Q21. निम्नलिखित में से किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है?
(A) पुरापाषाण युग
(B) नवपाषाण युग
(C) ताम्रपाषाण युग
(D) लौह युग
(C) ताम्रपाषाण युग
Q22. निम्न में से किस एक पुरास्थल से पाषाण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(A) आम्री
(B) मेहरगढ़
(C) कोटदीजी
(D) कालीबंगा
(B) मेहरगढ़
Q23. ऋग्वेद में…….ऋचाएं हैं।
(A) 1028
(B) 1017
(C) 1128
(D) 1020
(A) 1028
Q24. ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णतः ‘सोम’ को समर्पित है?
(A) सातवां मंडल
(B) आठवां मंडल
(C) नौवां मंडल
(D) दसवां मंडल
(C) नौवां मंडल
Q25. ‘यज्ञ’ संबंधी विधि-विधानों का पता चलता है
(A) ऋग्वेद से
(B) सामवेद से
(C) ब्राह्मण ग्रंथों से
(D) यजुर्वेद से
(D) यजुर्वेद से
Q26. नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था?
(A) के०डी०बाजपेयी ने
(B) वी०एस० वाकंकड़ ने
(C) एच०डी० सांकलिया ने
(D) मार्टिमर व्हीलर ने
(C) एच०डी० सांकलिया ने
Q27. उपनिषद पुस्तकें हैं
(A) धर्म पर
(B) योग पर
(C) विधि पर
(D) दर्शन पर
(D) दर्शन पर
Q28. निम्नलिखित में से किस एक वैदिक साहित्य में मोक्ष की चर्चा मिलती है
(A) ऋग्वेद
(B) परवर्ती संहिताएं
(C) ब्राह्मण
(D) उपनिषद
(D) उपनिषद
Q29. अध्यात्म ज्ञान के विषय में नचिकेता और यम का संवाद किस उपनिषद में प्राप्त होता है?
(A) वृहदारण्यक उपनिषद में
(B) छांदोग्य उपनिषद में
(C) कठोपनिषद में
(D) केन उपनिषद में
(C) कठोपनिषद में
Q30. नवदाटोली किस राज्य में अवस्थित है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश