भौतिकी बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) छात्रों को विषय की मूलभूत और जटिल अवधारणाओं को समझने में मदद करते हैं। ये प्रश्न विभिन्न विषयों जैसे यांत्रिकी, ऊष्मा, प्रकाश, विद्युत और चुंबकत्व को कवर करते हैं। परीक्षा की तैयारी और आत्म-मूल्यांकन के लिए ये अत्यंत उपयोगी उपकरण हैं।

Lucent Physics MCQ in Hindi
Q1. कार्य का मात्रक है-
(A) जूल
(B) न्यूटन
(C) वाट
(D) डाइन
(A) जूल
Q2. लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं ?
(A) गैल्वेनाइजेशन
(B) इलेक्ट्रोप्लेटिंग
(C) आयनन
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) गैल्वेनाइजेशन
Q3. वैद्युत् अपघटन सम्बन्धी नियम किसने प्रतिपादित किये हैं ?
(A) ओम
(B) फैराडे
(C) एडीसन
(D) वोल्टा
(B) फैराडे
Q4. विद्युत् फ्यूज में इस्तेमाल किये जाने वाले मिश्रधातु में-
(A) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
(B) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए
(C) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
(D) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए
(C) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
Q5. आम तौर पर सुरक्षा फ्यूज लगाने के लिए प्रयोग होने वाली तार किस पदार्थ की बनी होती है ?
(A) टिन
(B) सीसा
(C) निकिल
(D) टिन और सीसे का एक मिश्र धातु
(D) टिन और सीसे का एक मिश्र धातु
Q6. प्रकाश वर्ष इकाई है-
(A) दूरी की
(B) समय की
(C) प्रकाश तीव्रता की
(D) द्रव्यमान की
(A) दूरी की
Q7. ऐम्पियर मात्रक है-
(A) प्रकाश तीव्रता का
(B) विद्युत् आवेश का
(C) विद्युत् धारा का
(D) चुम्बकीय क्षेत्र का
(C) विद्युत् धारा का
Q8. निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है-
(A) अधि वर्ष
(B) चन्द्र माह
(C) प्रकाश वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) प्रकाश वर्ष
Q9. पारसेक (Parsec) इकाई है-
(A) दूरी की
(B) समय की
(C) प्रकाश की चमक की
(D) चुम्बकीय बल की
(A) दूरी की
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(A) डेसिबल ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(B) अश्व शक्ति शक्ति की इकाई
(C) समुद्री मील दूरी की इकाई
(D) सेल्सियस – ऊष्मा की इकाई
(D) सेल्सियस – ऊष्मा की इकाई