SCI Junior Court Assistant Gk Quiz 2025

2025 के लिए सामान्य ज्ञान (जीके) प्रश्नों के व्यापक संग्रह के साथ SCI Junior Court Assistant Gk Quiz 2025 परीक्षा की तैयारी करें। इतिहास, भूगोल और अन्य पर अद्यतन प्रश्नों के साथ अपनी परीक्षा तैयारी बढ़ाएँ। प्रतियोगिता में आगे रहें और परीक्षा में सफल हों!
SCI Junior Court Assistant Gk Quiz

Q1. दिल्ली सल्तनत के किस वंश ने सबसे कम समय तक शासन किया?
(A) तुगलक वंश
(B) सैय्यद वंश
(C) खिलजी वंश
(D) लोदी वंश

(C) खिलजी वंश

Q2. इनमें से किसे शाहजहां ने ‘शाह बुलंद इकबाल’ की पदवी दी थी?
(A) शुजा को
(B) मुराद को
(C) औरंगजेब को
(D) दादा शिकोह को

(D) दादा शिकोह को

Q3. निम्न में से किसने “हितोपदेश” का फारसी में अनुवाद किया था?
(A) दारा शिकोह
(B) फैजी
(C) ताजुल माली
(D) बदांयूनी

(C) ताजुल माली

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन मूल्यह्रास (डेप्रिसिएशन) को सर्वोत्तम वर्णित करता है?
(A) सकल मूल्य में मध्यवर्ती वस्तुओं का मूल्य
(B) सकल निवेश के मूल्य से किये गए लोप
(C) समग्र निवेश से समग्र व्यय का योग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) सकल निवेश के मूल्य से किये गए लोप

Q5. मुद्रा के अवमूल्यन के फल स्वरुप क्या होता है?
(A) निर्यात व्यापार का प्रसार
(B) आयात व्यापार का संकुचन
(C) आयात स्थानापत्ति का प्रसार
(D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी

Q6. मुद्रा आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है?
(A) वित्त आयोग
(B) आर बी आई
(C) वाणिज्य मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय

(B) आर बी आई

Q7. अरल सागर किन दो देशों के सीमा पर अवस्थित है?
(A) रूस एवं कज़ाखिस्तान
(B) रूस एवं उज़्बेकिस्तान
(C) रूस एवं अज़रबैजान
(D) उज़्बेकिस्तान एवं कज़ाखिस्तान

(D) उज़्बेकिस्तान एवं कज़ाखिस्तान

Q8. समान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता के लिए संविधान के किस अनुच्छेद में उपबंध किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 38
(B) अनुच्छेद 39
(C) अनुच्छेद 39 (क)
(D) अनुच्छेद 42 (क)

(C) अनुच्छेद 39 (क)

Q9. अनुच्छेद-21(A) निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया है?
(A) 79 वें संविधान संशोधन
(B) 82 वें संविधान संशोधन
(C) 85 वें संविधान संशोधन
(D) 86 वें संविधान संशोधन

(D) 86 वें संविधान संशोधन

Q10. निम्न में से कौन – सी यांत्रिक तरंग है?
(A) रेडियो तरंगे
(B) एक्स-तरंगे
(C) प्रकाश तरंगे
(D) ध्वनि तरंगे

(D) ध्वनि तरंगे

Q11. भोपाल गैस त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुई थी ?
(A) मिथाइल आइसोसाइनेट
(B) कार्बन मोनो – ऑक्साइड
(C) नाइट्रिक ऑक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड

(A) मिथाइल आइसोसाइनेट

Q12. राष्ट्रपति पर महाभियोग के संदर्भ में निम्न में से कौन सही नही है ?
(A) राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया अनु० 61 में दी गयी है
(B) राष्ट्रपति द्वारा संविधान का अतिक्रमण किये जाने पर उसके विरुद्ध महाभियोग चलाया जा सकता है।
(C) महाभियोग संसद द्वारा चलायी जाने वाली एक अर्द्धन्यायिक प्रक्रिया है।
(D) महाभियोग का प्रस्ताव केवल लोकसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है।

(D) महाभियोग का प्रस्ताव केवल लोकसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है।

Q13. किसी राज्य की विधानसभा में अधिक से अधिक कुल कितने सदस्य हो सकते है ?
(A) 550
(B) 450
(C) 500
(D) 545

(C) 500

Q14. बीस सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम किस वर्ष प्रांरभ किया गया था?
(A) 1970 ई.
(B) 1972 ई.
(C) 1975 ई.
(D) 1980 ई.

(C) 1975 ई.

Q15. लार का PH मान कितना होता है?
(A) 6.5
(B) 7.6
(C) 7.8
(D) 5.6

(A) 6.5

Q16. संविधान की व्याख्या से संबंधित सभी विवाद सर्वोच्च न्यायालय के पास लाए जा सकते है। यह अधिकार सर्वोच्च न्यायालय के किस अधिकार के अंतर्गत आता है?
(A) प्रारंभिक क्षेत्राधिकार के अंतर्गत
(B) परामर्शदात्री क्षेत्राधिकार के अंतर्गत
(C) अपीलीय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत
(D) पर्यवेक्षीय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत

(C) अपीलीय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत

Q17. अप्रत्यक्ष करों को प्रतिगामी कर व्यवस्था क्यों कहा जाता है?
(A) ये प्रत्यक्ष करों की तुलना में अधिक दर पर लगाए जाते हैं।
(B) ये सभी आय समूहों पर समान दरों पर लगाए जाते हैं।
(C) ये सभी आय समूहों पर समान नहीं लगाए जाते हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं।

(B) ये सभी आय समूहों पर समान दरों पर लगाए जाते हैं।

Q18. “पूर्ति अपनी मांग स्वयं निर्धारित कर लेती है” यह किसका कथन है?
(A) एडम स्मिथ
(B) रिकार्डो
(C) मार्शल
(D) जे. बी. से

(D) जे. बी. से

Q19. निम्नलिखित में कौन बागवानी फसल के अंतर्गत नहीं आते हैं?
(A) मसाला
(B) फल
(C) सब्जी
(D) चाय / कॉफी

(D) चाय / कॉफी

Q20. जंतु कोशिका में निम्न में से क्या अनुपस्थित होता है ?
(A) केंद्रक
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) सेल्यूलोज की कोशिका भित्ती
(D) उपर्युक्त कोई नही

(C) सेल्यूलोज की कोशिका भित्ती

Q21. शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तन होकर भंडारित रहता है –
(A) यकृत में
(B) अमाशय में
(C) अग्नाशय में
(D) पित्ताशय में

(A) यकृत में

Q22. भोजन के वर्ग में प्रति यूनिट कैलोरी की मात्रा सर्वाधिक होती है-
(A) विटामिन में
(B) वसा में
(C) प्रोटीन में
(D) कार्बोहाइड्रेट्स में

(B) वसा में

Q23. निम्न में से ‘क्रोएशिया’ की राजधानी है?
(A) जगरेब
(B) एसनशिओन
(C) कॉनार्की
(D) नसाऊ

(A) जगरेब

Q24. ‘नीरज चोपड़ा’ का संबंध किस खेल से है?
(A) तिरंदाजी
(B) भाला फेंक
(C) घुड़दौड़
(D) गोला फेंक

(B) भाला फेंक

Q25. जल प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम कब पारित किया गया?
(A) 1972 ई.
(B) 1974 ई.
(C) 1977 ई.
(D) 2019 ई.

(C) 1977 ई.

Q26. सुबनसिरी एवं धनसिरी नदियाँ किस राज्य में प्रवाहित होती है?
(A) असम
(B) नागालैण्ड
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम

(A) असम

Q27. चिपको आंदोलन के जन्मदाता के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) पी. हेगड़े
(B) सुंदरलाल बहुगुणा
(C) रामदेव मिश्रा
(D) कैलाश सांखला

(B) सुंदरलाल बहुगुणा

Q28. मानव का हृदय (Heart) कितने भागों में विभाजित होता है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

(D) चार

Q29. वर्ष 1927 की ‘बटलर कमेटी का क्या उद्देश्य था
(A) भारतीय कृषि का आधुनिकीकरण
(B) शिक्षा का आधुनिकीकरण
(C) समाचार पत्रों का प्रतिबंध
(D) अंग्रेजी सरकार एवं देशी राज्यों के बीच के संबंध को सुधारना

(D) अंग्रेजी सरकार एवं देशी राज्यों के बीच के संबंध को सुधारना

Q30. बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म में किस विषय पर अंतर है
(A) आत्मा
(C) मोक्ष
(B) कर्म
(D) पुनर्जन्म

(A) आत्मा

Q31. किस सिख गुरुओं की हत्या मुगलों द्वारा की गई थी ?
(A) गुरु तेग बहादुर
(B) गुरु अर्जुन देव
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) A और B दोनों

(D) A और B दोनों

Q32. निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(1) नाबार्ड (NABARD) देश में कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु वित्त उपलब्ध कराने वाली शीर्ष संस्था है।
(2) नाबार्ड का मुख्यालय मुंबई में है।
कूट :-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) दोनों में से कोई नहीं

(C) 1 और 2 दोनों

Q33. ‘विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम’ किस वर्ष लागू हुआ था?
(A) 2000 ई.
(B) 2002 ई.
(C) 2005 ई.
(D) 2006 ई.

(D) 2006 ई.

Q34. समान ताप तथा दाब पर सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है-
(A) अवोगाद्रो का नियम
(B) बॉयल का नियम
(C) गेलूसॉक का नियम
(D) चार्ल्स का नियम

(A) अवोगाद्रो का नियम

Q35. किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को ‘एक सूक्ष्मदर्शी अल्पसंख्यक जनता का प्रतिनिधि’ बताते हुए उसका मजाक उड़ाया था?
(A) कर्जन ने
(B) वेलेजली ने
(C) डफरिन ने
(D) रिपन ने

(C) डफरिन ने

Q36. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 27 वां अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(A) गया
(B) बांकीपुर
(C) रामगढ़
(D) लखनऊ

(B) बांकीपुर

Q37. निम्न पर्वत श्रेणी का दक्षिण से उत्तर की ओर क्रम क्या होगा?

  1. पीर पंजाल श्रेणी
  2. धौलाधर पर्वत श्रृंखला
  3. काराकोरम पर्वत श्रृंखला
  4. जास्कर पर्वत श्रृंखला
    कूट :-
    (A) 2, 1, 4, और 3
    (B) 1, 2, 3 और 4
    (C) 1, 2, 4 और 3
    (D) 1, 4, 3 और 2

(A) 2, 1, 4, और 3

Q38. भारत के किस क्षेत्र में वनों का ह्रास तेजी से हुआ है?
(A) पश्चिमी घाट
(B) पूर्वोत्तर का क्षेत्र
(C) पूर्वी घाट
(D) तराई क्षेत्र

(B) पूर्वोत्तर का क्षेत्र

Q39. भारत में किस धार्मिक समूह की वृद्धि दर निम्न में सबसे कम है –
(A) बौद्ध
(B) सिक्ख
(C) जैन
(D) ईसाई

(C) जैन

Q40. निम्नलिखित में कौन एक अणु-परमाणु कण नहीं है ?
(A) ड्यूट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) प्रोटॉन

(A) ड्यूट्रॉन

Q41. टेफ्लॉन क्या है ?
(A) हाइड्रोकार्बन
(B) फ्लोरोकार्बन
(C) अपमार्जक
(D) कीटनाशक

