प्राचीन इतिहास MCQ – Ancient History Quiz in Hindi

Q101. ‘गोत्र’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम हुआ था
(A) अथर्ववेद में
(B) ऋग्वेद में
(C) सामवेद में
(D) यजुर्वेद में

(B) ऋग्वेद में

Q102. पूर्व-वैदिक आर्यों का धर्म प्रमुखतः था
(A) भक्ति
(B) मूर्ति पूजा और यज्ञ
(C) प्रकृति पूजा और यज्ञ
(D) प्रकृति पूजा और भक्ति

(C) प्रकृति पूजा और यज्ञ

Q103. ऋग्वेद काल में जनता निम्न में से मुख्यतया किसमें विश्वास करती थी?
(A) मूर्ति पूजा
(B) एकेश्वरवाद
(C) देवी पूजा
(D) बलि एवं कर्मकांड

(D) बलि एवं कर्मकांड

Q104. ऋग्वैदिक काल में निष्क किस अंग का आभूषण था?
(A) कान का
(B) गला का
(C) बाहु का
(D) कलाई का

(B) गला का

Q105. प्राचीन भारत में ‘निशाका’ से जाने जाते थे
(A) स्वर्ण आभूषण
(B) गायें
(C) तांबे के सिक्के
(D) चांदी के सिक्के

(A) स्वर्ण आभूषण

Q106. प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) कावेरी
(D) परुष्णी

(D) परुष्णी

Q107. निम्न में से किस नदी को ऋग्वेद में ‘मातेतमा’ ‘देवीतमा’ एवं ‘नदीतमा’ संबोधित किया गया है?
(A) सिंधु
(B) सरस्वती
(C) वितस्ता
(D) यमुना

(B) सरस्वती

Q108. उस जनजाति का नाम बतलाइए, जो ऋग्वैदिक आर्यों के पंचजन से संबंधित नहीं है
(A) यदु
(B) पुरु
(C) तुर्वस
(D) किकट

(D) किकट

Q109. प्राचीन काल में आर्यों के जीविकोपार्जन का । मुख्य साधन था
(A) कृषि
(B) शिकार
(C) शिल्पकर्म
(D) व्यापार

(B) शिकार

Q110. ऋग्वेद में उल्लिखित ‘यव’ शब्द किस कृषि उत्पाद हेतु प्रयुक्त किया गया है?
(A) जौ
(B) चना
(C) चावल
(D) गेहूँ

(A) जौ

Pages ( 11 of 12 ): « Previous1 ... 910 11 12Next »

Leave a Comment