Q41. गैरिक मृद्भांड पात्र (ओ०सी०पी०) का नामकरण हुआ था
(A) हस्तिनापुर में
(B) अहिच्छत्र में
(C) नोंह में
(D) लाल किला में
(A) हस्तिनापुर में
Q42. ताम्राश्म काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों को घर के फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे?
(A) उत्तर से दक्षिण की ओर
(B) पूर्व से पश्चिम की ओर
(C) दक्षिण से उत्तर की ओर
(D) पश्चिम से पूर्व की ओर
(B) पूर्व से पश्चिम की ओर
Q43. निम्नलिखित में से किस स्थान पर मानव के साथ कुत्ते को दफनाए जाने का साक्ष्य मिला है?
(A) बुर्जहोम
(B) कोलडिहवा
(C) चोपानी-मांडो
(D) मांडो
(A) बुर्जहोम
Q44. हड़प्पा निम्नलिखित में से किस सभ्यता से संबद्ध है?
(A) सुमेरियन सभ्यता
(B) सिंधु घाटी सभ्यता
(C) वैदिक सभ्यता
(D) मेसोपोटामिया सभ्यता
(B) सिंधु घाटी सभ्यता
Q45. सिंधु सभ्यता संबंधित है
(A) प्रागैतिहासिक युग से
(B) आद्य-ऐतिहासिक युग से
(C) ऐतिहासिक युग से
(D) उत्तर-ऐतिहासिक युग से
(B) आद्य-ऐतिहासिक युग से
Q46. सिंधु घाटी की सभ्यता गैर-आर्य थी, क्योंकि
(A) वह नगरीय सभ्यता थी
(B) उसकी अपनी लिपि थी
(C) उसकी खेतिहर अर्थव्यवस्था थी
(D) उसका विस्तार नर्मदा घाटी तक था
(A) वह नगरीय सभ्यता थी
Q47. सिंधु घाटी सभ्यता को आर्यों से पूर्व की रखे जाने का महत्त्वपूर्ण कारक है
(A) लिपि
(B) नगर नियोजन
(C) तांबा
(D) मृद्भांड
(D) मृद्भांड
Q48. निम्नलिखित में से पूर्व वैदिक आर्यों का सर्वाधिक लोकप्रिय देवता कौन था?
(A) वरुण
(B) विष्णु
(C) रुद्र
(D) इंद्र
(D) इंद्र
Q49. गायत्री मंत्र किस पुस्तक में मिलता है?
(A) उपनिषद
(B) भगवद्गीता
(C) ऋग्वेद
(D) यजुर्वेद
(C) ऋग्वेद
Q50. सिंधु घाटी संस्कृति वैदिक सभ्यता से भिन्न थी, क्योंकि
(A) इसके पास विकसित शहरी जीवन की सुविधाएँ थीं
(B) इसके पास चित्रलेखीय लिपि थी
(C) इसके पास लोहे और रक्षा शस्त्रों के ज्ञान का अभाव था
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी