RRB NTPC Gk Questions in Hindi 2025 परीक्षा के लिए आवश्यक सामान्य ज्ञान विषयों के साथ तैयारी करें, जिसमें इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था और बहुत कुछ शामिल हैं। व्यापक जीके संसाधनों और विशेषज्ञ युक्तियों के साथ सफलता की अपनी संभावनाओं को बढ़ाएं!

Q1. श्वसन, लार स्रावण और क्रमांकुचन, जैसी अनैच्छिक क्रियाएँ द्वारा नियंत्रित होती हैं।
(A) मेरू शीर्ष
(B) अनुमस्तिष्क
(C) हाइपोथैलेमस
(D) प्रमस्तिष्क
(A) मेरू शीर्ष
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकार का सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन नहीं है?
(A) ट्विटर
(B) हैप्टिक
(C) लिंक्डइन
(D) फेसबुक
(B) हैप्टिक
Q3. एप्पल किस प्रकार का उपग्रह है?
(A) रिमोट सेंसिंग उपग्रह
(B) भू-प्रेक्षण उपग्रह
(C) मौसम विज्ञान उपग्रह
(D) संचार उपग्रह
(D) संचार उपग्रह
Q4. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने …………. की वजह से अपनी नाइटहुड (Knighthood) की उपाधि वापस लौटा दी थी।
(A) जलियाँवाला बाग नरसंहार
(B) काकोरी कांड
(C) चौरी-चौरा कांड
(D) भगत सिंह की फाँसी
(A) जलियाँवाला बाग नरसंहार
Q5. भारत छोड़ो आंदोलन ……….. शहर से शुरू हुआ था।
(A) कराची
(B) लाहौर
(C) दिल्ली
(D) बंबई
(D) बंबई
Q6. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक विष्णु शर्मा द्वारा लिखित है?
(A) अर्थशास्त्र
(B) पंचतंत्र
(C) इंडिका
(D) राजतरंगिणी
(B) पंचतंत्र
Q7. कौन-सी पंच वर्षीय योजना पी.सी. महालनोबिस (P.C Mahalanobis) मॉडल पर आधारित थी?
(A) चौथी पंच वर्षीय योजना
(B) तीसरी पंच वर्षीय योजना
(C) पहली पंच वर्षीय योजना
(D) दूसरी पंच वर्षीय योजना
(D) दूसरी पंच वर्षीय योजना
Q8. 1973 में केशवानंद भारती केस में इस सवाल को उठाया गया था कि प्रस्तावना को
(A) पूरी तरह से बदला जा सकता है।
(B) संशोधित किया जा सकता है।
(C) संशोधित नहीं किया जा सकता है।
(D) धाराओं में विभाजित किया जा सकता है।
(B) संशोधित किया जा सकता है।
Q9. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान, अरूणा आसफ अली ने …………… में राष्ट्रीय कांग्रेस का झंडा फहराया।
(A) नई दिल्ली
(B) गोवा
(C) कलकत्ता (अब कोलकत्ता)
(D) बंबई (अब मुंबई)
(D) बंबई (अब मुंबई)
Q10. फड़ नामक राजस्थानी चित्रकला शैली, चित्रकारी का ……….. रूप है।
(A) कामुक
(B) धार्मिक
(C) संगीतात्मक
(D) जनजातीय
(B) धार्मिक
Q11. इनमें से कौन-सी नीलगिरी पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी है?
(A) डोडाबेटा (Doddabetta)
(B) अर्माकोंडा (Armakonda)
(C) अनाइमुडी (Anamudi)
(D) कलसुबाई (Kalsubai)
(B) अर्माकोंडा (Armakonda)
Q12. पुर्तगालियों द्वारा गोवा पर कब्जा कब किया गया था?
(A) 1605 ई.
(B) 1485 ई.
(C) 1590 ई.
(D) 1510 ई.
(D) 1510 ई.
Q13. किस वर्ष में जर्मनी और इटली के पुरातत्वविदों के एक दल ने मोहनजोदड़ो में सतह अन्वेषण शुरू किया था?
(A) 1955
(B) 1990
(C) 1970
(D) 1980
(D) 1980
Q14. गुमशुदा और बेसहारा बच्चों का पता लगाने और उन्हें उनके परिवारों के साथ फिर से मिलाने के लिए कौन-सा कार्यक्रम शुरू किया गया था?
(A) ऑपरेशन मुस्कान
(B) ऑपरेशन बचपन
(C) ऑपरेशन राहत
(D) ऑपरेशन किलकारी
(A) ऑपरेशन मुस्कान
Q15. थांका चित्रकला में, सूत या रेशम से बने कपड़ों पर भगवान के चित्र बने होते हैं।
(A) शिव
(B) बुद्ध
(C) विष्णु
(D) महावीर
(B) बुद्ध
Q16. ‘यूथ स्ट्राइक 4 क्लाइमेट’ आंदोलन के संस्थापक कौन हैं जिन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया था?
(A) नादिया मुराद
(B) ग्रेटा थनबर्ग
(C) मलाला युसुफजई
(D) सविता हलप्पनवार
(B) ग्रेटा थनबर्ग
Q17. ‘आईरोव टूना’ क्या है?
(A) मिसाइल
(B) मोनोरेल
(C) हेलीपोर्ट
(D) अधोजल ड्रोन
(D) अधोजल ड्रोन
Q18. एस्थेनोस्फीयर पृथ्वी की ………….. के ऊपरी हिस्से का अत्यधिक श्यान, यांत्रिक रूप से दुर्बल एवं तननीय विकृतिशील क्षेत्र है।
(A) प्रावरण
(B) पर्पटी और कोर
(C) पर्पटी
(D) कोर
(A) प्रावरण
Q19. मैटास्टेटिक अस्थि कैंसर के उपचार के लिए किस रेडियोआइसोटोप का उपयोग किया जाता है?
(A) स्ट्रॉटियम-89
(B) कार्बन-14
(C) फॉस्फोरस-32
(D) आयोडीन-131
(A) स्ट्रॉटियम-89
Q20. प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था?
(A) मीर जाफर
(B) अमीचंद राजवंसी
(C) सिराजुदौला
(D) मीर कासिम
(C) सिराजुदौला
Q21. EVM का पूरा नाम क्या है?
(A) इलेक्ट्रिक वेंडिंग मशीन
(B) इलेक्ट्रॉनिक वेंडिंग मशीन
(C) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
(D) इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन
(C) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
Q22. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस वर्ष में प्रारंभिक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पौषणिक सहायता कार्यक्रम की शुरुआत की?
(A) 1990
(B) 1995
(C) 2003
(D) 1985
(B) 1995
Q23. एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?
(A) 1884
(B) 1734
(C) 1784
(D) 1764
(C) 1784
Q24. लाई डिटेक्टर उपकरण को के रूप में भी जाना जाता है।
(A) सिस्मोग्राफ
(B) बैरोग्राफ
(C) पोलरीमीटर
(D) पॉलीग्राफ
(D) पॉलीग्राफ
Q25. हरित क्रांति निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) मछली उत्पादन
(B) दूध का उत्पादन
(C) खाद्य और अनाज उत्पादन
(D) तेल और बीज उत्पादन
(C) खाद्य और अनाज उत्पादन
Q26. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में, वर्कबुक का एक संग्रह होता है।
(A) चार्ट्स
(B) फोटोज
(C) वर्कशीट्स
(D) वर्ड बुक्स
(C) वर्कशीट्स
Q27. इनमें से किस देश का पुराना नाम अबिसीनिया (Abyssinia) था?
(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) इथियोपिया
(D) इथियोपिया
Q28. बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’, इनमें से किस उपन्यास का हिस्सा है?
(A) आनन्दमठ
(B) दुर्गेशनन्दिनी
(C) देवी चौधरानी
(D) कपालकुण्डला
(A) आनन्दमठ
Q29. तिरूवरूर और अजंता के मंदिरों की दीवारों पर किस प्रकार की चित्रकारी मौजूद है?
(A) राजस्थानी
(B) मधुबनी
(C) मुगलकालीन
(D) भित्ति (Mural)
(D) भित्ति (Mural)
Q30. मृदूतक (Parenchyma) और श्लेषोतक (collenchyma) ………… ऊतकों के प्रकार हैं।
(A) संवहन
(B) तंत्रिका
(C) सरल स्थायी
(D) यांत्रिक
(C) सरल स्थायी
Q31. ………… उपयोगकर्ता और हार्डवेयर के बीच एक इंटरफेस है।
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) कमांड
(C) स्क्रीन
(D) मेमोरी
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
Q32. SAGA-220 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा विकसित किया गया है। SAGA-220 क्या है?
(A) पेसमेकर
(B) उपग्रह
(C) मिसाइल
(D) सुपर कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
Q33. BHIM का पूर्ण रूप क्या है?
(A) भारत इंटरफेस फॉर मनी
(B) भीम इंट्राफेस फॉर मोबाइल
(C) भीम इंटरफेस फॉर मोबाइल
(D) भारत इंट्राफेस फॉर मनी
(A) भारत इंटरफेस फॉर मनी
Q34. भारत में सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त होने वाली पहली महिला न्यायाधीश कौन थी?
(A) फातिमा बीबी
(B) आर० भानुमती
(C) ज्ञान सुधा मिश्रा
(D) इंदिरा बनर्जी
(A) फातिमा बीबी
Q35. 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में किसे मरणोपरांत दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) श्रीदेवी
(B) शम्मी कपूर
(C) कादर खान
(D) विनोद खन्ना
(D) विनोद खन्ना
Q36. रायसीना हिल कहाँ स्थित है?
(A) यह वह स्थान है, जहाँ जम्मू और कश्मीर के डोगरा शासकों ने जम्मू में अपना किला बनाया था
(B) यह श्रीनगर में स्थित है
(C) यह राष्ट्रपति भवन वाले स्थान पर स्थित है
(D) यह कन्याकुमारी में स्थित एक चट्टानी संरचना है, जहाँ स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित की गई थी
(C) यह राष्ट्रपति भवन वाले स्थान पर स्थित है
Q37. गुप्त साम्राज्य के निम्नलिखित राजाओं में से कौन एक अच्छा वीणावादक भी था?
(A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त I
(D) चंद्रगुप्त I
(B) समुद्रगुप्त
Q38. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरने वाले किस राष्ट्रीय राजमार्ग की सीमा उद्यान के वन्यजीवों के लिए मुख्य खतरा बनी हुई है?
(A) NH-37
(B) NH-45
(C) NH-30
(D) NH-50
(A) NH-37
Q39. सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100वाँ शतक किस टीम के खिलाफ बनाया था?
(A) इंग्लैण्ड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
Q40. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे?
(A) ए०पी० जे० अब्दुल कलाम
(B) सुनीता विलियम्स
(C) राकेश शर्मा
(D) विक्रम साराभाई
(C) राकेश शर्मा
Q41. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ प्रतिवर्ष को मनाया जाता है।
(A) 16 अगस्त
(B) 5 जून
(C) 16 जून
(D) 7 अप्रैल
(B) 5 जून
Q42. थायरॉक्सिन के संश्लेषण के लिए कौन-सा तत्त्व आवश्यक है?
(A) मैंगनीज
(B) आयोडीन
(C) आयरन
(D) जिंक
(B) आयोडीन
Q43. इकोलॉजी (ecology) शब्द किसने गढ़ा है?
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) यूजीनियस वार्मिंग
(C) यूजीन ओडम
(D) अर्नस्ट हेक्कल
(D) अर्नस्ट हेक्कल
Q44. कौन-सा भारत का सबसे ऊँचा विक्ट्री टॉवर है?
(A) फतेह बुर्ज
(B) झूलता मीनार
(C) कुतुब मीनार
(D) विजय स्तम्भ
(A) फतेह बुर्ज
Q45. एक ऐसी प्रजाति जो अपने निवास स्थान पर लंबे समय तक खोजे जाने के बाद भी नहीं पाई जा सकती, उसे …………… प्रजाति कहा जाता है।
(A) विलुप्त
(B) दुर्लभ
(C) असुरक्षित
(D) लुप्तप्राय
(A) विलुप्त
Q46. इनमें से कौन-सा केरल का प्रसिद्ध फेस्टिवल गेम है?
(A) भारोत्तोलन
(B) तैराकी
(C) जूजुल्सु
(D) नौका दौड़
(D) नौका दौड़
Q47. गुजरात में स्थित प्रसिद्ध पेट्रोलियम साइट का नाम क्या है?
(A) अमरेश्वर
(B) अंकलेश्वर
(C) महाबलेश्वर
(D) जलेश्वर
(B) अंकलेश्वर
Q48. कंप्यूटर शब्दावली में, निब्बल (nibble) क्या है?
(A) आधा बाइट
(B) एक टेराबाइट
(C) एक किलोबाइट
(D) एक गीगाबाइट
(A) आधा बाइट
Q49. सेंधा नमक (rock salt) का खनिज नाम क्या है?
(A) लिमोनाईट (Limonite)
(B) साइडराईट (Siderite)
(C) हेमाटाईट (Hematite)
(D) हेलाईट (Halite)
(D) हेलाईट (Halite)
Q50. इनमें से कौन-सा पर्यावरण संबंधित चिंता का विषय नहीं है?
(A) प्लास्टिक की खपत और इस्तेमाल में वृद्धि
(B) ग्लोबल वार्मिंग
(C) प्रदूषण स्तर का बढ़ना
(D) ओजोन परत का बढ़ना
(D) ओजोन परत का बढ़ना
Q51. पहला विश्व पर्यावरण दिवस किस वर्ष में मनाया गया था?
(A) 1974
(B) 1980
(C) 1972
(D) 1979
(A) 1974
Q52. भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगाँठ कब मनाई गई?
(A) 5 अगस्त, 2020
(B) 8 अगस्त, 2020
(C) 15 अगस्त, 2018
(D) 7 अगस्त, 2019
(B) 8 अगस्त, 2020
Q53. दादाभाई नौरोजी किस वर्ष यूनाइटेड किंगडम में हाउस ऑफ कॉमन्स के पहले भारतीय सदस्य बने?
(A) 1892
(B) 1896
(C) 1893
(D) 1891
(A) 1892
Q54. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी जीवाणुओं के कारण होती हैं?
(A) बड़ी माता
(B) रैबीज
(C) एड्स
(D) एंथ्रेक्स
(D) एंथ्रेक्स
Q55. उस एंजाइम का नाम बताएँ, जिसका उपयोग प्रोटीन को पेप्टाइड में रूपांतरित करने के लिए किया जाता है।
(A) पेप्सिन
(B) लैक्टेज
(C) इंवर्टेज
(D) जाइमेज
(A) पेप्सिन
Q56. सूर्य की चमकती सतह को क्या कहा जाता है?
(A) कोरोना
(B) क्रोमोस्फीयर
(C) लिथोस्फीयर
(D) फोटोस्फीयर
(D) फोटोस्फीयर
Q57. अस्पतालों से निकलने वाले जैविक कचरे के निपटान का सबसे अच्छा 8. तरीका क्या है?
(A) उन्हें गड्ढों में भरा जाना
(B) अपघटन
(C) भस्मीकरण
(D) जलाना
(C) भस्मीकरण
Q58. नासा (NASA) के अनुसार, पृथ्वी की भू-सतह का कितना भाग वनाच्छादित है?
(A) 30%
(B) 35%
(C) 25%
(D) 20%
(A) 30%
Q59. तात्या टोपे उन सेनानायकों में से एक थे, जिन्होंने ……….. के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था।
(A) 1857
(B) 1890
(C) 1902
(D) 1859
(A) 1857
Q60. वर्ष 1937 में, …………. में पहली बार किसी गाँव में कांग्रेस अधिवेशन का आयोजन हुआ था।
(A) गोरखपुर
(B) फैजपुर
(C) चंपारण
(D) गया
(B) फैजपुर
Q61. एकात्मक राज्यों में, …………… सरकार सभी सरकारी कार्य करती है।
(A) अंतर्राष्ट्रीय
(B) केंद्र
(C) स्थानीय
(D) राज्य
(B) केंद्र
Q62. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम किसके द्वारा शुरू किया गया था?
(A) विजय साराभाई
(B) विक्रम साराभाई
(C) विवेक साराभाई
(D) राहुल कुमार
(B) विक्रम साराभाई
Q63. ट्रोजन हॉर्स ………… का एक रूप है।
(A) सर्विस अटैक
(B) स्लैमर वर्म
(C) मेलिसा वर्म
(D) वायरस अटैक
(D) वायरस अटैक
Q64. बंगाल में किस क्रांतिकारी संगठन की स्थापना बरिन्द्र कुमार घोष ने की थी?
