23 March 2025 Current affairs in hindi दुनिया भर की राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज और ट्रेंडिंग विषयों पर जानकारी प्राप्त करें।
प्रश्न1. आईपीएल का कौन सा सीजन 2025 में खेला जा रहा है?
(A) 16वां सीजन
(B) 15वां सीजन
(C) 20वां सीजन
(D) 18वां सीजन
(D) 18वां सीजन
प्रश्न2. चीन ने लद्दाख से सटे सीमावर्ती इलाके में कितने नए जिलों की स्थापना का ऐलान किया है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
(B) दो
प्रश्न3. भारतीय पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने शुक्रवार को कितने संस्थाओं पर कुल 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है?
(A) 30 संस्थाओं
(B) 10 संस्थाओं
(C) 18 संस्थाओं
(D) 20 संस्थाओं
(B) 10 संस्थाओं
प्रश्न4. बिहार दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 20 मार्च
(B) 24 मार्च
(C) 22 मार्च
(D) 27 मार्च
(C) 22 मार्च
प्रश्न5. 2025 में बिहार दिवस का थीम किया है?
(A) हरियाली
(B) युवा शक्ति
(C) उन्नत बिहार
(D) भाषा
(C) उन्नत बिहार
प्रश्न6. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक के सेटलमेंट के तहत धनश्री वर्मा को युजवेंद्र चहल से कितना करोड़ रुपये की एलिमनी (गुजारा भत्ता) मिली है?
(A) 8.75 करोड़
(B) 4.75 करोड़
(C) 7.75 करोड़
(D) 14.75 करोड़
(B) 4.75 करोड़
प्रश्न7. भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को ISS पर 9 महीने से ज्यादा वक्त बिताने के एवज में नासा बतौर ओवरटाइम रोजाना के कितने डॉलर दे रहा था?
(A) 5 डॉलर
(B) 1000 डॉलर
(C) 100 डॉलर
(D) 50 डॉलर
(A) 5 डॉलर
प्रश्न8. इजराइल के इतिहास में पहली बार खुफिया चीफ को बर्खास्त किया गया उनका नाम किया है?
(A) सर्गेई शोइगु
(B) शेन वेन्किंग
(C) तपन कुमार डेका
(D) रोनन बार
(D) रोनन बार
प्रश्न9. 2025 हैप्पीनेस इंडेक्स में पाकिस्तान और नेपाल से भी ज्यादा दुखी किस देश के लोग हैं?
(A) जापान
(B) चीन
(C) भारत
(D) दुबई
(C) भारत
प्रश्न10. परिसीमन को लेकर किस राज्य में बैठक हुई?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) तेलंगाना
(D) पंजाब
(B) तमिलनाडु
यह भी पढ़ें:
21-22 March 2025 Current affairs in hindi