौन सा स्थान भारत में स्थित है?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C) लोथल
Q66. भारत का सबसे बड़ा हड़प्पन पुरास्थल है
(A) आलमगीरपुर
(B) कालीबंगा
(C) लोथल
(D) राखीगढ़ी
(D) राखीगढ़ी
Q67. सिंधु घाटी के लोग विश्वास करते थे
(A) आत्मा और ब्रह्म में
(B) कर्मकांड में
(C) यज्ञ प्रणाली में
(D) मातृ शक्ति में
(D) मातृ शक्ति में
Q68. निम्नलिखित में से किसका संकलन ऋग्वेद पर आधारित है?
(A) यजुर्वेद
(B) सामवेद
(C) अथर्ववेद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) सामवेद
Q69. सिंधु घाटी के लोग पूजा करते थे?
(A) पशुपति की
(B) इंद्र और वरुण की
(C) ब्रह्मा की
(D) विष्णु की
(A) पशुपति की
Q70. मोहनजोदड़ो एवं हड़प्पा की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे
(A) लॉर्ड मैकाले
(B) सर जॉन मार्शल
(C) क्लाइव
(D) कर्नल टाड
(B) सर जॉन मार्शल