14 March 2025 Current Affairs in Hindi में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम की जानकारी पाएं। यह MCQ आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।
Q1. तमिलनाडु के वित्त मंत्री कौन हैं जिन्हेंने शुक्रवार को विधानसभा में अपना बजट 2025-26 पेश किया।
(A) एम.के.स्टालिन
(B) सम्राट चौधरी
(C) थंगम थेनारासु
(D) प्रमोद सावंत
(C) थंगम थेनारासु
Q2. अभी अमेरिका के किस हवाई अड्डे पर विमान में आग लगने से 10 लोग घायल हुए?
(A) ऑरलैंडो हवाई अड्डा
(B) डेनवर हवाई अड्डा
(C) लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(D) शिकागो ओ’हैर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(B) डेनवर हवाई अड्डा
Q3. जापान को कौन से प्रधानमंत्री को 15 सांसदों को उपहार बांटने पर कानून तोड़ने का आरोप लगाया गया है?
(A) अबे शिंजो
(B) सुगा योशीहिदे
(C) शिगेरु इशिबा
(D) किशिदा फूमिओ
(C) शिगेरु इशिबा
•शिगेरु इशिबा के सहयोगी ने प्रधानमंत्री के साथ निजी रात्रिभोज से पहले 15 सांसदों के कार्यालयों में 100,000 येन ($670) मूल्य के उपहार प्रमाण पत्र वितरित किए।Q4. अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी के लिए कौन से यान को सामिल किया गया है?
(A) स्पेसएक्स क्रू-5
(B) स्पेसएक्स क्रू-8
(C) स्पेसएक्स क्रू-10
(D) स्पेसएक्स क्रू-12
(C) स्पेसएक्स क्रू-10
Q5. जियोहेल्थ जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार, जलवायु परिवर्तन और वैश्विक आबादी की उम्र बढ़ने के कारण भविष्य में कौन सी बीमारियों में वृद्धि हो सकती है?
(A) हृदय संबंधी बीमारियों
(B) श्वसन संबंधी बीमारियों
(C) फेफड़ों संबंधी बीमारियों
(D) रक्त संबंधी बीमारियों
(A) हृदय संबंधी बीमारियों
•ओजोन के बढ़ते स्तर से हृदय रोगों की संभावना बढ़ती है। इससे युवाओं में हृदयाघात (हार्ट अटैक) का खतरा बढ़ रहा है।Q6. यमुना के 23 साइट्स पर वाटर क्वालिटी टेस्ट में ऑक्सीजन की मात्रा कितना पाया गया?
(A) 0
(B) 10
(C) 20
(D) 40
(A) 0
•33 में से 23 जगहों पर पानी में ऑक्सीजन की मात्रा न के बराबर पाई गई। •वाटर रिसोर्स पर बनाई गई पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ने दी है।Q7. भारत सरकार की खेलो इंडिया पहल के तहत खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 (KIWG 2025) के पांचवें सीजन का अंत हो चुका है. यह खेल कहां खेला गया?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) अरुणाचल प्रदेश
(A) जम्मू-कश्मीर
•जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में 9-12 मार्च तक चलाQ8. खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 में किस राज्य ने सबसे ज्यादा मेडल जीते?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
•सेना ने सबसे ज्यादा मेडल जीते. दूसरे नंबर पर हिमाचल प्रदेश तो तीसरे नंबर पर लद्दाख रहा.Q9. तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने बजट पेश करते हुए बताया कि 1,000 रुपये की मासिक सहायता देने वाली कलैगनार मगलिर उरीमाई थित्तम योजना के लिए ………… करोड़ रुपये आवंटित किए गए?
(A) 23,807 करोड़ रुपये
(B) 13,807 करोड़ रुपये
(C) 17,807 करोड़ रुपये
(D) 10,807 करोड़ रुपये
(B) 13,807 करोड़ रुपये
Q10. तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने बजट पेश करते हुए बताया कि राज्य में किराया-मुक्त बस सेवाओं का उपयोग करने वाली महिलाओं की संख्या 40 प्रतिशत से बढ़कर …………. प्रतिशत हो गई?
(A) 75 प्रतिशत
(B) 70 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 65 प्रतिशत
(D) 65 प्रतिशत
Read Also: