Science Gk Quiz in Hindi : विज्ञान के कुछ महत्‍वपूर्ण सामान्‍य ज्ञान को जानिए

Science Gk Quiz in Hindi का अर्थ है उन सभी महत्वपूर्ण तथ्यों और सवालों का संग्रह जो विभिन्न विज्ञान के क्षेत्रों से संबंधित होते हैं.

Science Gk Quiz in Hindi

Q1. DNA फिंगर प्रिन्टिंग का आधार है-
(A) DNA प्रतिकृति
(B) द्वि-रज्जुक
(C) DNA बहुरूपता
(D) मूल अनुक्रम की त्रुटियाँ

(C) DNA बहुरूपता

Q2. निम्न में से कौन-से कोशिकाओं के आत्मघाती बैग कहे जाते हैं?
(A) डिक्टोसोम्स
(B) फैगोसोम्स
(C) राइबोसोम्स
(D) लाइसोसोम्स

(D) लाइसोसोम्स

Q3. आधुनिक रसायन शास्‍त्र का जनक किसे माना जाता है?
(A) एंटोनी लवोइसिएर
(B) मेंडलीफ
(C) ओटो हॉन
(D) अर्नेस्‍ट रदरफोर्ड

(A) एंटोनी लवोइसिएर

Q4. चतली हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं। इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है
(A) न्‍यूटन का तीसरा नियम
(B) न्‍यूटन का पहला नियम
(C) सापेक्षता सिद्धांत
(D) न्‍यूटन का दूसरा नियम

(B) न्‍यूटन का पहला नियम

Q5. निम्‍नलिखित में से कौन-सा एक न्‍यूक्लिऑन नहीं है?
(A) न्‍यूट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) पोजिट्रॉन
(D) इलेक्‍ट्रॉन

(D) इलेक्‍ट्रॉन

Q6. डी. एन. ए. की द्विकुंडलिनी संरचना किसके द्वारा दी गई थी ?
(A) एच. जी. खुराना
(B) जैकब तथा मोनोड
(C) वाटसन तथा क्रिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) वाटसन तथा क्रिक

Q7. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है-
(A) माइकोबैक्टीरियम
(B) लैक्टोबैसिलस
(C) यीस्ट
(D) स्टैफाइलोकोकस

(B) लैक्टोबैसिलस

Q8. निम्‍नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक मिश्रण नहीं है?
(A) पीतल
(B) काँच
(C) इस्‍पात
(D) ग्रेफाइट

(D) ग्रेफाइट

Q9. अश्रु ग्रंथि कहाँ स्थित होती है?
(A) पेट में
(B) हथेलियों में
(C) मुख गुहिका में
(D) नेत्र गुहा में

(D) नेत्र गुहा में

Q10. कॉस्मिक किरणों की खोज की-
(A) ब्रूनो रोसी ने
(B) कॉपरनिकस ने
(C) विक्‍टर हेस ने
(D) एडविन हबल ने

(C) विक्‍टर हेस ने

Q11. RNA का प्राथमिक कार्य होता है-
(A) प्रोटीन संश्लेषण
(B) अनुवाद करना
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) प्रतिकृति बनाना

(A) प्रोटीन संश्लेषण

Q12. विषाणु में निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता नहीं होती?
(A) DNA या RNA की मौजूदगी
(B) कोशिका भित्ति की मौजूदगी
(C) परपोषी कोशिका के भीतर प्रजनन
(D) स्वभाव से पूरी तरह परजीवी

(B) कोशिका भित्ति की मौजूदगी

Q13. साबुन के बुलबुले के अन्‍दर का दाब –
(A) वायुमझडलीय दाब का आधा होता है
(B) वायुमझडलीय दाब से कम होता है
(C) वायुमझडलीय दाब के बराबर होता है
(D) बायुमण्‍डलीय दाब से अधिक होता है

(D) बायुमण्‍डलीय दाब से अधिक होता है

Q14. पोटैशियम नाइट्रेट, चूर्णीकृत चारकोल और गंधक के मिश्रण को क्या कहते हैं?
(A) काँच
(B) सीमेंट
(C) पेन्ट
(D) गन पाउडर

(D) गन पाउडर

Q15. हाइड्रोजन को जलाने पर क्या बनेगा?
(A) ऑक्सीजन
(B) पानी
(C) राख
(D) मिट्टी

(B) पानी

Q16. सापेक्षता का सिद्धांत (Theory of Relativity) किसने दिया?
(A) आइन्‍स्‍टीन
(B) न्‍यूटन
(C) पास्‍कल
(D) आर्किमिडीज

(A) आइन्‍स्‍टीन

Q17. कॉस्मिक किरणें हैं-
(A) आवेशित कण
(B) अनावेशित कण
(C) आवेशित तथा अनावेशित दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) आवेशित तथा अनावेशित दोनों

Q18. मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है?
(A) कोलेस्ट्रोल
(B) लसीका
(C) पित्त
(D) यूरोक्रोम

(D) यूरोक्रोम

Q19. मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति
(A) पेशी कोशिकाएँ
(B) मस्तिष्क कोशिकाएँ
(C) यकृत कोशिकाएँ
(D) अस्थि कोशिकाएँ

(B) मस्तिष्क कोशिकाएँ

Q20. रेडियोसक्रिय पदार्थ उत्‍सर्जित करता है-
(A) अल्‍फा किरणें
(B) बीटा किरणें
(C) गामा किरणें
(D) उपर्युक्‍त सभी

(D) उपर्युक्‍त सभी

Q21. निम्नलिखित में से कौन-सा मादा हॉर्मोन है?
(A) इन्सुलिन
(B) एस्ट्रोजन
(C) एण्ड्रोजन
(D) ऑक्सीजन

(B) एस्ट्रोजन

Q22. मानव हृदय में कक्षों की संख्या होती है-
(A) चार
(B) दो
(C) पाँच
(D) तीन

(A) चार

Q23. ‘भारी पानी’ (गुरु जल) का रासायनिक संघटन क्या होता है?
(A) H2O2
(B) H₂O
(C) HDO
(D) D₂O

(D) D₂O

Q24. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन नहीं है?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) कोयला
(D) इनमें से कोई नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

Q25. जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है, तो सामान्यतया उसका रक्त दाब
(A) घट जाता है
(B) बदलता रहता है
(C) उतना ही रहता है
(D) बढ़ जाता है

(A) घट जाता है

Q26. सूर्य के सबसे निकट तारा है-
(A) बीटा सेन्‍टोरी
(B) प्रोक्सिमा सेन्‍टोरी
(C) एल्‍फा सेन्‍टोरी
(D) गामा सेन्‍टोरी

(B) प्रोक्सिमा सेन्‍टोरी

Q27. आयोडीन किससे प्राप्त होती है?
(A) लेमिनेरिया
(B) ग्रेसीलेरिया
(C) उडोगोनियम
(D) स्पाइरोगाइरा

(A) लेमिनेरिया

Q28.जब एक पत्‍थर को चांद की सतह से पृथ्‍वी पर लाया जाता है, तो
(A) भार और द्रव्‍यमान दोनों बदल जाएंगे
(B) इसका द्रव्‍यमान बदल जाएगा
(C) न द्रव्‍यमान और न ही भार बदलेगें
(D) इसका भार बदल जाएगा, परन्‍तु द्रव्‍यमान नहीं

(D) इसका भार बदल जाएगा, परन्‍तु द्रव्‍यमान नहीं

Q29. सोने को घोला जा सकता है-
(A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड में
(B) सल्फ्यूरिक एसिड में
(C) नाइट्रिक एसिड में
(D) तीन भाग हाइड्रोक्लोरिक एसिड तथा एक भाग नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में

(D) तीन भाग हाइड्रोक्लोरिक एसिड तथा एक भाग नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में

Q30. जिन एक परमाणु काणों में सामान्‍य उप परमाणु कणों से विपरीत गुण होते हैं, उन्‍हें किस नाम से जाना जाता है
(A) फोटोन
(B) पोजिट्रान
(C) न्‍यूट्रिनो
(D) प्रतिकण

(D) प्रतिकण

Q31. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘कोशिका का पावर प्लांट’ भी कहा जाता है?
(A) माइटोकॉण्ड्रिया
(B) गॉल्जीकाय
(C) लाइसोसोम
(D) राइबोसोम

(A) माइटोकॉण्ड्रिया

Q32. ‘आधुनिक आनुवंशिकी का जनक’ किसे माना जाता है?
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(C) ओटो हॉन
(D) ग्रेगर मेंडल

(D) ग्रेगर मेंडल

Q33. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल अंगूर में पाया जाता है?
(A) मैलिक अम्ल
(B) ऐसिटिक अम्ल
(C) टार्टरिक अम्ल
(D) साइट्रिक अम्ल

(C) टार्टरिक अम्ल

Q34. निम्‍न में से कौन-सा विद्युत-चुम्‍बकीय तरंग का उदाहरण नहीं है?
(A) X-किरण
(B) γ-किरण
(C) पराध्‍वनिकी तरंग
(D) पराबैंगनी किरण

(C) पराध्‍वनिकी तरंग

Q35. भारत का राष्ट्रीय जलीय जंतु कौन है?
(A) घड़ियाल
(B) मगरमच्छ
(C) गंगेय डॉल्फिन
(D) मुलायम कवच वाला कछुआ

(C) गंगेय डॉल्फिन

Q36. यदि दोनों जनकों का रुधिर वर्ग AB हो, तो उनके बच्चों को संभावित रुधिर वर्ग होंगे-
(A) A, B और AB
(B) A और B
(C) A, B, AB और O
(D) A, B और O

(A) A, B और AB

Q37. निम्नलिखित में से क्या जल में घुलनशील नहीं है?
(A) जिंक सल्फेट
(B) सोडियम
(C) लेड सल्फेट
(D) पोटैशियम

(C) लेड सल्फेट

Q38. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज –
(A) थोड़ा नीचे आएगा
(B) का स्‍तर पहले जितना होगा
(C) थोड़ी ऊपर आएगा
(D) ऊपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है।

(C) थोड़ी ऊपर आएगा

Q39. निम्नलिखित में से कोशिका का नियंत्रक केन्द्र कौन है?
(A) प्लाज्मा
(B) लाइसोसोम
(C) केन्द्रक
(D) क्रोमोसोम

(C) केन्द्रक

Q40. एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है। जब बर्फ पूर्णत: पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल –
(A) उतना ही रहेगा
(B) घटेगा
(C) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
(D) बढ़ेगा

(A) उतना ही रहेगा

Q41. निम्न में से कौन ‘हरित गृह प्रभाव’ पर ज्यादा असर डालता है?
(A) ओजोन
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) जलवाष्प
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Q42. अग्निशमन के लिए हम किसका प्रयोग करते हैं?
(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) मार्श गैस

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

Q43. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है-
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मार्श गैस
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड

(C) कार्बन मोनोक्साइड

Q44. किसी मनुष्‍य का भार पृथ्‍वी पर यदि 600 N है तब चन्‍द्रमा पर उसका भार कितना होगा?
(A) 60 N
(B) 6000 N
(C) 100 N
(D) 1000 N

(C) 100 N

Q45. हवा एक …….. है।
(A) केवल तत्‍वों का मिश्रण
(B) दोनों तत्‍वों और यौगिकों का मिश्रण
(C) शुद्ध मिश्रण
(D) केवल यौगिकों का मिश्रण

(B) दोनों तत्‍वों और यौगिकों का मिश्रण

Q46. जीवन बनाए रखने के लिए ऊर्जा चाहिए निम्नलिखित में से किस एक प्रक्रम द्वारा ऊर्जा प्राप्त होती है?
(A) प्रकाश-श्वसन
(B) उपापचय
(C) भक्षाकाणु क्रिया
(D) अपघटन

(B) उपापचय

Q47. निम्नलिखित में से किस में एथानोइक एसिड होता है?
(A) संतरे का रस
(B) टमाटर कैचप
(C) नींबू का रस
(D) सफेद सिरका

(D) सफेद सिरका

Q48. पेस मेकर का कार्य है-
(A) दिल की धड़कन प्रारंभ करना
(B) मूत्र बनने का नियमन
(C) पाचन क्रिया का नियमन
(D) श्वांस क्रिया प्रारम्भ करना

(A) दिल की धड़कन प्रारंभ करना

Q49. निम्नलिखित में से किन कोशिकाओं में नाभिक नहीं होता है?
(A) प्लेटलेट
(B) मूल रोम कोशिका
(C) लाल रक्त कोशिका
(D) मोनोसाइट

(C) लाल रक्त कोशिका

Q50. विटामिन-A को के नाम से भी जाना जाता है।
(A) राइबोफ्लेविन
(B) रेटिनॉल
(C) केल्सिफेरॉल
(D) थायमिन

(B) रेटिनॉल

Q51. लार किसके पाचन में मदद करती है?
(A) वसा
(B) विटामिन
(C) स्टार्च
(D) प्रोटीन

(C) स्टार्च

Q52. पोजिट्रॉन (Positron) की खोज किसने की थी?
(A) एण्‍डरसन
(B) जे.जे.थॉमसन
(C) रदरफोर्ड
(D) चैडविक

(A) एण्‍डरसन

Q53. मानवों में सबसे बड़ा अंग कौन-सा होता है?
(A) त्वचा
(B) यकृत
(C) बड़ी आँत
(D) छोटी आँत

(A) त्वचा

Q54. जब दूध खट्टा हो जाता है, तो …… का उत्पादन होता है।
(A) लिनोलिक एसिड
(B) लैक्टोज
(C) लैक्टिक एसिड
(D) सैलिसिलिक एसिड

(C) लैक्टिक एसिड

Q55. 80% से अधिक कोशिका में पाया जाने वाला पदार्थ है
(A) चर्बी
(B) जल
(C) प्रोटीन
(D) खनिज

(B) जल

Q56. लिटमस अम्ल क्षार सूचक प्राप्त होता है-
(A) विषाणु से
(B) जीवाणु से
(C) लाइकेन से
(D) इनमें से किसी से नहीं

(C) लाइकेन से

Q57. हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्‍बारह वायु में ऊपर जाकर फट जाता है, क्‍योंकि-
(A) वायुदाब घट जाता है
(B) बायुदाब बढ़ जाता है
(C) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है
(D) हाइड्रोजन का दाब घट जाता है

(A) वायुदाब घट जाता है

Q58. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पशु स्तनधारी है?
(A) प्लैटिपस
(B) महान भारतीय सारंग
(C) धनेश
(D) घड़ियाल

(A) प्लैटिपस

Q59. किसी परमाणु के लिए प्‍लम पुडिंग मॉडल किसके द्वारा दिया गया था?
(A) अर्नेस्‍ट रदरफोर्ड
(B) एन्‍टोनी लवोइसिएर
(C) रॉबर्ट बॉयल
(D) जे.जे. थॉमसन

(D) जे.जे. थॉमसन

Q60. निम्नलिखित में से किस एक कोशिकीय कोशिकांग समूह में DNA होता है?
(A) सूत्रकणिका, जीवद्रव्य कला, केन्द्रक
(B) हरितलवक, केन्द्रक, राइबोसोम
(C) सूत्रकणिका, केन्द्रक, हरितलवक
(D) सूत्रकणिका, गॉल्जीकाय, केन्द्रक

(C) सूत्रकणिका, केन्द्रक, हरितलवक

Q61. निम्‍नलिखित में से किसने प्रोटॉन की खोज की थी?
(A) ई. रदरफोर्ड
(B) जे. चैडविक
(C) ई. गोल्‍डस्‍टीन
(D) जे.जे. थॉमसन

(C) ई. गोल्‍डस्‍टीन

Q62. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्व है?
(A) एलुमिना
(B) सिलिका
(C) पीतल
(D) ग्रेफाइट

(D) ग्रेफाइट

Q63. इनमें से किसका प्रयोग एक स्नेहक के रूप में किया जाता है?
(A) सिलिका
(B) आयरन ऑक्साइड
(C) ग्रेफाइट
(D) हीरा

(C) ग्रेफाइट

Q64. लाल ग्रह (Red Planet) के नाम से जाना जाता है-
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) शनि

(C) मंगल

Q65. निम्न में से कौन अंडज स्तनी है?
(A) कंगारू
(B) मोनोट्रीम
(C) चमगादड़
(D) ब्लू व्हेल

(B) मोनोट्रीम

Q66. ध्‍वनि की चाल अधिकतम होती है-
(A) वायु में
(B) निर्वात् में
(C) जल में
(D) इस्‍पात में

(D) इस्‍पात में

Q67. ध्‍वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्‍वनि (Echo) उत्‍पन्‍न करते हैं?
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) विवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) परावर्तन

Q68. मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन-सी है?
(A) ट्रेपेजियम
(B) टिबिया
(C) स्टेपीज
(D) जांघ की हड्डी

(C) स्टेपीज

Q69. निम्न में से कौन-सा एसिड चींटी के काटने में मौजूद होता है?
(A) मैलिक एसिड
(B) फॉर्मिक एसिड
(C) नाइट्रिक एसिड
(D) परक्लोरिक एसिड

(B) फॉर्मिक एसिड

Q70. निम्नलिखित में से कौन सिरके का प्रमुख घटक है?
(A) साइट्रिक एसिड
(B) नाइट्रिक एसिड
(C) लैक्टिक एसिड
(D) एसिटिक एसिड

(D) एसिटिक एसिड

Q71. निम्नलिखित कोशिका अंगकों में से कौन-सा एक अर्द्धपारगम्य है?
(A) केन्द्रक
(B) प्लाज्मा झिल्ली
(C) कोशिका भित्ति
(D) कोशिका झिल्ली

(D) कोशिका झिल्ली

Q72. अवायवीय स्थिति में जैविक पदार्थ के जीवाणु अपघटन को क्या कहते हैं ?
(A) कम्पोस्टिंग
(B) किण्वनीकरण
(C) उर्वरीकरण
(D) संदूषण

(B) किण्वनीकरण

Q73. प्रेशर कुकर में खाना जल्‍दी पकता है, क्‍योंकि –
(A) कुकर के अंदर संवहन धारायें उत्‍पन्‍न हो जाती हैं
(B) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है
(C) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है
(D) पानी 100°C पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाब पर ऊष्‍मा की मात्रा अधिक होती है

(C) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है

Q74. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्‍य ताप है-
(A) 310
(B) 300
(C) 290
(D) 320

(A) 310

Q75. दूध में पाया जानेवाला मुख्य प्रोटीन कौन-सा है?
(A) कैसीन
(B) ग्लोबिन
(C) एल्ब्यूमिन
(D) ग्लोब्युलिन

(A) कैसीन

Q76. आण्विक संचलन के द्वारा ऊष्‍मा का संचरण क्‍या कहलाता है?
(A) प्रकीर्णन
(B) चालन
(C) संवहन
(D) विकिरण

(C) संवहन

Q77. ब्रह्माण्‍ड प्रसारित हो रहा है। यह प्रमाण सर्वप्रथम किसने दिया?
(A) न्‍यूटन ने
(B) एडविन हब्‍बल
(C) गैलीलियो ने
(D) कॉपरनिकस ने

(B) एडविन हब्‍बल

Q78. स्फिग्मोमैनोमीटर किसमें रक्त दाब को मापता है?
(A) श्लेषक
(B) शिराओं
(C) धमनियाँ
(D) आँखों

(C) धमनियाँ

Q79. वयस्क मानव शरीर में हड्डियों की संख्या होती है
(A) 214
(B) 206
(C) 253
(D) 310

(B) 206

Q80. परमाणु जिसमें प्रोटोनों की संख्‍या समान, परन्‍तु न्‍यूट्रानों की संख्‍या भिन्‍न-भिन्‍न रहती है, क्‍या कहलाते हैं?
(A) समन्‍यट्रॉनिक
(B) समावयवी
(C) समस्‍थानिक
(D) समदाबिक

(C) समस्‍थानिक

Q81. जब किसी तत्‍व के परमाणु की एक से ज्‍यादा द्रव्‍यमान संख्‍या होती है, तो उसे क्‍या कहते हैं?
(A) आइसोटोप
(B) आइसोमर
(C) आइसोटोन
(D) आइसोबार

(A) आइसोटोप

Q82. इनमें से किसका प्रयोग थर्मामीटर में किया जाता है?
(A) जस्‍ता
(B) लेड
(C) पारा
(D) टिन

(C) पारा

Q83. निम्न में से कौन-सा ‘कार्बोक्सिलिक अम्ल’ नहीं है?
(A) पिक्रिक अम्ल
(B) फॉर्मिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल

(A) पिक्रिक अम्ल

Q84. मानव शरीर में सबसे लम्बी अस्थि है-
(A) टिबिया
(B) अलना
(C) ह्यूमरस
(D) फीमर

(D) फीमर

Q85. एक खगोलीय इकाई निम्‍न के बीच की औसत दूरी है
(A) पृथ्‍वी और सूर्य
(B) पृथ्‍वी और चन्‍द्रमा
(C) बृहस्‍पति और सूर्य
(D) प्‍लूटो और सूर्य

(A) पृथ्‍वी और सूर्य

Q86. किसी परमाणु की परमाणविक संख्‍या से निम्‍नलिखित में से किसकी संख्‍या का पता चलता है?
(A) इलेक्‍ट्रॉन
(B) न्‍यूट्रॉन और प्रोटॉन
(C) प्रोटॉन
(D) न्‍यूट्रॉन

(C) प्रोटॉन

Q87. यीस्ट एक ……… है।
(A) जीवाणु
(B) ब्रायोफाइटा
(C) शैवाल
(D) कवक

(D) कवक

Q88. एफ्ला विष किससे बनते हैं?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) शैवाल

(C) कवक

Q89. कागज उद्योग में लुगदी को रंगहीन करने के लिए निम्नलिखित में से सामान्यतः किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) हाइड्रोजन पेरोक्साइड का
(B) आयोडीन व पानी का
(C) हल्के सल्फ्यूरिक एसिड का
(D) ग्लूकोज आइसोमेक्सास का

(A) हाइड्रोजन पेरोक्साइड का

Q90. नाभिकीय रिएक्‍टरों में ऊर्जा उत्‍पन्‍न होती है-
(A) नियंत्रिक संलयन द्वारा
(B) अनियंत्रित संलयन द्वारा
(C) नियंत्रित विखण्‍डन द्वारा
(D) अनियंत्रित विखण्‍डन द्वारा

(C) नियंत्रित विखण्‍डन द्वारा

Q91. निम्नलिखित में से कौन-सी किस्म कोयले की किस्म नहीं है?
(A) बिटुमिनस
(B) लिग्नाइट
(C) पीट
(D) डोलोमाइट

(D) डोलोमाइट

Q92. फ्यूज तार किससे बनती है?
(A) निकेल और क्रोमियम की मिश्रधातु
(B) टिन और तांबे की मिश्रधातु
(C) टिन और ऐलुमिनियम की मिश्रधातु
(D) टिन और सीसा की मिश्रधात

(D) टिन और सीसा की मिश्रधात

Q93. निम्नलिखित में से कौन-सी अर्द्धचालक की भाँति ट्रान्जिस्टर में प्रयुक्त होती है?
(A) ताँबा
(B) जर्मेनियम
(C) ग्रेफाइट
(D) चाँदी

(B) जर्मेनियम

Q94. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन का अनुपात भार के अनुसार है
(A) 7:1
(B) 1:8
(C) 1:2
(D) 8:1

(B) 1:8

Q95. शरीर का कौन-सा अंग, खून के शुद्धीकरण से संबंधित है?
(A) दिल
(B) स्प्लीन
(C) पित्ताशय
(D) गुर्दे

(D) गुर्दे

Q96. लगभग किस तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम होगा?
(A) 0°C
(B) 39°C
(C) 4°C
(D) 120°C

(C) 4°C

Q97. पानी का कथनांक ऊँचाई पर कम क्यों हो जाता है?
(A) उच्च वायुमंडलीय दबाव के कारण
(B) उच्च तापमान के कारण
(C) कम वायुमंडलीय दबाव के कारण
(D) कम तापमान के कारण

(C) कम वायुमंडलीय दबाव के कारण

Q98. वसा का पाचन करने वाला एंजाइम लाइपेज निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्रावित होता है?
(A) गुर्दे
(B) जिगर
(C) बड़ी आंत
(D) अग्न्याशय

(D) अग्न्याशय

Q99. ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परन्‍तु परमाणु द्रव्‍यमान भिन्‍न-भिन्‍न होते हैं, कहलाते हैं-
(A) आइसोबार
(B) समभारिक
(C) समस्‍थानिक
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) समस्‍थानिक

Q100. आमाशय से बाहर आने वाले अम्लीय अर्धपाचित खाद्य का उदासीनीकरण किसके द्वारा किया जाता है?
(A) अग्न्याशयी रस
(B) पित्त रस
(C) ग्रहणी स्राव
(D) बृहदांत्र स्राव

(B) पित्त रस

FAQs

प्रश्न. ऐम्पियर किसका मात्रक है?

उत्तर: विद्युत् धारा का

प्रश्न. किसको कोशिकाओं का आत्मघाती बैग कहा जाता हैं?

उत्तर: लाइसोसोम्स को

प्रश्न. केन्डिला किसका मात्रक है?

उत्तर: ज्‍योति तीव्रता का

प्रश्न. इलेक्‍ट्रॉन की खोज किसने की?

उत्तर: जे.जे. थॉमसन ने

प्रश्न. आर.एन.ए. में क्‍या मौजूद नहीं रहता है?

उत्तर: थायमीन

प्रश्न. रॉकेट किसके सिद्धान्‍त पर कार्य करता है?

उत्तर: संवेग संरक्षण  के सिद्धान्‍त पर

प्रश्न. अंतरिक्ष यात्री पृथ्‍वी तल की तुलना में चन्‍द्रमा तल पर अधिक ऊंची छलांग कैसे लगाते है?

उत्तर: चन्‍द्रमा तल पर गुरुत्‍वाकर्षण बल पृथ्‍वी तल की तुलना में अत्‍यल्‍प है

प्रश्न. क्‍वान्‍टम संख्‍याएँ कितने प्रकार की होती है?

उत्तर: 4 प्रकार की

प्रश्न. प्रेशर कुकर में खाना जल्‍दी कैसे पकता है?

उत्तर: अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है

प्रश्न. सर्वप्रथम किस वाइरस की खोज हुई थी?

उत्तर: टी.एम.वी. वाइरस

प्रश्न. ‘इबोला’ क्या है?

उत्तर: यह एक वायरस है

Also Read:

Indian Geography MCQs In Hindi

CURRENT AFFAIRS MCQ

Leave a Comment