1 March 2025 Current Affairs in Hindi

1 March 2025 Current Affairs in Hindi में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम और समाचारों की जानकारी पाएं। यह क्विज़ आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।

Q1. भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों ने केवल पांच महीनों (अक्‍टूबर 2024 –फरवरी 2025) में कितने लाख करोड़ रुपए निकाल लिए?
(A) 1.11 लाख करोड़
(B) 2.11 लाख करोड़
(C) 3.11 लाख करोड़
(D) 4.11 लाख करोड़

(C) 3.11 लाख करोड़

•निवेशकों को चीनी कंपनियों के शेयर भारतीय कंपनियों के शेयरों की तुलना में ज्‍यादा सस्‍ते दिख रहे हैं।

Q2. राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के अनुमान के अनुसार भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था धीमी हो गई है। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की विकास दर कितने आंकी गई है जो 4 साल का निचला स्‍तर है।
(A) 5.4 प्रतिशत
(B) 6.4 प्रतिशत
(C) 7.2 प्रतिशत
(D) 7.8 प्रतिशत

(B) 6.4 प्रतिशत

•पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में GDP ग्रोथ रेट 8.2 प्रतिशत थी। •वित्त वष्र 2024-25 पहली तिमाही में 6.7 प्रतिशत थी और दूसरी तिमाही में गिरकर 5.4 प्रतिशत पर आ गई।

Q3. डोनाल्‍ड ट्रम्‍प की ट्रेड पॉलिसीज के अनुसार कनाडा और मेक्सिको पर कितने प्रतिशत टैरिफ 4 मार्च से लागू होन जा रहा है?
(A) 35 प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 15 प्रतिशत

(C) 25 प्रतिशत

Q4. SEBI चीफ माधबी बुच की जगह कौन लेंगे
(A) अनिल चौहान
(B) तुहिन कांत पांडे
(C) मनोज पांडे
(D) आर हरि कुमार

(B) तुहिन कांत पांडे

•28 फरवरी को माधबी बुच रिटायर हो रहीं है। •तुहिन कांत पांडे ओडिशा कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं।

Q5. 28 तारीख तक चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कितने टीम पहुंच पाई है।
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 5

(A) 3

•अब तक भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम है।

Q6. टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि मई में ………. को बंद कर देगी और अपनी कुछ सेवाओं को माइक्रोसॉफ्ट टीम्‍स पर स्‍थानांतरित कर देगी।
(A) Drive
(B) eBay
(C) Skype
(D) Google One

(C) Skype

•यह वीडियो कॉलिंग सेवा थी माइक्रोसॉफ्ट ने इसे 2011 में 8.5 बिलियन डॉलर में खरीदा था •स्‍काइप लोगों के ऑनलाइन बातचीत में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी। •2003 में स्‍काइप की स्‍थापना हुई थी एस्‍टोनिया के तेलिन में इंजीनियरों के एक समूह ने बनाया था •स्‍काइप लैंडलाइन के बजाय इंटरनेट से कॉल करने की शुरुआत की थी •2005 में eBay ने स्‍काइप को खरीद लिया था और इसमें वीडियो कॉल की सुविधा शामिल की •और 2011 में माइक्रोसॉफ्ट ने खरीदा

Q7. किस राज्‍य में शुक्रवार को भारत-चीन(तिब्‍बत) सीमा क्षेत्र में भारी हिमस्‍खलन हुआ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) जम्मू एंड कश्मीर
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश

(C) उत्तराखंड

•उत्तराखंड के माणा कैंप के पास भारी हिमस्‍खलन हुआ इस दौरान निर्माण कार्य में लगे 55 मजदूर बर्फ में दब गए। शाम पांच बजे तक 33 मजदूरों को सेना और आईटीबीपी के जवानों ने सुरक्षित निकाल लिया •22 मजदूरों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है।

Q8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से गुजरात के कितने दिन के दौरे पर जाऐंगे?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1

(B) 3

•जूनागढ़ जिले के राष्‍ट्रीय वन्‍यजीव बोर्ड (एनबीडब्‍ल्‍यूएल) की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे।

Q9. हाल ही में 560 से अधिक कंपनियों में काम करने वाली 24,000 महिलाओं पर एक सर्वेक्षण में पाया ……….. कामकाजी माताओं को मैअरनिटी लीव के बाद करियर में रुकावटों का सामना करना पड़ा।
(A) 67 प्रतिशत
(B) 55 प्रतिशत
(C) 60 प्रतिशत
(D) 75 प्रतिशत

(D) 75 प्रतिशत

•जबकि 40% महिलाओं के वेतन में कटौती देखी गई। •सर्वे के अनुसार कामकाजी माताओं का करियर एक से दो साल तक पीछे चला जाता है। •नई भूमिकाएं और चुनौतियां मिलने की संभावना घट जाती है।

Q10. राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 15 मार्च
(B) 1 मार्च
(C) 28 फरवरी
(D) 1 दिसम्‍बर

(C) 28 फरवरी

•28 फरवरी को सीवी रमन(चंद्रशेखर वेंकट रमन) ने रमन इफेक्‍ट या रमन प्रभाव की खोज की थी। •उन्‍हें इसी खोज के लिए नोबेल पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया गया था। •सीवी रमन की इसी खोज को राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस समर्पित है।

Read Also:

Current Affairs Daily Hindi Quiz 28 February 2025

Leave a Comment