15-16 March 2025 Daily Current Affairs in Hindi

15-16 March 2025 Daily Current Affairs in Hindi में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम की जानकारी पाएं। यह आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।

प्रश्न 1. 2025 में WPL का फाइनल कहाँ होगा?
(A) गुजरात
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) बेंगलुरु

(C) मुंबई

•मुंबई में ब्रेबोर्न स्टेडियम

प्रश्न 2. WPL 2025 का चैंपियन कौन है?
(A) यूपी वारियर्स
(B) दिल्ली कैपिटल्स
(C) मुंबई इंडियंस
(D) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

(C) मुंबई इंडियंस

•WPL 2025 मुंबई इंडियंस चैंपियन है।

प्रश्न 3. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर ने सेमीकंडक्टर लेबोरेट्री, चंडीगढ़ के साथ मिलकर कितने बिट माइक्रोप्रोसेसर विकसित करने में सफलता हासिल की है?
(A) 8 बिट
(B) 32 बिट
(C) 16 बिट
(D) 48 बिट

(B) 32 बिट

•ये माइक्रोप्रोसेसर विक्रम 3201 और कल्पना 3201 हैं, जिनका इस्तेमाल अंतरिक्ष एप्लीकेशन में किया जाएगा।

प्रश्न 4. ABSU का पूरा नाम क्या है?
(A) आंध्र बिहार साउथ यूनियन
(B) इलाहाबाद बोर्ड छात्र संघ
(C) ऑल बोडो छात्र संघ
(D) आयुष्मान भारत छात्र संघ

(C) ऑल बोडो छात्र संघ

प्रश्न 5. ABSU की स्थापना कब हुई?
(A) 15 फरवरी 1967
(B) 26 जनवरी 1950
(C) 15 अगस्त 1994
(D) 14 दिसंबर 2014

(A) 15 फरवरी 1967

•केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज असम के कोकराझार के डोटमा में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन के चौथे और अंतिम दिन एक सार्वजनिक सभा में भाग लेंगे।

प्रश्न 6. सुनीता विलियम्‍स पृथ्‍वी पर कब आएगी?
(A) 29 मार्च
(B) 19 मई
(C) 19 मार्च
(D) 19 अप्रैल

(C) 19 मार्च

•एस्‍ट्रोनॉट सुनीता विलियम्‍स 19 मार्च को अंतरिक्ष से पृथ्‍वी पर आएगी।

प्रश्न 7. तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री कौन हैं?
(A) पिनाराई विजयन
(B) रेवन्‍थ रेड्डी
(C) सिद्दारमैया
(D) मुथुवेल करुणानिधि स्‍टालिन

(B) रेवन्‍थ रेड्डी

प्रश्न 8. किस राज्‍य कि सरकार ने विधानसभा में बजट के दौरान 4% ठेकेदारी मुस्लिम समुदाय को देने की घोषणा की है?
(A) कर्नाटक
(B) बिहार
(C) आंध्र प्रदेश
(D) गोवा

(A) कर्नाटक

प्रश्न 9. जलवायु परिवर्तन में भारत का स्‍थान कौन सा है?
(A) 9वें स्‍थान
(B) 8वें स्थान
(C) 7वें स्थान
(D) 10वें स्‍थान

(D) 10वें स्‍थान

•जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2025 की रिपोर्ट के अनुसार दसवें स्‍थान पर भारत है।

प्रश्न 10. मुंबई ने कितनी बार WPL जीता है?
(A) 4 बार
(B) 2 बार
(C) 1 बार
(D) 3 बार

(B) 2 बार

•तीन सत्रों में महिला प्रीमियर लीग मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को आठ रन से हराकर WPL का अपना दूसरा खिताब जीता!

Read Also:

14 March 2025 Current Affairs in Hindi

Hindi Daily Current Affairs Quiz: 13 March 2025

Leave a Comment