19 March 2025 Current affairs in hindi

वैश्विक और राष्ट्रीय समसामयिक मामलों 19 March 2025 Current affairs in hindi पर नवीनतम समाचार से अपडेट रहें। राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज और दुनिया भर के ट्रेंडिंग विषयों पर जानकारी प्राप्त करें।

Q1. कनाडा ने अभी किस देश के साथ अरबों डॉलर में नई रडार प्रणाली खरीद ने का फैसला किया, और आर्कटिक क्षेत्र में सैन्‍य अभियानों को बढ़ावा देगा?
(A) चीन
(B) रूस
(C) ऑस्‍ट्रेलिया
(D) भारत

(C) ऑस्‍ट्रेलिया

•प्रधानमंत्री कार्नी ने बताया कि 6 अरब कनाडाई डॉलर लगभग 4.2 अरब अमेरिकी डॉलर की यह रडार प्रणाली कनाडा और अमेरिका की सीमा से लेकर आर्कटिक क्षेत्र तक प्रारंभिक चेतावनी रडार कवरेज प्रदान करेगी। यह रडार “ओवर-द-होराइजन रडार” के नाम से जानी जाएगी।

Q2. अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन से सुनीता विलियम्‍स और बुच धरती पर कहां उतरेंगे?
(A) लॉस एंजिल्स के तट पर
(B) चिली के तट पर
(C) मोरक्को के तट पर
(D) फ्लोरिडा के तट पर

(D) फ्लोरिडा के तट पर

Q3. भारत के रक्षा मंत्री ने नीदरलैंड के रक्षा मंत्री रुबेन बर्केलमेंस से कहां मुलाकात की?
(A) दुबई
(B) नीदरलैंड
(C) नई दिल्‍ली
(D) सिंगापुर

(C) नई दिल्‍ली

Q4. रायसीना डायलॉग के 10वें सम्‍मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(A) मुंबई
(B) बेंगलुरु
(C) उत्तर प्रदेश
(D) नई दिल्‍ली

(D) नई दिल्‍ली

Q5. केंद्र सरकार और किसानों की सातवी वार्ता 19 मार्च को कहां किया जा रहा है?
(A) अमृतसर
(B) गुरुग्राम
(C) नई दिल्‍ली
(D) चंडीगढ़

(D) चंडीगढ़

Q6. IPL के इतिहास में सबसे तेज गति से गेंदें फेंकने का रिकॉड किस खिलाडी के नाम है?
(A) एनरिक नॉर्खिया
(B) उमरान मलिक
(C) लॉकी फर्ग्‍यूसन
(D) शॉन टेट

(D) शॉन टेट

Q7. 2024 IPL के इतिहास में सबसे तेज गति से गेंदें फेंकने का रिकॉड किस खिलाडी के नाम है?
(A) मयंक यादव
(B) एनरिक नॉर्खिया
(C) उमरान मलिक
(D) लॉकी फर्ग्‍यूसन

(A) मयंक यादव

Q8. IPL 2025 में कितनी टीमें हैं?
(A) 9 टीम
(B) 11 टीम
(C) 12 टीम
(D) 10 टीम

(D) 10 टीम

•IPL 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. •IPL 2025 का पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. •IPL 2025 सीजन में 10 टीम होगा. •IPL 2025 सीजन में 10 टीम के बीच 65 दिनों तक मुकाबले खेले जाएंगे। •IPL 2025 सीजन में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे.

Q9. तेलंगाना की सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए करीब कितने लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है?
(A) 6.05 लाख करोड़
(B) 3.05 लाख करोड़
(C) 5.05 लाख करोड़
(D) 4.05 लाख करोड़

(B) 3.05 लाख करोड़

•वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल 3,04,965 करोड़ रुपये के व्यय का प्रस्ताव •राजस्व व्यय और पूंजीगत व्यय को क्रमशः 2,26,982 करोड़ रुपये और 36,504 करोड़ रुपये के रूप में आवंटित किया गया है.

Q10. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने साइबर सिक्योरिटी फर्म विज (Wiz Inc.) को कितने अरब डॉलर में खरीद लिया है?
(A) 39 अरब डॉलर
(B) 35 अरब डॉलर
(C) 32 अरब डॉलर
(D) 37 अरब डॉलर

(C) 32 अरब डॉलर

•गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने मंगलवार, 18 मार्च को ऐलान किया. •न्यूयॉर्क की एक बड़ी साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप विज (Wiz Inc.) को 32 अरब डॉलर [2.7 लाख करोड़ रुपये] में खरीदने का फैसला लिया है. •गूगल के 26 साल के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी कैश डील है. •कंपनी अपने Google Cloud बिजनेस को और मजबूत करना चाहता है. •फिलहाल इस सेक्टर में अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट का दबदबा है.

Read Also:

15-16 March 2025 Daily Current Affairs in Hindi

14 March 2025 Current Affairs in Hindi

Leave a Comment