25-26 March 2025 Current affairs in hindi

25-26 March 2025 Current affairs in hindi दुनिया भर की राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज और ट्रेंडिंग विषयों पर जानकारी प्राप्त करें।

प्रश्न1. कनाडा में PM का चुनाव कब किया जाऐगा?
(A) 20 अप्रैल
(B) 21 अप्रैल
(C) 28 अप्रैल
(D) 18 अप्रैल

(C) 28 अप्रैल

प्रश्न2. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने वेनेजुएला से तेल खरीदने वालों पर कितने प्रतिशत टैरिफ लगाने कि बात कही?
(A) 15%
(B) 25%
(C) 20%
(D) 35%

(B) 25%

प्रश्न3. साउथ अफ्रीका के किस शहर में वेस्ट कोस्ट एयर शो के दौरान प्लेन क्रैश होने से पायलट की मौत हो गई?
(A) सलदान्हा शहर
(B) जोहान्सबर्ग
(C) केप टाउन
(D) प्रिटोरिया

(A) सलदान्हा शहर

प्रश्न4. तुर्किये में इस्तांबुल के मेयर और विपक्षी नेता इकरम इमामुलू की गिरफ्तारी के बाद किस राष्ट्रपति के खिलाफ सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन जारी है?
(A) अहमत नेकदेट सेजर
(B) मोहम्मद बिन राशिद
(C) एर्दोगन
(D) अब्‍दुल्‍लाह ग्‍युल

(C) एर्दोगन

प्रश्न5. अमेरिका की द्वितीय महिला उषा वेंस के किस दौरे को लेकर विवाद पैदा हो गया?
(A) ग्रीनलैंड
(B) कनाडा
(C) भारत
(D) अलास्का

(A) ग्रीनलैंड

प्रश्न6. UN में भारत के किस राजदूत ने कहा कि पाकिस्तान को PoK खाली करना ही होगा?
(A) रुचिरा कंबोज
(B) पावर्थानेनी हरीश
(C) मनप्रीत वोहरा
(D) मुक्‍ता तोमर

(B) पावर्थानेनी हरीश

प्रश्न7. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का गोल्ड कार्ड वीजा प्रोग्राम आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने से पहले ही दिन में कितने गोल्ड कार्ड बेच दिए हैं?
(A) 3000
(B) 1000
(C) 2000
(D) 7000

(B) 1000

प्रश्न8. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को पहली बार कितने लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया?
(A) 1 लाख करोड़
(B) 2 लाख करोड़
(C) 3 लाख करोड़
(D) 4 लाख करोड़

(A) 1 लाख करोड़

प्रश्न9. भारत सरकार ने सांसदों के वेतन में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी किया है?
(A) 22%
(B) 24%
(C) 26%
(D) 28%

(B) 24%

प्रश्न10. केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में नया फाइनेंस सेक्रेटरी किसे नियुक्त किया है?
(A) राजीव महर्षि
(B) आर.पी.वटल
(C) सुमित बोस
(D) अजय सेठ

(D) अजय सेठ

प्रश्न11. ईएसआई स्कीम (ESI Scheme) के तहत जनवरी में कुल कितने लाख नए कर्मचारी जोड़े गए?
(A) 11.19 लाख
(B) 18.19 लाख
(C) 14.19 लाख
(D) 28.19 लाख

(B) 18.19 लाख

प्रश्न12. केंद्र सरकार ने ऑनलाइन विज्ञापनों पर लगाए गए कितने प्रतिशत इक्विलाइजेशन शुल्क (Equalisation Levy) या डिजिटल टैक्स को अप्रैल से समाप्त करने का प्रस्ताव दिया है?
(A) 3%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 6%

(D) 6%

यह भी पढ़ें:

23 March 2025 Current affairs in hindi

21-22 March 2025 Current affairs in hindi

Leave a Comment