(B) फ्लोरोकार्बन

Q42. निम्न में से कौन-सा मृदा से संबंधित है ?
(A) इडेफिक
(B) क्लाइमेटिक
(C) बायोटिक
(D) टोपोग्राफी

(A) इडेफिक

Q43. निम्न में से कौन-सा वायु का अकार्बनिक गैसीय प्रदुषक है ?
(A) फॉस्जीन
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड
(C) मिथेन
(D) CFC

(B) हाइड्रोजन सल्फाइड

Q44. निम्न में से कौन वास्तविक रूप से एक (मीन) मछली का प्रकार है?
(A) रजत मीन
(B) क्रे फिश
(C) कैट फिश
(D) उपर्युक्त में से कोई नही

(C) कैट फिश

Q45. ऑक्सीजन का क्रांतिक ताप होता है-
(A) 31.1°c
(B) 118°c
(C) -118°c
(D) -31°.1°c

(C) -118°c

Q46. शाहजहांनामा के लेखक कौन थे?
(A) शाहजहां
(B) हमीद लाहौरी
(C) इनायत खां
(D) अबुल फजल

(C) इनायत खां

Q47. वेलेजली की ‘सहायक संधि’ को स्वीकार ने वाला दूसरा राज्य था?
(A) हैदराबाद
(B) मराठा
(C) मैसूर
(D) अवध

(C) मैसूर

Q48 ‘भारतीय ब्रह्म समाज’ के संस्थापक कौन थे ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) देवेंद्र नाथ टैगोर
(C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(D) केशव चंद्र सेन

(D) केशव चंद्र सेन

Q49. ‘सर्वेट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी?
(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(B) सर सैयद अहमद खान
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) बाल गंगाधर तिलक

(C) गोपाल कृष्ण गोखले

Q50. कांग्रेस के किस अधिवेशन में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का प्रस्ताव पारित किया गया ?
(A) नागपुर
(B) दिल्ली
(C) वर्धा
(D) कोलकाता

(C) वर्धा

Q51. निम्नलिखित में से कौन क्रिप्स मिशन के साथ कांग्रेस के आधिकारिक वार्ताकार थे ?
(A) महात्मा गाँधी व सरदार पटेल
(B) आचार्य जे वी कृपलानी व सी राजगोपालाचारी
(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू व मौलाना आज़ाद
(D) डॉ राजेंद्र प्रसाद व रफ़ी अहमद किदवई

(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू व मौलाना आज़ाद

Q52. किसी वस्तु का द्रव्यमान उसकी का माप है।
(A) दबाव
(B) वजन
(C) जड़त्व
(D) प्रणोद

(C) जड़त्व

Q53. ध्वनि का एक महत्वपूर्ण अभिलक्षण तारत्व (पिच) है जो निर्भर करता है-
(A) तीव्रता पर
(B) आवृत्ति पर
(C) गुणता
(D) आयाम पर

(B) आवृत्ति पर

Q54. वायु का तापमान कम होने पर सापेक्ष आद्रता पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) बढ़ जाती है
(B) कम हो जाती है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता है
(D) पहले घटती है फिर बढ़ती है

(A) बढ़ जाती है

Q55. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा गलत है?
(A) उत्तरी कोयल परियोजना – झारखंड
(B) शरावती परियोजना – कर्नाटक
(C) बालिमेला परियोजना – उड़ीसा
(D) सबारिगिरी परियोजना – गुजरात

(D) सबारिगिरी परियोजना – गुजरात

Q56. भारत में पाए जाने वाले मैंग्रोव वनों के क्षेत्रफल के आधार पर आरोही क्रम में सजाएं-

  1. सुंदरबन 2. भितरकनिका 3. पीछावरम 4. गंगा गोदावरी
    कूट :-
    (A) 1,2,3,4
    (B) 4,2,3,1
    (C) 3,4,2,1
    (D) 2,3,4,1

(C) 3,4,2,1

Q57. श्वसन के दौरान किसका विघटन नहीं होता है?
(1) वसा
(2) कार्बोहाइड्रेट
(3) प्रोटीन
(4) विटामिन
कूट:-
(A) 1 और 2 दोनों
(B) 2 और 3 दोनों
(C) केवल 4
(D) 1, 2 और 4

(C) केवल 4

Q58. भारत की संसद के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) संविधान में एक संसदीय प्रणाली की सरकार का प्रावधान है
(B) संसद का सर्वप्रमुख कार्य है- मंत्रिमंडल का प्रावधान करना
(C) मंत्रिमंडल की सदस्यता निम्न सदन तक सीमित है
(D) मंत्रिमंडल को लोकप्रिय सदन में बहुमत का विश्वास प्राप्त करता है

(C) मंत्रिमंडल की सदस्यता निम्न सदन तक सीमित है

Q59. केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सत्ता के बटवारें की व्यवस्था में बदलाव के लिए क्या आवश्यक हैं?
(A) संसद के दोनों सदनों में साधारण बहुमत की मंजूरी.
(B) संसद के दोनों सदनों में साधारण बहुमत एवं आधे से अधिक राज्यों की मंजूरी
(C) संसद के दोनों सदनों में विशेष बहुमत
(D) संसद के दोनों सदनों में विशेष बहुमत एवं आधे से अधिक राज्यों की मंजूरी

(D) संसद के दोनों सदनों में विशेष बहुमत एवं आधे से अधिक राज्यों की मंजूरी

Q60. लेखानुदान संघ सरकार को अनुमति प्रदान करता है-
(A) सार्वजनिक ऋण लेने के लिए
(B) भारतीय रिजर्व बैंक से धन उधार लेने के लिए
(C) राज्यों को अनुदान प्रदान करने हेतु
(D) निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने के लिए।

(D) निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने के लिए।

Q61. लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट किसे प्रस्तुत करती है
(A) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को
(B) राष्ट्रपति को
(C) लोकसभा स्पीकर को
(D) लोकसभा सचिव को

(C) लोकसभा स्पीकर को

Q62. महात्मा गाँधी के असहयोग आंदोलन के प्रस्ताव का विरोध किसने किया था?
(A) एनी बेसेंट
(B) मो. अली जिन्ना
(C) विपिनचंद्र पाल
(D) इनमे से सभी

(D) इनमे से सभी

Q63. किस विटामिन को हार्मोन माना जाता है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन E
(D) विटामिन D

(D) विटामिन D

Q64. कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है क्योंकि यह उत्सर्जित करता है?
(A) अल्फा किरणें
(B) बीटा किरणें
(C) गामा किरणें
(D) एक्स किरणें

(C) गामा किरणें

Q65. असम कितने राज्यों एवं कितने देशों के साथ सीमा साझा करती है?
(A) 5 राज्य एवं 3 देश
(B) 6 राज्य एवं 2 देश
(C) 7 राज्य एवं 2 देश
(D) 5 राज्य एवं 1 देश

(C) 7 राज्य एवं 2 देश

Q66. बंगाल विभाजन के दौरान किस तिथि को बंगाल में ‘शोक दिवस’ के रुप में मनाया गया।
(A) 15 अगस्त 1905
(B) 24 अगस्त 1905
(C) 16 अगस्त 1905
(D) 6 अगस्त 1905

(C) 16 अगस्त 1905

Q67. राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) की स्थापना भारत सरकार द्वारा किस वर्ष की गई थी?
(A) 2006
(B) 2008
(C) 2009
(D) 2010

(D) 2010

Q68. हड़प्पाकालीन किस स्थल से ‘खेल का मैदान’ मिला है ?
(A) रोपड़
(B) राखीगढ़ी
(C) धौलावीरा
(D) कालीबंगा

(C) धौलावीरा

Q69. ब्रिटिश साम्राज्य में रैयतवाड़ी भू राजस्व व्यवस्था कहां प्रचलित थी?
(A) उत्तर भारत
(B) पूर्वी भारत
(C) दक्षिण भारत
(D) पश्चिमी भारत

(C) दक्षिण भारत

Q70. निम्न में से कौन सा क्षेत्र 1857 की क्रांति से प्रभावित नहीं था?
(A) झांसी
(B) चित्तौड़
(C) लखनऊ
(D) इलाहाबाद

(B) चित्तौड़

Q71. रामोसी विद्रोह सही रूप से किस भौगोलिक इलाके में हुआ था?
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) दक्षिण भारत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) पश्चिमी घाट

Q72. पसीने का मुख्य उपयोग है-
(A) शरीर के ताप को नियंत्रित करना
(B) शरीर में जल की मात्रा संतुलित करना
(C) शरीर से विष पदार्थ निकालने में
(D) त्वचा के छिद्र से गंदगी दूर रखने में

(A) शरीर के ताप को नियंत्रित करना

Q73. निम्नलिखित में से कौन-सा आयनिक यौगिक का एक गुणधर्म है?
(A) यह मिट्टी के तेल और पेट्रोल जैसे विलायकों में घुलनशील होता है।
(B) यह कठोर होता है और आसानी से नहीं टूटता।
(C) यह ठोस अवस्था में विद्युत का सुचालन करता है।
(D) इसका क्वथनांक एवं गलनांक उच्च होता है।

(D) इसका क्वथनांक एवं गलनांक उच्च होता है।

Q74. बल गुणनफल है-
(A) द्रव्यमान तथा वेग का
(B) द्रव्यमान तथा त्वरण का
(C) भार एवं वेग का
(D) भार एवं त्वरण का

(B) द्रव्यमान तथा त्वरण का

Q75. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) गैलीलियो
(B) कॉपरनिकस
(C) न्यूटन
(D) आइंसटाइन

(C) न्यूटन

Q76. ‘बैलगाडी’ किस चित्रकार की कृति है ?
(A) बसावन
(B) दसवंत
(C) उस्ताद मंसूर
(D) अबुल हसन

(D) अबुल हसन

Q77. भारत मे मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है –
(A) राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था मे सार्वजनिक क्षेत्र के साथ साथ निजी क्षेत्र का विधमान होना
(B) कृषि और उधोग दोनो को समान महत्त्व
(C) आर्थिक नियोजन और विकास में केंद्र और राज्यो की समान भागीदारी
(D) इनमे से कोई नही।

(A) राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था मे सार्वजनिक क्षेत्र के साथ साथ निजी क्षेत्र का विधमान होना

Q78. शुष्क सेल में किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) सल्फ्यूरिक एसिड
(B) नाइट्रिक एसिड
(C) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(D) अमोनियम क्लोराइड

(D) अमोनियम क्लोराइड

Q79. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है –
(A) कानपुर – नाना साहब
(B) इलाहाबाद – लियाकत अली
(C) बरेली – मौलवी अहमदुल्ला
(D) दिल्ली – बख्त खाँ

(C) बरेली – मौलवी अहमदुल्ला

Q80. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए-

  1. विजयनगर के कृष्णदेव राय का शासनकाल
  2. कुतुबमीनार का निर्माण
  3. पुर्तगालियों का भारत आगमन
  4. फिरोज तुगलक की मृत्यु
    इन घटनाओं का सही कालानुक्रम है-
    (A) 2,4,3,1
    (B) 2, 4, 1, 3
    (C) 4,2 1,3
    (D) 4.2, 3.1

(A) 2,4,3,1

Q81. एक भू-उपग्रह अपने कक्ष में निरंतर गति करता है। यह अपकेंद्र बल के प्रभाव से होता है, जो प्राप्त होता है –
(A) उपग्रह को प्रेरित करने वाले रकिट इंजन से
(B) पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण से
(C) सूर्य द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण से
(D) उपग्रह द्वारा पृथ्वी पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण से

(B) पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण से

Q82. खतरे के संकेतो के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि –
(A) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है।
(B) यह आँखो के लिए आरामदायक है।
(C) इसका सबसे कम रसायनिक प्रभाव होता है।
(D) हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है।

(A) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है।

Q83. एक समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है-
(A) शून्य
(B) एक
(C) अनंत
(D) उपर्युक्त में कोई नही

(C) अनंत

Q84. महावीर स्वामी ने अपना पहला उपदेश कहां दिया ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) सारनाथ
(C) वैशाली
(D) राजगृह

(D) राजगृह

Q85. निम्न में से कौन से मूल अधिकार भारतीय नागरिको के साथ -साथ विदेशियों को भी प्राप्त है
(A) विधि के सक्षम समता और विधि का समान संरक्षण
(B) अपराधो के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण
(C) प्राण एंव दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
(D) इनमे से सभी

(D) इनमे से सभी

Q86. टांका निम्न में से किसका मिश्रधातु है?
(A) टिन एवं सीसा
(B) टिन एवं ताँबा
(C) टिन, ताँबा एवं जस्ता
(D) टिन, सीसा एवं जस्ता

(A) टिन एवं सीसा

Q87. भारतीय संविधान में संशोधन कर शिक्षा के अधिकार को कब जोड़ा गया?
(A) 1 अप्रैल 2010
(B) 1 अगस्त 2010
(C) 1 जून 2010
(D) 1 जुलाई 2010

(A) 1 अप्रैल 2010

Q88. महाभाष्य के लेखक पतंजलि समकालीन थे-
(A) अशोक के
(B) पुष्यमित्र शुंग के
(C) चंद्रगुप्त प्रथम के
(D) कनिष्क के

(B) पुष्यमित्र शुंग के

Q89. भारत के राज्यों में क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का स्थान क्या है ?
(A) 10 वाँ
(B) 11 वाँ
(C) 12 वाँ
(D) 13 वाँ

(C) 12 वाँ

Q90. “भारत की जलवायु कोपेन वर्गीकरण के अनुसार किस प्रकार के जलवायु का प्रतिनिधित्व करती है” ?
(A) ट्रॉपिकल सवाना
(C) गर्म रेगिस्तान
(B) अर्द्ध शुष्क
(D) मानसून, गर्म ग्रीष्म के साथ

(D) मानसून, गर्म ग्रीष्म के साथ

Q91. मंडल आयोग ने अपनी रिपोर्ट किस वर्ष प्रस्तुत की थी?
(A) 1975 ई.
(B) 1978 ई.
(C) 1980 ई.
(D) 1990 ई.

(C) 1980 ई.

Q92. भारत का संघीय न्यायालय किस वर्ष स्थापित किया गया?
(A) 1935 ई.
(B) 1937 ई.
(C) 1940 ई.
(D) 1942 ई.

(B) 1937 ई.

Q93. नामचिक-नामफुक कोयला क्षेत्र किस राज्य में अवस्थित है?
(A) झारखण्ड
(B) उड़ीसा
(C) छत्तीसगढ़
(D) अरुणाचल प्रदेश

(D) अरुणाचल प्रदेश

Q94. निम्नलिखित पर विचार करें-

  1. लोहे में जंग लगना एक रासायनिक परिवर्तन है।
  2. लवण जल जंग लगने की दर को बढ़ा देता है
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (A) केवल 1
    (B) केवल 2
    (C) 1 और 2 दोनों
    (D) उपर्युक्त में से कोई नही

(C) 1 और 2 दोनों

Q95. उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज को पेंशन कहां से दी जाती है?
(A) भारत की आकस्मिक निधि से
(B) भारत की संचित निधि से
(C) राज्य की संचित निधि से जहां उसने अंतिम सेवा दी हो।
(D) विभिन्न राज्यों के संचित निधि से जहां जहां उसने सेवा दी हो।

(B) भारत की संचित निधि से

Read Also:

प्राचीन इतिहास MCQ

COMPUTER GK

Leave a Comment