Q51. सर्वाधिक ऋग्वैदिक सूक्त समर्पित हैं
(A) अग्नि को
(B) इंद्र को
(C) रुद्र को
(D) विष्णु को
(B) इंद्र को
Q52. वैदिकयुगीन सभा
(A) गांवों के व्यावसायिक लोगों की संस्था थी
(B) राज-दरबार होता था
(C) मंत्रि-परिषद थी
(D) राज्य के समस्त लोगों की एक राष्ट्रीय सभा थी
(C) मंत्रि-परिषद थी
Q53. किस वेद में सभा और समिति को प्रजापति की दो पुत्रियाँ कहा गया है?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
(D) अथर्ववेद
Q54. ‘आयुर्वेद’ अर्थात ‘जीवन का विज्ञान’ का उल्लेख सर्वप्रथम मिलता है
(A) आरण्यक में
(B) सामवेद में
(C) यजुर्वेद में
(D) अथर्ववेद में
(D) अथर्ववेद में
Q55. ऋग्वेद में सर्वाधिक संख्या में मंत्र संबंधित हैं
(A) अग्नि से
(B) वरुण से
(C) विष्णु से
(D) यम से
(A) अग्नि से
Q56. निम्नलिखित में से किसे ऋग्वेद में युद्ध-देवता समझा जाता है?
(A) अग्नि
(B) इंद्र
(C) सूर्य
(D) वरुण
(B) इंद्र
Q57. हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्स्रोत है
(A) शिलालेख
(B) पकी मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख
(C) पुरातात्विक खुदाई
(D) उपरोक्त सभी
(C) पुरातात्विक खुदाई
Q58. भारत में चांदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं
(A) हड़प्पा संस्कृति में
(B) पश्चिमी भारत की ताम्रपाषाण संस्कृति में
(C) वैदिक संहिताओं में
(D) चांदी के आहत सिक्कों में
(D) चांदी के आहत सिक्कों में
(A) हड़प्पा संस्कृति में
Q59. हड़प्पा में मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था?
(A) लाल
(B) नीला-हरा
(C) पांडु
(D) नीला
(A) लाल
Q60. मूर्ति पूजा का आरंभ कब से माना जाता है?
(A) पूर्व आर्य
(B) उत्तर वैदिक काल
(C) मौर्य काल
(D) कुषाण काल
(A) पूर्व आर्य