प्राचीन इतिहास MCQ – Ancient History Quiz in Hindi

Q11. खजुराहो मंदिर वास्तुकला के निर्माण में निम्नलिखित ने सहायता की?
(a) चंदेल
(b) गुर्जर-प्रतिहार
(c) चहमान
(d) परमार

(a) चंदेल

Q12. दक्षिण भारत का प्रसिद्ध ‘तक्कलम युद्ध’ किसके बीच हुआ था –
(a) चोल और उत्तरी चालुक्य
(b) चोल और राष्ट्रकूट
(c) चोल और होयसल
(d) चोल और पांड्य

(b) चोल और राष्ट्रकूट

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा नाटक कालिदास द्वारा नहीं लिखा गया था?
(a) मालविहग्निमित्रम्
(b) अभिज्ञानशाकुंतलम
(c) कुमारसंभवम्
(d) जानकीहरण

(d) जानकीहरण

Q14. निम्नलिखित में से कौन त्रिपक्षीय संघर्ष का हिस्सा नहीं था?
(a) प्रतिहार
(b) पाला
(c) राष्ट्रकूट
(d) चोल

(d) चोल

Q15. भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहाँ मिलता है?
(A) नीलगिरी पहाड़ियाँ
(B) शिवालिक पहाड़ियाँ
(C) नल्लमाला पहाड़ियाँ
(D) नर्मदा घाटी

(D) नर्मदा घाटी

Q16. गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी?
(A) वशिष्ठ
(B) विश्वामित्र
(C) इंद्र
(D) परीक्षित

(B) विश्वामित्र

Q17. पुराणों की संख्या हैं
(A) 16
(B) 18
(C) 19
(D) 21

(B) 18

Q18. ‘श्रीम‌द्भागवद्‌गीता’ मौलिक रूप में किस भाषा में लिखी गई थी?
(A) संस्कृत
(B) उर्दू
(C) पाली
(D) हिंदी

(A) संस्कृत

Q19. किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रूप से उद्धत हुई थी?
(A) ऋग्वैदिक काल में
(B) उत्तर वैदिक काल में
(C) उत्तर-गुप्त काल में
(D) धर्मशास्त्र के समय में

(D) धर्मशास्त्र के समय में

Q20. उस स्थल का नाम बताइए, जहाँ से प्राचीनतम स्थायी जीवन के प्रमाण मिले हैं?
(A) धौलावीरा
(B) किले गुल मोहम्मद
(C) कालीबंगा
(D) मेहरगढ़

(D) मेहरगढ़

Pages ( 2 of 12 ): « Previous1 2 34 ... 12Next »

Leave a Comment