प्राचीन इतिहास MCQ – Ancient History Quiz in Hindi

Q31. उपनिषद काल के राजा अश्वपति शासक थे
(A) काशी के
(B) केकय के
(C) पांचाल के
(D) विदेह के

(B) केकय के

Q32. आरंभिक वैदिक नदी है साहित्य में सर्वाधिक वर्णित
(A) सिंधु
(B) शुतुद्री
(C) सरस्वती
(D) गंगा

(A) सिंधु

Q33. वृहत्पाषाण स्मारकों की पहचान की गई है
(A) संन्यासी गुफाओं के रूप में
(B) मृतक को दफनाने के स्थान के रूप में
(C) मंदिर के रूप में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(B) मृतक को दफनाने के स्थान के रूप में

Q34. राख का टीला निम्नलिखित किस नवपाषाणिक स्थल से संबंधित है?
(A) बुदिहाल
(B) संगनकल्लू
(C) कोलडिहवा
(D) ब्रह्मगिरी

(B) संगनकल्लू

Q35. सिंधु सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल से घरों में कुओं के अवशेष मिले हैं?
(A) हड़प्पा
(B) कालीबंगा
(C) लोथल
(D) मोहनजोदड़ो

(D) मोहनजोदड़ो

Q36. सर्वप्रथम मानव ने निम्न धातु का उपयोग। किया
(A) सोना
(B) चांदी
(C) तांबा
(D) लोहा

(C) तांबा

Q37. हड़प्पाकालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है?
(A) तांबा
(B) स्वर्ण
(C) चांदी
(D) लोहा

(D) लोहा

Q38. उत्खनित प्रमाणों के अनुसार पशुपालन का। प्रारंभ हुआ था
(A) निचले पूर्व पाषाण काल में
(B) मध्य पूर्व पाषाण काल में
(C) ऊपरी पूर्व पाषाण काल में
(D) मध्य पाषाण काल में

(D) मध्य पाषाण काल में

Q39. मध्यपाषाणिक प्रसंग में पशुपालन के प्रमाण जहाँ । मिले, वह स्थान है
(A) लंघनाज
(B) बीरभानपुर
(C) आदमगढ़
(D) चोपनी मांडो

(C) आदमगढ़

Q40. निम्नलिखित में से किस स्थल से हड्डी के उपकरण प्राप्त हुए है?
(A) चोपनी मांडो से
(B) काकोरिया से
(C) महदहा से
(D) सराय नाहर राय से

(D) सराय नाहर राय से

Pages ( 4 of 12 ): « Previous123 4 56 ... 12Next »

Leave a Comment