Q91. हड़प्पा सभ्यता स्थल-लोथल, स्थित है
(A) गुजरात में
(B) पंजाब में
(C) राजस्थान में
(D) सिंध में
(A) गुजरात में
Q92. सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था
(A) हड़प्पा
(B) कालीबंगा
(C) लोथल
(D) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
Q93. खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी
(A) नवपाषाण काल में
(B) मध्यपाषाण काल में
(C) पुरापाषाण काल में
(D) प्रोटोऐतिहासिक काल में
(A) नवपाषाण काल में
Q94. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) जौ
(D) बाजरा
(C) जौ
Q95. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं
(A) कोलडिहवा से
(B) लहुरादेव से
(C) मेहरगढ़ से
(D) टोकवा से
(B) लहुरादेव से
Q96. निम्नलिखित में कौन सी वह ब्रह्मवाहिनी थी। जिसने कुछ वेद मंत्रों की रचना की थी?
(A) लोपामुद्रा
(B) गार्गी
(C) लीलावती
(D) सावित्री
(D) सावित्री
(A) लोपामुद्रा
Q97. ऋग्वैदिक काल में ‘निष्क’ शब्द का प्रयोग एक आभूषण के लिए होता था, किंतु परवर्ती काल में उसका प्रयोग किस अर्थ में हुआ?
(A) शस्त्र
(B) कृषि औजार
(C) लिपि
(D) सिक्का
(D) सिक्का
Q98. निम्नलिखित अभिलेखों में से कौन सा ईरान से भारत में आर्यों के आने की सूचना देता है?
(A) मान सेहरा
(B) शहबाजगढ़ी
(C) बोगजकोई
(D) जूनागढ़
(C) बोगजकोई
Q99. जिस ग्रंथ में ‘पुरुष वह है मेध’ का उल्लेख हुआ है,
(A) कृष्ण यजुर्वेद
(B) शुक्ल यजुर्वेद
(C) शतपथ ब्राह्मण
(D) पंचविश ब्राह्मण
(C) शतपथ ब्राह्मण
Q100. उत्तर वैदिक काल में निम्नलिखित में से किनको आर्य संस्कृति का धुर समझा जाता था?
(A) अंग, मगध
(B)’ कोसल, विदेह
(C) कुरु, पंचाल
(D) मत्स्य, शूरसेन
(A) अंग, मगध