हिंदी में प्राचीन भारतीय इतिहास पर बहुविकल्पीय प्रश्नों के व्यापक संग्रह का अन्वेषण करें। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों और इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए बिल्कुल सही। Ancient History Quiz in Hindi के जरीये अपने ज्ञान का परीक्षण करें और भारत की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के बारे में अपनी समझ बढ़ाएँ।
Q1. मनुष्य द्वारा प्रयोग किया जाने वाला प्रथम अनाज था –
(a) गेहूं
(b) चावल
(c) जौ
(d) बाजरा
(c) जौ
Q2. लेखन की उचित प्रणाली विकसित करने वाली सबसे प्राचीन सभ्यता है –
(a) सिंधु
(b) मिस्र
(c) सुमेरिया
(d) चीन
(c) सुमेरिया
Q3. 14वीं शताब्दी ई.पू. वैदिक देवताओं का उल्लेख करने वाला शिलालेख पाया गया है –
(a) एकबटाना
(b) बोगाज़-कोई
(c) बेबीलोन
(d) बिसोटुन
(b) बोगाज़-कोई
Q4. निम्नलिखित में से अशोकाराम विहार कहाँ स्थित था?
(a) वैशाली
(b) पाटलिपुत्र
(c) कौशांबी
(d) श्रावस्ती
(b) पाटलिपुत्र
Q5. ‘सामधिक मरण’ (गहन ध्यान की अवस्था में मृत्यु) किस दर्शन से संबंधित है?
(a) बौद्ध दर्शन
(b) जैन दर्शन
(c) योग दर्शन
(d) लोकायत दर्शन
(b) जैन दर्शन
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा ‘प्रस्थानत्रयी’ में शामिल नहीं है?
(a) भागवत
(b) भगवद्गीता
(c) ब्रह्मसूत्र
(d) उपनिषद
(a) भागवत
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा बौद्ध ग्रंथ छठी शताब्दी ईसा पूर्व के 16 महाजनपदों के बारे में बताता है?
(a) दीघा निकाय
(b) त्रिपिटक
(c) दीपवंश
(d) अंगुत्तर निकाय
(d) अंगुत्तर निकाय
Q8. मगध का कौन सा राजा सिकंदर का समकालीन था?
(a) महापद्मनंद
(b) धनानंद
(c) सुकल्पा
(d) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) धनानंद
Q9. ब्राह्मी लिपि सबसे पहले किसने पढ़ी थी?
(a) ए कनिंघम
(b) ए.एस. दानी
(c) ब्यूलर
(d) जेम्स प्रिंसेप
(d) जेम्स प्रिंसेप
Q10. इनमें से किस इंडो-ग्रीक शासक ने सीसे के सिक्के जारी किए?
(a) स्ट्रैटो II
(b) स्ट्रैटो I
(c) डेमोट्रायस
(d) मेनेंडर
(b) स्ट्रैटो I