20 March 2025 Current affairs in hindi

20 March 2025 Current affairs in hindi दुनिया भर की राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज और ट्रेंडिंग विषयों पर जानकारी प्राप्त करें।

प्रश्न 1. विश्व खुशहाली रिपोर्ट में भारत का कौन सा स्‍थान है?
(A) 120वां स्‍थान
(B) 126वां स्‍थान
(C) 128वां स्‍थान
(D) 118वां स्‍थान

(D) 118वां स्‍थान

•2025 के अनुसार भारत की रैंकिंग 118वां स्‍थान है।

प्रश्न 2. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 के अनुसार कौन सा देश दुनिया का सबसे खुशहाल देश है?
(A) डेनमार्क
(B) फिनलैंड
(C) आइसलैंड
(D) नॉर्वे

(B) फिनलैंड

दुनिया के 10 सबसे खुशहाल देश 1.फिनलैंड 2.डेनमार्क 3.आइसलैंड 4.स्वीडन 5.नीदरलैंड 6.कोस्टा रिका 7.नॉर्वे 8.इस्राइल 9.लक्ज़मबर्ग 10.मेक्सिको

प्रश्न 3. खुशहाली रिपोर्ट कौन जारी करता है?
(A) हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट
(B) विश्व बैंक
(C) वेलबीइंग रिसर्च सेंटर
(D) विश्व डेवलपमेंट अथॉरिटी

(C) वेलबीइंग रिसर्च सेंटर

•वेलबीइंग रिसर्च सेंटर, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से प्रकाशित वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 है।

प्रश्न4. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में कितने देश को सामिल किया गया है?
(A) 147
(B) 293
(C) 189
(D) 100

(A) 147

प्रश्न 5. अंतरिक्ष में कितने दिनों से फंसी थी सुनीता विलियम्स और सहयोगी बुच विल्मोर?
(A) 9 महीने 19
(B) 9 महीने 14
(C) 9 महीने 17
(D) 9 महीने 10

(B) 9 महीने 14

प्रश्न 6. इसबार सुनीता विलियम्‍स ने ‍कितने घंटे स्‍पेसवॉक का रिकॉर्ड बनाया है?
(A) 90 घंटे
(B) 62 घंटे
(C) 72 घंटे
(D) 54 घंटे

(B) 62 घंटे

प्रश्न 7. अभि किस देश ने अपनी राजधानी में आपातकाल की घोषणा की है?
(A) कनाडा
(B) पेरू
(C) नाइजीरिया
(D) बेलारूस

(B) पेरू

•पेरू के राष्ट्रपति दीना बोलुआर्ट ने सोमवार को राजधानी में आपातकाल की घोषणा की •एक लोकप्रिय गायक की हत्या के बाद बढ़ते आक्रोश और हिंसा के कारण यह कदम उठाया गया। •सरकार ने एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि आपातकाल की स्थिति 30 दिनों तक रहेगी

प्रश्न 8. विश्व बैं ने पाकिस्‍तान की माइक्रोफाइनेंस परियोजना के लिए कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी है?
(A) 143 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(B) 123 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(C) 102 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(D) 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर

(C) 102 मिलियन अमेरिकी डॉलर

प्रश्न 9. वर्तमान में किस देश ने बुलफाइटिंग पर प्रतिबंध लगाया है?
(A) दुबई
(B) कनाडा
(C) मेक्सिको सिटी
(D) रूस

(C) मेक्सिको सिटी

प्रश्न 10. भारत और किस देश ने 2025 तक आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते (एआईटीआईजीए) की समीक्षा में तेजी लाने के लिए कदम उठाने पर सहमति जताई है।
(A) मालदीव
(B) श्रीलंका
(C) रूस
(D) मलयेशिया

(D) मलयेशिया

Read Also:

19 March 2025 Current affairs in hindi

Leave a Comment