(A) स्वदेश बांधव समिति
(B) अनुशीलन समिति
(C) ब्राती समिति
(D) साधना समाज
(B) अनुशीलन समिति
Q65. कौन-सा यू०एन० संगठन अवैध तस्करी और नशीली दवाओं के दुरुपयोग से संबंधित है?
(A) UNICEF
(B) UNFPA
(C) UNEP
(D) UNODC
(D) UNODC
Q66. इनमें से किसने “सिपाही विद्रोह और 1857 के विद्रोह” को “न तो पहला, न ही राष्ट्रीय, न ही स्वतंत्रता संग्राम” कहकर संदर्भित किया था?
(A) एस०एन० सेन
(B) वीर सावरकर
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) आर०सी० मजूमदार
(D) आर०सी० मजूमदार
Q67. निम्नलिखित में से कौन-सा उपग्रह भारत के पहले शैक्षिक उपग्रह के रूप में समर्पित किया गया है?
(A) INSAT-4A
(B) HAMSAT
(C) CARTOSAT-1
(D) GSAT-3
(D) GSAT-3
Q68. अन्तर्ग्रथन वह बिन्दु है, जिस पर तंत्रिका आवेग ……… गुजरता है।
(A) एक अंतःस्त्रावी ग्रंथि से दूसरी तक
(B) मस्तिष्क से मेरूरज्जू तक
(C) एक न्यूरॉन से दूसरे तक
(D) एक उपकला कोशिका से दूसरी तक
(C) एक न्यूरॉन से दूसरे तक
Q69. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है (UNESCO प्राकृतिक धरोहर स्थल और उसका स्थान)?
(A) एलीफेंटा गुफाएँ – कर्नाटक
(B) फतेहपुर सीकरी उत्तर प्रदेश
(C) सुंदरवन नेशनल पार्क पश्चिम बंगाल
(D) सूर्य मंदिर ओडिशा
(A) एलीफेंटा गुफाएँ – कर्नाटक
Q70. भारत में किस तारीख को वर्ष का सबसे छोटा दिन होता है?
(A) 22 मार्च
(B) 22 जून
(C) 22 दिसम्बर
(D) 23 अक्टूबर
(C) 22 दिसम्बर
Q71. भारत में निम्नलिखित में से किसे ‘स्थानीय स्वशासन का जनक’ कहा जाता है?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड मिंटो
(C) लॉर्ड मेयो
(D) लॉर्ड कर्जन
(A) लॉर्ड रिपन
Q72. भारत सरकार द्वारा किस ग्रामीण आवास योजना को पुनर्संरचित करके प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का सृजन किया गया है?
(A) जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
(B) राजीव आवास योजना
(C) इंदिरा आवास योजना
(D) दीनदयाल अंत्योदय योजना
(C) इंदिरा आवास योजना
Q73. अक्टूबर, 2020 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद हैं?
(A) 448
(B) 395
(C) 495
(D) 398
(A) 448
Q74. अहमदनगर की किसी रानी ने सम्राट अकबर के खिलाफ युद्ध लड़ा था?
(A) रजिया सुल्तान
(B) चाँद बीबी
(C) रूपमती
(D) दुर्गावती
(B) चाँद बीबी
Q75. किस भारतीय शहर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है?
(A) नागपुर
(B) पुणे
(C) हैदराबाद
(D) रांची
(A) नागपुर
Q76. इनमें से कौन-सा संगीत वाद्ययंत्र इंडो-इस्लामिक मूल का नहीं है?
(A) सितार
(B) रबाब
(C) तबला
(D) वीणा
(D) वीणा
Q77. CSIR का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Council of Space and Invention Research (काउंसिल ऑफ स्पेस एंड इन्वेंशन रिसर्च)
(B) Council of Scientific and Industrial Research (काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च)
(C) Committee of Science and Iron Research (कमेटी ऑफ साइंस एंड आयरन रिसर्च)
(D) Council of Scientific and Indian Research (काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडियन रिसर्च)
(B) Council of Scientific and Industrial Research (काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च)
Q78. सूर्य और चंद्रमा द्वारा गुरूत्वाकर्षण के माध्यम से पृथ्वी को एक ही दिशा में खींचने के कारण क्या उत्पन्न होता है?
(A) बृहत् ज्वार-भाटा (Spring tides)
(B) ज्वार (High tides)
(C) भाटा (Low tides)
(D) लघु ज्वार-भाटा (Neap tides)
(A) बृहत् ज्वार-भाटा (Spring tides)
Q79. टेलीफोन वायरिंग पर उच्च इंटरनेट गति प्रदान करने वाली तकनीक को क्या कहा जाता है?
(A) एडीएलएस (ADLS)
(B) एएलएसडी (ALSD)
(C) एएसएलडी (ASLD)
(D) एडीएसएल (ADSL)
(D) एडीएसएल (ADSL)
Q80. निम्न में से कौन-सा विकल्प 124वें संविधान विधेयक से संबंधित है?
(A) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग
(B) चौदह वर्ष की आयु तक निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार
(C) जीएसटी विधेयक
(D) सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10% आरक्षण
(D) सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10% आरक्षण
Q81. ‘डिजिगाँव’ पहल की शुरूआत विभाग द्वारा की गई थी।
(A) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(C) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(D) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय
(C) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Q82. आरबीआई (RBI) का प्रतीक क्या है?
(A) रक्षात्मक अवस्था में बैठा हुआ कुत्ता
(B) पिरामिड और एक ईगल
(C) एक ताड़ के पेड़ के सामने बंगाल टाइगर
(D) अशोक स्तंभ
(C) एक ताड़ के पेड़ के सामने बंगाल टाइगर
Q83. दुनिया की पहली हस्तलिखित नीडल बुक कौन-सी है?
(A) मोती महल
(B) चित्रा
(C) मधुशाला
(D) देवदास
(C) मधुशाला
Q84. हमारा सौरमंडल किस गैलेक्सी (galaxy) का एक हिस्सा है?
(A) बोड्स
(B) एंड्रोमीडा
(C) आकाशगंगा
(D) ट्रायंगुलम
(C) आकाशगंगा
Q85. जब ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में भी श्वसन होता है, तो …………. इसे श्वसन कहा जाता है।
(A) वायवीय
(B) संकुचित
(C) परिसंचारी
(D) अवायवीय
(D) अवायवीय
Q86. साल और सागौन सबसे महत्वपूर्ण …………. पेड़ हैं।
(A) पर्णपाती
(B) शंकुधरी
(C) औषधीय
(D) पुरोगामी (पॉयनियर)
(A) पर्णपाती
Q87. गुप्त निवेश संबंधित लीक लिए हुए दस्तावेज, जोकि ‘पनामा पेपर्स’ के नाम से मशहूर हैं, ………….. से संबंधित हैं।
(A) मोसैक फोंसेका एंड कंपनी (Mossack Fonseca & Co)
(B) स्पेसएक्स (SpaceX)
(C) इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टीगेटिव जर्नलिस्ट्स (International Consortium of Investigative Journalists)
(D) श्युडड्यूशे साइतुंग (Suddeutsche Zeitung)
(A) मोसैक फोंसेका एंड कंपनी (Mossack Fonseca & Co)
Q88. संयुक्त राष्ट्र के संबंध में संक्षिप्त नाम UPU का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Universal Plane Union (यूनिवर्सल प्लेन यूनियन)
(B) Universal Paid Union (यूनिवर्सल पेड यूनियन)
(C) Universal Private Union (यूनिवर्सल प्राइवेट यूनियन)
(D) Universal Postal Union (यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन)
(D) Universal Postal Union (यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन)
Q89. पैरा-ओलंपिक खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय कौन हैं?
(A) नीरज यादव
(B) संदीप चौधरी
(C) देवेन्द्र झाझरिया
(D) प्रदीप
(C) देवेन्द्र झाझरिया
Q90. कोल्हाटी भाषा में रहने वाले लोगों द्वारा बोली जाती हैं।
(A) महाराष्ट्र
(B) ओडिशा
(C) बिहार
(D) आंध्र प्रदेश
(A) महाराष्ट्र
Q91. इनमें से किसने अजमेर में ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ निर्मित कराया था?
(A) नूरजहाँ
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) रजिया सुल्तान
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
Q92. यूनेस्को (UNESCO) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) पेरिस
(B) मॉस्को
(C) नई दिल्ली
(D) लंदन
(A) पेरिस
Q93. कंप्यूटर के एक मेनू में, की लिस्ट होती है।
(A) ऑब्जेक्ट्स
(B) कमांड्स
(C) डेटा
(D) रिपोर्ट्स
(B) कमांड्स
Q94. अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 1 जून
(B) 16 मई
(C) 1 मई
(D) 16 जून
(B) 16 मई
Q95. भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार, 2020 तक, भारत में मतदान करने हेतु न्यूनतम आयु कितनी है?
(A) 16 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 18 वर्ष
(D) 18 वर्ष
Q96. इनमें से किसे ‘ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) लाला लाजपत राय
(C) दादाभाई नौरोजी
Q97. पूना समझौता कब हस्ताक्षरित किया गया था?
(A) 1935
(B) 1928
(C) 1930
(D) 1932
(D) 1932
Q98. प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक चार मूलभूत तत्वों में …………… शामिल हैं।
(A) रसायन, कार्बोहाइड्रेट, पानी और क्लोरोफिल
(B) क्लोरोफिल, सूर्य का प्रकाश, कार्बन डाइऑक्साइड और पानी
(C) कार्बन डाइऑक्साइड, खनिज पदार्थ, क्लोरोफिल और सूर्य का प्रकाश
(D) परजीवी, भोजन, क्लोरोफिल और ऑक्सीजन
(B) क्लोरोफिल, सूर्य का प्रकाश, कार्बन डाइऑक्साइड और पानी
Q99. भारत में सर्वाधिक उपलब्ध एवं सर्वाधिक सघन रूप से कृषि कार्य हेतु प्रयोग की जाने वाली मिट्टी कौन-सी है?
(A) लाल मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) रेगिस्तानी मिट्टी
(D) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
Q100. NRHM का पूर्ण रूप क्या है?
(A) न्यू रूरल हेल्थ मिशन
(B) नेशनल रूरल हेल्थ मिशन
(C) नेशनल रैपिड हेल्थ मिशन
(D) नेशनल राइट्स ह्यूमन मिशन
(B) नेशनल रूरल हेल्थ मिशन
Q101. टेलिफोन का आविष्कार में किया गया था।
(A) 1879
(B) 1876
(C) 1856
(D) 1886
(B) 1876
Q102. अटल मिशन फॉर रेजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (AMRUT) इनमें से किससे संबंधित है?
(A) स्मार्ट सिटी के निर्माण
(B) मूलभूत नागरिक सुविधाएँ
(C) शहरी आजीविका
(D) शहरी परिवहन
(B) मूलभूत नागरिक सुविधाएँ
Q103. मेगालोब्लास्टिक एनीमिया किस विटामिन की कमी के कारण होता है?
(A) विटामिन B2
(B) विटामिन B9
(C) विटामिन C
(D) विटामिन A
(B) विटामिन B9
Q104. MB का पूर्ण रूप क्या है?
(A) मैक्रोबाइट
(B) मेगाबाइट
(C) माइक्रोबाइट
(D) मिनीबाइट
(B) मेगाबाइट
Q105. किस प्रधानमंत्री का जन्म भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद हुआ था?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) आई०के० गुजराल
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) मनमोहन सिंह
(C) नरेन्द्र मोदी
Q106. भारत के पहले सुपर कंप्यूटर को क्या कहा जाता है?
(A) सागा (SAGA) 220
(B) परम (PARAM) 6000
(C) ईएनआईएसी (ENIAC)
(D) परम (PARAM) 8000
(D) परम (PARAM) 8000
Q107. सीधी कार्यवाही दिवस (Direct Action Day) की घोषणा किसने की थी?
(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) महात्मा गाँधी
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) सुभाष चंद्र बोस
(A) मुहम्मद अली जिन्ना
Q108. अक्षांश का 1° लगभग किमी० के बराबर है।
(A) 121
(B) 111
(C) 221
(D) 231
(B) 111
Read Also: