20 February 2025 Current Affairs Quiz in Hindi में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम और समाचारों की जानकारी पाएं। यह क्विज़ आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।
Q1. दिल्ली के मुख्यमंत्री कौन बनी।
(A) आशीष सूद
(B) रेखा गुप्ता
(C) प्रवेश वर्मा
(D) विजेंद्र गुप्ता
(B) रेखा गुप्ता
•दिल्ली के शालीमार बाग से विधायक चुनी गई रेखा गुप्ता •राजनीतिक करियर दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति से शुरू किया था. •हरियाणा के जींद जिले के नंदगढ़ गांव की रहने वाली हैं. •जन्म साल 1974 में नंदगढ़ गांव में हुआ था. •रेखा गुप्ता के पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी थे. •रेखा गुप्ता के जन्म के दो साल बाद साल 1976 में उनका परिवार जींद से दिल्ली शिफ्ट हो गया. •इसके बाद उनकी प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक दिल्ली में ही हुई.Q2. 2024 में बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है
(A) अवनि लखेरा
(B) हरविंदर सिंह
(C) शीतल देवी
(D) प्रवीण कुमार
(C) शीतल देवी
•ये अवॉर्ड उन्हें भारत की सबसे कम उम्र की पैरालंपिक पदक विजेता के रूप में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए दिया गया.Q3. अमेरिका में 19 फरवरी को दो विमानों की टक्कर किस एयरपोर्ट पर हुआ।
(A) ओ’हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(B) हर्ट्सफ़ील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(C) माराना रीजनल एयरपोर्ट
(D) डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(C) माराना रीजनल एयरपोर्ट
Q4. एक तरफ रूस और यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ किस देश ने यूक्रेन को नाटो सदस्यता का समर्थन किया है।
(A) ईरान
(B) भारत
(C) चीन
(D) तुर्की
(D) तुर्की
•यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बुधवार को बताया कि तुर्की यूक्रेन को नाटो की सदस्यता देने को तैयार है •मंगलवार को जेलेंस्की ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से मुलाकात की.Q5. फिलिपींस सागर में साल का पहला बड़ा सैन्य अभ्यास क्वाड देश के समूह ने किया इसे किया नाम दिया।
(A) फिलिपींस सैन्य अभ्यास
(B) क्वाड फिलिपींस सागर
(C) फिलिपींस सागर सैन्य 2025
(D) पैसिफिक स्टेलेर 2025
(D) पैसिफिक स्टेलेर 2025
•यह अभ्यास 10 फरवरी से 18 फरवरी तक चला. •अभ्यास में अमेरिका, जापान और फ्रांस के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने अपने शक्ति का प्रदर्शन किया. •अमेरिका का USS कार्ल विन्सन, फ्रांस का FS चार्ल्स डे गॉल और जापान का JS कागा ने हिस्सा लिया.Q6. व्हाइट हाउस ने डोनाल्ड ट्रंप को किस कैप्शन के साथ पोस्ट किया है।
(A) अमेरिका की जय हो
(B) ट्रंप की जय हो
(C) राम की जय हो
(D) राजा की जय हो
(D) राजा की जय हो
Q7. हर साल किस तारीख को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाती है.
(A) 17 फरवरी
(B) 19 फरवरी
(C) 18 फरवरी
(D) 1 मार्च
(B) 19 फरवरी
•छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी, 1630 को हुआ था. •उनके पिता का नाम शाहजी भोंसले था. •उनके पिता बीजापुर में एक मराठा सेनापति थे. •उनकी माता का नाम जीजाबाई था. •कम उम्र में वीरता का परिचय तोरणा के किले पर अपना अधिकार करके दिखा दिया था. •इस समय वे एक किशोर थे मात्र 16 वर्ष की. •कम उम्र में भी वीरता का परिचय देकर जीत हासिल की. •वीरता और नेतृत्व के दम पर उन्होंने मराठा साम्राज्य की स्थापना की.Q8. रेखा गुप्ता दिल्ली की केवीं महिला मुख्यमंत्री होंगी।
(A) सातवीं
(B) चौथी
(C) पाँचवीं
(D) तीसरी
(B) चौथी
1.सुषमा स्वराज 1998 (52 दिन रही) 2.शीला दीक्षित 1998 (15 साल, 25 दिन) 3.आतिशी 21 सितंबर 2024 से दिल्ली की मुख्यमंत्री थी 4.रेखा गुप्ता वर्तमान मुख्यमंत्री होंगी।Q9. पोखरा महोत्सव 2025 समारोह का कहां आयोजन किया जा रहा था जिस में हाइड्रोजन का गुब्बारह ब्लास्ट हो गया।
(A) बांग्लादेश
(B) म्यांमार
(C) भूटान
(D) नेपाल
(D) नेपाल
•इस घटना के दौरान उप प्रधानमंत्री बिष्णु पौडेल हाइड्रोजन वाला गुब्बारा उड़ा रहे थे. •गुब्बारे में ब्लास्ट होने के बाद बिष्णु पौडेल जलकर घायल हो गए थे. •इलाज के बाद बिष्णु पौडेल और आचार्य को अस्पताल से छुट्टी मिली थी. •इस घटना में गैस भरने वाले भारतीय नागरिक कमलेश कुमार गिरफ़्तार हो गया था.Q10. रेखा गुप्ता दिल्ली की केवीं मुख्यमंत्री होंगी।
(A) 7वीं
(B) 8वीं
(C) 9वीं
(D) 10वीं
(C) 9वीं
1.चौधरी ब्रह्म प्रकाश 2.गुरुमुख निहाल सिंह 3.मदन लाल खुराना 4.साहिब सिंह वर्मा 5.सुषमा स्वराज 6.शीला दीक्षित 7.अरविन्द केजरीवाल 8.आतिशी 9.रेखा गुप्ता Note: 15 फरवरी 2014 से 13 फरवरी 2015 राष्ट्रपति शासन दिल्ली में था।Read Also: