प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए RRB NTPC Gk Gs Question in Hindi जीके विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी बढ़ाएं।

RRB NTPC Gk Gs Question in Hindi – महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान सवाल और उत्तर, रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए हिंदी में।
Q1. एचआईवी (HIV) का इलाज नहीं होने पर …………. हो सकता है।
(A) हेपेटाइटिस
(B) प्लेग
(C) एड्स
(D) कैंसर
(C) एड्स
Q2. LPG का पूर्ण रूप क्या है?
(A) लिक्विडेड पेट्रोल गैस
(B) लिक्विड पेट्रोलियम गैस
(C) लिक्विड पेट्रोल गैस
(D) लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
(D) लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
Q3. प्रकाश वर्ष ………. की इकाई है।
(A) प्रकाश की तीव्रता
(B) द्रव्यमान
(C) समय
(D) दूरी
(D) दूरी
Q4. पेनिसिलियम एक ………… है।
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) जीवाणु
(D) विषाणु
(B) कवक
Q5. प्रदूषित हवा में निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण हे बुखार (Hey fever) होता है?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) विशिष्ट कणमय पदार्थ
(C) परागकण
(D) ओजोन
(C) परागकण
Q6. आधुनिक कंप्यूटरों का जनक किसे माना जाता है?
(A) एलन ट्यूरिंग
(B) जेम्स गोसलिंग
(C) गोर्डन ई० मूरे
(D) चार्ल्स बैबेज
(A) एलन ट्यूरिंग
Q7. भारत में प्रथम परमाणु बम का परीक्षण किस वर्ष किया गया था?
(A) 1976
(B) 1974
(C) 1973
(D) 1999
(B) 1974
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का एक नवीकरणीय स्त्रोत है?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) संश्लेषण गैस
(C) पेट्रोलियम
(D) कोयला
(B) संश्लेषण गैस
Q9. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई थी?
(A) 9 अगस्त 1996
(B) 8 अगस्त 1994
(C) 11 अगस्त 1995
(D) 15 अगस्त 1995
(D) 15 अगस्त 1995
Q10. इफेड्रा पौधे को किसके अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है?
(A) टेरिडोफाइटा
(B) आवृतबीजी
(C) ब्रायोफाइटा
(D) अनावृतबीजी
(D) अनावृतबीजी
Q11. निम्नलिखित में से कौन-से विटामिन में यीस्ट (yeast) प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
(A) विटामिन B
(B) विटामिन K
(C) विटामिन A
(D) विटामिन C
(A) विटामिन B
Q12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थीं?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) एनी बेसेंट
(C) सरोजिनी नायडू
(D) विजय लक्ष्मी पंडित
(C
Q13. यंग बंगाल आंदोलन किसने शुरू किया था?
(A) कृष्ण मोहन बनर्जी
(B) हेनरी विवियन डिरोजियो
(C) राम गोपाल घोष
(D) मधुसूदन दत्त
(B) हेनरी विवियन डिरोजियो
Q14. जीन पियरे हैरिसन (Jean Pierre Herrison) द्वारा लिखी गई निम्न में से कौन-सी पुस्तक कल्पना चावला के जीवन पर आधारित है?
(A) द एज ऑफ टाइप
(B) द ल्यूमिनरीज
(C) द सेंस ऑफ इन एंडिंग
(D) स्लीपिंग ऑन जुपिटर
(A) द एज ऑफ टाइप
Q15. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों का उल्लेख भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग में किया गया है?
(A) भाग 3
(B) भाग 6
(C) भाग 4
(D) भाग 5
(C) भाग 4
Q16. विश्व रेड क्रॉस दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 15 जून
(B) 8 मई
(C) 8 जुलाई
(D) 18 मई
(B) 8 मई
Q17. भारत में, महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा ……………….. को उनके पद से नहीं हटाया जा सकता है।
(A) मुख्य चुनाव आयुक्त
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री
(D) प्रधानमंत्री
Q18. निम्नलिखित में से कौन-सा सतत् विकास 2030 के लिए यूएन (UN) का एजेंडा नहीं है?
(A) गरीबी कहीं भी किसी भी रूप में हो, उसे समाप्त करना
(B) 2030 तक खाद्य सुरक्षा प्राप्त करना
(C) विश्व की कुल जनसंख्या में 1 3 तक कमी करना
(D) राष्ट्र के भीतर और राष्ट्रों के मध्य असमानता को कम करना
(C) विश्व की कुल जनसंख्या में 1 3 तक कमी करना
Q19. पूना समझौते (Poona Pact) पर किस किस ने हस्ताक्षर किये थे?
(A) एम०के० गाँधी और लॉर्ड इरविन
(B) एम०के० गाँधी और एस०सी० बोस
(C) एम०के० गाँधी और बी०आर० अंबेडकर
(D) एम०के० गाँधी और एम०ए० जिन्ना
(C) एम०के० गाँधी और बी०आर० अंबेडकर
Q20. दिफू दर्रा (Diphu pass) कहाँ स्थित है?
(A) हिमालय की पीर पंजाल श्रेणी
(B) अरुणाचल हिमालय
(C) दार्जिलिंग और सिक्किम हिमालय
(D) कश्मीर या उत्तर पश्चिमी हिमालय
(B) अरुणाचल हिमालय
Q21. विश्व के सबसे अधिक प्राकृतिक गैस भंडार किस देश में हैं?
(A) रूस
(B) ईरान
(C) यूएई (UAE)
(D) इराक
(A) रूस
Q22. वैश्विक खुशहाली रिपोर्ट पहली बार किस वर्ष प्रकाशित की गई थी?
(A) 2012
(B) 2010
(C) 2017
(D) 2015
(A) 2012
Q23. जिला और सत्र न्यायाधीश ………….. के सीधे नियंत्रण के अधीन कार्य करते हैं।
(A) राज्य के कानून मंत्री
(B) राज्य के उच्च न्यायालय
(C) राज्य के राज्यपाल
(D) जिलाधिकारी
(B) राज्य के उच्च न्यायालय
Q24. दिलवाड़ा मंदिर ………… में स्थित है।
(A) औरंगाबाद
(B) भुवनेश्वर
(C) खजुराहो
(D) माउंट आबू
(D) माउंट आबू
Q25. चारमीनार निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
(A) हैदराबाद
(B) कानपुर
(C) नई दिल्ली
(D) बेंगलुरू
(A) हैदराबाद
Q26. मानसून-पूर्व वर्षा, जो केरल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में एक सामान्य घटना है, को स्थानीय तौर पर ………. के नाम से जाना जाता है।
(A) मंजरी वर्षा
(B) शीत वर्षा
(C) आम्र वर्षा
(D) काल बैसाखी
(C) आम्र वर्षा
Q27. दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाली भारतीय पुलिस सेवा की पहली महिला अधिकारी का नाम क्या है?
(A) किरण बेदी
(B) अपर्णा कुमार
(C) रायसीना डायलॉग
(D) कविता देसाई
(B) अपर्णा कुमार
Q28. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी है?
(A) हिंदुस्तान पेट्रोलियम
(B) भारत पेट्रोलियम
(C) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(D) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड
(C) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
Q29. निम्नलिखित में से कौन-सा एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज है?
(A) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(B) टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज
(C) शंघाई स्टॉक एक्सचेंज
(D) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
(D) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
Q30. भारत की संसद में पहला लोकपाल विधेयक कब पेश किया गया था?
(A) 1975
(B) 1968
(C) 1972
(D) 1965
(B) 1968
Q31. छठी शताब्दी ईसा पूर्व के प्रारंभ में भगवान महावीर का जन्म निम्नलिखित में से किस स्थल पर हुआ?
(A) मगध
(B) पाटलिपुत्र
(C) वैशाली
(D) सारनाथ
(C) वैशाली
Q32. घरों के बाहर फर्श को सजाने के लिए कला की निम्न में से किस शैली का उपयोग किया जाता है?
(A) मेहंदी
(B) वारली
(C) मधुबनी
(D) कोलम
(D) कोलम
Q33. भारत में खिलाफत आंदोलन के बारे में क्या सही है?
(A) यह भारत में मुगल शाही परिवार को पुनः बहाल करने के लिए एक आंदोलन था
(B) यह तुर्की के सुल्तान के समर्थन में एक आंदोलन था
(C) यह जलियांवाला बाग के नरसंहार के खिलाफ एक आंदोलन था
(D) यह पाकिस्तान की मांग का एक आंदोलन था
(B) यह तुर्की के सुल्तान के समर्थन में एक आंदोलन था
Q34. भारत का कौन-सा शहर डेट्रॉइट ऑफ एशिया “Detroit of Asia” और ऑटोमोबाइल कैपिटल “Automobile Capital” के नाम से लोकप्रिय है?
(A) कोयंबटूर
(B) चेन्नई
(C) हैदराबाद
(D) जयपुर
(B) चेन्नई
Q35. नमक पर ब्रिटिश एकाधिकार का विरोध करने के लिए गाँधीजी ने किस वर्ष में समुद्र तक दांडी मार्च शुरू किया था?
(A) 1929
(B) 1930
(C) 1928
(D) 1927
(B) 1930
Q36. जालियाँवाला बाग नरसंहार …………. को हुआ था।
(A) 20 दिसम्बर 1919
(B) 25 मई 1919
(C) 15 अगस्त 1919
(D) 13 अप्रैल 1919
(D) 13 अप्रैल 1919
Q37. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती है?
(A) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय
(B) नीति आयोग
(C) वित्त मंत्रालय
(D) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
(D) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
Q38. एमपीईजी (MPEG) का पूर्ण रूप क्या है?
(A) माइक्रो पिक्चर्स एक्सपर्ट ग्रुप
(B) मूविंग पिक्चर एक्सपर्ट्स ग्रुप
(C) मोशन पिक्चर्स एक्सपर्ट ग्रुप
(D) मैनी पिक्चर्स एक्सपर्ट ग्रुप
(B) मूविंग पिक्चर एक्सपर्ट्स ग्रुप
Q39. एक्सेल 2010 की एक शीट में कितने कॉलम होते हैं?
(A) 16024
(B) 16384
(C) 1024
(D) 1600
(B) 16384
Q40. उस प्रथम समर्पित भारतीय खगोलीय मिशन का नाम क्या है जिसका लक्ष्य एक साथ एक्स-रे, ऑप्टिकल और यूवी स्पेक्ट्रल बैंड में खगोलीय स्त्रोतों का अध्ययन करना है?
(A) एस्ट्रोसैट
(B) एक्स्ट्रोसैट
(C) ऑप्टिकोसैट
(D) एस्ट्रोमैट
(A) एस्ट्रोसैट
Q41. ‘जीव जो अधिक दूर के संबंधी हैं, उनके डीएनए में अधिक अंतर होंगे’ इस विचार के आधार पर निर्मित दृष्टिकोण को क्या कहा जाता है?
(A) आणविक जातिवृत्त
(B) संरचनात्मक दृष्टिकोण
(C) डीएनए अध्ययन
(D) कायांतरण
(A) आणविक जातिवृत्त
Q42. इनमें से कौन-सी कंप्यूटर सिस्टम की मेमोरी की सबसे बड़ी इकाई है?
(A) जेटाबाइट
(B) पेटाबाईट
(C) एक्साबाईट
(D) योटाबाईट
(D) योटाबाईट
Q43. भारत द्वारा प्रक्षेपित विश्व के सबसे छोटे अंतरिक्ष यान का नाम क्या है?
(A) स्टार
(B) स्पार्कल
(C) स्प्रिंग
(D) स्प्राइट्स
(D) स्प्राइट्स
Q44. वंशागति नियम की खोज किसने की थी?
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) ह्यूगो डी-ब्रीज
(C) आर्किबाल्ड गैरोड
(D) ग्रेगर मेंडल
(D) ग्रेगर मेंडल
Q45. ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट’ वाक्यांश किसने गढ़ा?
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) अल्बर्ट आइंस्टीन
(C) हरबर्ट स्पेंसर
(D) आर्किमिडीज
(C) हरबर्ट स्पेंसर
Q46. संयोजी इलेक्ट्रॉन …………. मौजूद होते हैं।
(A) परमाणु की सबसे आंतरिक और सबसे बाह्य कक्षा में
(B) परमाणु की सबसे बाह्य कक्षा में
(C) परमाणु की सबसे आंतरिक्ष कक्षा में
(D) परमाणु के ठीक बाहर
(B) परमाणु की सबसे बाह्य कक्षा में
Q47. वायुकोष का क्या कार्य होता है?
(A) भोजन के अवशोषण में सहायता करना
(B) रक्त को शुद्ध करना
(C) भोजन को पचाने में मदद करना
(D) गैसों के आदान-प्रदान वाले स्थान पर एक सतह प्रदान करना।
(D) गैसों के आदान-प्रदान वाले स्थान पर एक सतह प्रदान करना।
Q48. 30 नवंबर, 2020 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के सदस्य देशों की संख्या कितनी है?
(A) 89
(B) 198
(C) 99
(D) 190
(D) 190
Q49. भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य केन्द्रबिंदु क्या था?
(A) भारी उद्योगों का तीव्र विकास
(B) कृषि पर ध्यान देने के साथ प्राथमिक क्षेत्र का विकास
(C) अनुसंधान संबंधी विकास एवं अंतरिक्ष संबंधी विकास
(D) सूचना प्रौद्योगिकी का विकास
(B) कृषि पर ध्यान देने के साथ प्राथमिक क्षेत्र का विकास
Q50. ईरान का प्राचीन नाम क्या है?
(A) फारस
(B) मेसोपोटामिया
(C) गाउल
(D) सीलोन
(A) फारस
Q51. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत के किस शहर में अपना पहला व्यापारिक केंद्र स्थापित किया था?
(A) अहमदाबाद
(B) मुंबई
(C) दिल्ली
(D) सूरत
(D) सूरत
Q52. मुस्लिम लीग की स्थापना कहाँ हुई थी?
(A) ढाका
(B) लखनऊ
(C) बिहार
(D) कानपुर
(A) ढाका
Q53. मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के संस्थापक कौन थे?
(A) चवन्गबावला
(B) लालनुन्माविया
(C) लालडेंग
(D) खुआंगचेरा
(C) लालडेंग
Q54. निम्न में से कौन-सा देश एक से अधिक टाइम-जोन का पालन करता है?
(A) यूएसए
(B) अर्जेंटीना
(C) भारत
(D) चीन
(A) यूएसए
Q55. अजंता गुफाओं की चित्रकारी क्या दर्शाती है?
(A) महाभारत की कथाएँ
(B) जातक कथाएँ
(C) रामायण की कथाएँ
(D) वेदों की कहानियाँ
(B) जातक कथाएँ
Q56. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की स्थापना वर्ष …………. में हुई थी।
(A) 1951
(B) 1851
(C) 1948
(D) 1806
(D) 1806
Q57. जी-7 (G-7) क्या है?
(A) IMF द्वारा घोषित विश्व की 7 उन्नत अर्थव्यवस्थाएँ
(B) भारत में स्थित 7 बहनें नाम से प्रसिद्ध राज्य
(C) विश्व के 7 सागर
(D) विश्व के 7 महाद्वीप
(A) IMF द्वारा घोषित विश्व की 7 उन्नत अर्थव्यवस्थाएँ
Q58. एक सींग वाला गैंडा भारत में कहाँ पाया जाता है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) मेघालय
(C) बिहार
(D) असम
(D) असम
Q59. पहली कपास मिल की सफलतापूर्वक स्थापना किस भारतीय शहर में की गई थी?
(A) मुम्बई
(B) पटना
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
(A) मुम्बई
Q60. राज्य सभा सदस्यों का चुनाव …………….. की अवधि के लिए किया जाता है।
(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 3 वर्ष
(B) 6 वर्ष
Q61. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन किस वर्ष में किया गया था?
(A) 1650
(B) 1750
(C) 1700
(D) 1600
(D) 1600
Q62. भारत का अधिकांश विदेशी व्यापार कैसे होता है?
(A) भूमि और हवाई मार्गों के माध्यम से
(B) भूमि और समुद्री मार्गों के माध्यम से
(C) भूमि, हवाई और समुद्री, प्रत्येक मार्ग के माध्यम से समान रूप से
(D) समुद्री और हवाई मार्गों के माध्यम से
(D) समुद्री और हवाई मार्गों के माध्यम से
Q63. ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity)’, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 31 अक्टूबर, 2018 को किया गया था, को किसने डिजाइन किया है?
(A) कृष्णा रेड्डी
(B) रामकिंकर बैज
(C) एस०एन० गणपति
(D) राम वनजी सुतार
(D) राम वनजी सुतार
Q64. निम्नलिखित में से किसने खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व किया था?
(A) जाकिर हुसैन
(B) शौकत अली
(C) बख्त खान
(D) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) शौकत अली
Q65. कांग्रेस पार्टी ने 26 जनवरी, 1930 को ………….. के तौर पर मनाया था।
(A) गणतंत्र दिवस
(B) स्वतंत्रता दिवस
(C) भारत दिवस
(D) मौन विरोध दिवस
(B) स्वतंत्रता दिवस
Q66. विश्व बाँस दिवस हर साल ………….. को मनाया जाता है।
(A) 30 दिसंबर
(B) 10 मार्च
(C) 18 सितंबर
(D) 10 जुलाई
(C) 18 सितंबर
Q67. भारत का पूर्वी तट एक ………….. है।
(A) समवर्ती तटरेखा
(B) निम्न अवसादी तट
(C) फ्योर्ट्स वाले तट
(D) चट्टानी निवर्तनी तट
(B) निम्न अवसादी तट
Q68. खराई ऊँट भोजन के लिए मुख्यतः ………….. पर आश्रित रहने के लिए जाने जाते हैं।
(A) नागफनी
(B) जोशुआ ट्री
(C) समुद्री खर पतवारों
(D) ब्रिटलबुश
(C) समुद्री खर पतवारों
Q69. उज्बेकिस्तान का कौन-सा यात्री 11 वीं शताब्दी में भारत आया था?
(A) महमूद वली बलखी
(B) अल-बरूनी
(C) सयदी अली रईस
(D) इब्न बतूता
(B) अल-बरूनी
Q70. उस प्रसिद्ध भारतीय लेखक का नाम बताइए, जिसने ‘अनटचेबल’ और ‘कुली’ जैसे उपन्यास लिखे हैं।
(A) आर०के० नारायण
(B) मुल्क राज आनंद
(C) अनीता देसाई
(D) कमला दास
(B) मुल्क राज आनंद
Q71. भारत में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) 1970
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1969
(D) 1969
Q72. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गैरिसन (सैन्य छावनी) शहर है?
(A) सूरत
(B) जालंधर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
(B) जालंधर
Q73. निम्न में से कौन-सा ‘ग्लोबल कॉमन्स’ का एक भाग है?
(A) अफ्रीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) एशिया
(D) अंटार्कटिका
(D) अंटार्कटिका
Q74. मोरक्को और स्पेन को विभाजित करने वाले जलडमरूमध्य का नाम बताइए।
(A) बेरिंग जलडमरूमध्य
(B) इंग्लिश चैनल
(C) हडसन जलडमरूमध्य
(D) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य
(D) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य
Q75. 2016 में भारत में कहाँ पर दुर्लभ डायनासोर इक्थ्योसौर का सर्वाधिक पूर्ण जीवाश्म पाया गया था?
(A) मध्य प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
(D) गुजरात
RRB NTPC Gk Gs Question in Hindi – अन्य विषयों के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य।
Read Also: RAILWAY GK
RRB Gk Questions In Hindi With Answers
Railway Ministerial And Isolated Gk Questions In Hindi
FAQs
प्रश्न. सर्वप्रथम स्वाधीनता दिवस कब मनाया गया?
उत्तर: 26 जनवरी 1930 को सम्पूर्ण देश में स्वाधीनता दिवस मनाया गया।
प्रश्न. किस आधार पर किसी स्थान का समय ज्ञात किया जाता है?
उत्तर: देशान्तर के आधार पर
प्रश्न. भारत का मानक समय कहां से गुजरता है?
उत्तर: इलाहाबाद के पास नैनी से गुजरता है।
प्रश्न. WHO संयुक्त राष्ट का कैसा इकाई है?
उत्तर: अनुषांगिक इकाई