17 February 2025 Current Affairs Hindi Quiz में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम और समाचारों की जानकारी पाएं। यह क्विज़ आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।
Q1. चीन ने दुनिया के सामने अपने 5th जेनरेशन फाइटर जेट पेश किया था उसका क्या नाम दिया है।
(A) C-35A
(B) SU-57
(C) F-35
(D) J-35A
(D) J-35A
Q2. अमेरिका से निर्वासित कितने भारतीय प्रवासियों का दूसरा जत्था शनिवार रात अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा.
(A) 156
(B) 124
(C) 116
(D) 144
(C) 116
Q3. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सहयोगी इलॉन मस्क ने भारत के चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कितने करोड़ रुपए की फंडिंग रद्द कर दी है।
(A) 188 करोड़ रुपए
(B) 182 करोड़ रुपए
(C) 178 करोड़ रुपए
(D) 168 करोड़ रुपए
(B) 182 करोड़ रुपए
•DOGE ने एक लिस्ट जारी की है। •इसमें डिपार्टमेंट की तरफ से 15 तरह के प्रोग्राम्स की फंडिंग रद्द की गई है। •इसमें एक प्रोग्राम दुनियाभर में चुनाव प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए भी है, •जिसका फंड 4200 करोड़ रुपए है। इस फंड में भारत की हिस्सेदारी 182 करोड़ रुपए की है।Q4. अफ्रीका में कहां सोने की खदान धंसने से 48 लोगों की मौत हो गई
(A) माली
(B) बुर्किना फ़ासो
(C) बोत्सवाना
(D) अंगोला
(A) माली
Q5. तेलंगाना के मुख्यमंत्री कौन हैं।
(A) श्री रेवंत रेड्डी
(B) श्री सिद्धारमैया
(C) श्री पिनरई विजयन
(D) श्री मोहन यादव
(A) श्री रेवंत रेड्डी
•तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री श्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू हैं।Q6. आईपीएल 2025 की शुरुआत कब से होने जा रही है।
(A) 20 मार्च
(B) 17 मार्च
(C) 18 मार्च
(D) 22 मार्च
(D) 22 मार्च
Q7. (IPL) 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कहां खेला जाएगा.
(A) ब्रेबोर्न स्टेडियम
(B) अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम
(C) ईडन गार्डन्स
(D) वानखेड़े स्टेडियम
(C) ईडन गार्डन्स
•आईपीएल 2025 में 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. •लीग चरण 18 मई को समाप्त होगा. •जबकि प्लेऑफ 20-25 मई तक खेले जाएंगे. •2025 सीजन का फ़ाइनल 25 मई को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. •इसी मैदान पर 23 मई को क्वालिफायर 2 का आयोजन होगा. •एलिमिनेटर और क्वालीफायर-1 20 और 21 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगेQ8. बिहार के CM नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत आज भोजपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जिले को कितने करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 307 विकास योजनाओं की सौगात दी.
(A) 706.56 करोड़
(B) 606.56 करोड़
(C) 506.56 करोड़
(D) 406.56 करोड़
(D) 406.56 करोड़
Q9. विदेश मंत्री एस जयशंकर केवें हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे हैं।
(A) आठवें
(B) पाँचवें
(C) छठवें
(D) सातवें
(A) आठवें
Q10. भारत और ओमान के राजनयिक संबंधों के कितने वर्ष पूरे हो गए हैं।
(A) 80 वर्ष
(B) 70 वर्ष
(C) 75 वर्ष
(D) 68 वर्ष
(B) 70 वर्ष
Read Also: