Hindi Daily Current Affairs Quiz: 13 March 2025

Hindi Daily Current Affairs Quiz: 13 March 2025 में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम की जानकारी पाएं। यह Quiz आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।

Q1. कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी वहां के केवें प्रधानमंत्री होंगे?
(A) 14वें प्रधानमंत्री
(B) 28वें प्रधानमंत्री
(C) 24वें प्रधानमंत्री
(D) 20वें प्रधानमंत्री

(C) 24वें प्रधानमंत्री

Q2. 2027 का वर्ल्‍ड कप किस देश में होगा?
(A) बांग्‍लादेश
(B) भारत
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) इंग्‍लैंड

(C) दक्षिण अफ्रीका

•2027 का वर्ल्‍ड कप दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्‍बाब्‍वे की मेजबानी में खेला जाएगा।

Q3. सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर स्पेस स्टेशन पर कब पहुंचे थे।
(A) 5 जून 2025
(B) 5 जनवरी 2025
(C) 5 जून 2023
(D) 5 जून 2024

(D) 5 जून 2024

Q4. अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति कौन हैं?
(A) डैन कीले
(B) जेडी वेंस
(C) कमला हैरिस
(D) डोनाल्‍ड ट्रम्‍प

(B) जेडी वेंस

Q5. भारतीय वायुसेना ने 100 किलोमीटर एयर-टू-एयर मारक क्षमता के तेजस MK1 प्रोटोटाइप से अस्‍त्र मिसाइल का कहां से सफल परीक्षण किया?
(A) कुडनकुलम तमिलनाडु
(B) नागायालंका आंध्र प्रदेश
(C) चांदीपुर ओडिशा
(D) पोखरण राजस्थान

(C) चांदीपुर ओडिशा

Q6. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में भारत सरकार ने महिलाओं की स्थिति पर आयोग के केवें सत्र में भाग लिया?
(A) 89 वें सत्र
(B) 69 वें सत्र
(C) 79 वें सत्र
(D) 59 वें सत्र

(B) 69 वें सत्र

•10 मार्च को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में शुरू हुआ और 21 मार्च तक चलेगा।

Q7. किस देश के वैज्ञानिकों ने लेजर-इमेजिंग टेक्‍नोलॉजी का सैटेलाइट बनाया है?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) चीन

(D) चीन

•चीनी वैज्ञानिकों ने एक नया सैटेलाइट विकसित किया है, जो लेजर-इमेजिंग तकनीक से 100 किमी दूर मौजूद किसी इंसान के चेहरे की पहचान कर सकता है. यह तकनीक मौजूदा स्पाई कैमरों और टेलीस्कोप की तुलना में 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली बताई जा रही है.

Q8. COP30 जलवायु सम्‍मेलन का आयोजन कहां किया जाऐगा?
(A) अमेरिका
(B) ब्राजील
(C) भारत
(D) रूस

(B) ब्राजील

•ब्राज़ील के शहर बेलें में COP30 जलवायु सम्मेलन का आयोजन होगा।

Q9. केंद्र सरकार ने एसेट मॉनेटाइजेशन के तहत सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल की संपत्ति बेचकर 2019 से अब तक कितने करोड़ रुपये कमाए हैं?
(A) 12984 करोड़ रुपये
(B) 72984 करोड़ रुपये
(C) 52984 करोड़ रुपये
(D) 32984 करोड़ रुपये

(A) 12984 करोड़ रुपये

•यह कमाई दोनों कंपनियों की जमीन, भवन, टावर और फाइबर के मुद्रीकरण से हुई है. केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पेम्मासनी चंद्रशेखर द्वारा लोकसभा में पेश आंकड़ों के अनुसार, बीएसएनएल ने भूमि और भवनों के मुद्रीकरण से सरकार ने जनवरी 2025 तक 2,387.82 करोड़ रुपये और एमटीएनएल ने 2,134.61 करोड़ रुपये कमाए हैं.

Q10. कौन सा देश 2031 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा?
(A) पाकिस्‍तान
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) भारत
(D) इंग्‍लैंड

(C) भारत

•2031 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी भारत और बांग्‍लादेश के द्वारा किया जाएगा।

Read Also:

12 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi

10 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi

Leave a Comment