CISF Constable Driver 2025 Mock Test Gk

हमारे व्यापक मॉक टेस्ट और जीके अभ्यास प्रश्नों के साथ CISF Constable Driver 2025 Mock Test Gk की तैयारी करें। अपने ज्ञान का परीक्षण करें, अपने कौशल में सुधार करें और सफलता की संभावनाओं को बढ़ाएं। आज ही अभ्यास शुरू करें!

CISF Constable Driver Syllabus 2025

CISF Constable Driver 2025 Mock Test Gk

MOCK TEST-1

Q1. गोखले के राजनीतिक दर्शन का मूलाधार था-
(A) अंग्रेजों पर पूर्ण विश्वास
(B) भारतीय जनमत को जागृत करना।
(C) ब्रिटिश अधिकारियों की भर्त्सना
(D) ब्रिटिश शासन का विरोध

(B) भारतीय जनमत को जागृत करना।

Q2. किनके प्रयत्नों से ‘सम्मति आयु अधिनियम, 1891’ पारित हुआ था?
(A) डॉक्टर हरविलास शारदा
(B) राजा राममोहन राय
(C) बहरामजी मालाबारी
(D) ईश्वर चंद्र विद्यासागर

(C) बहरामजी मालाबारी

Q3. सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने किसे “बंगाल में आधुनिक सभ्यता के अग्रदूत एवं अपनी जाति के पिता” कहा ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) ए ओ ह्यूम
(D) हेनरी विवियन डेरोजियो

(D) हेनरी विवियन डेरोजियो

Q4. व्यक्तिगत सत्याग्रह के अंतर्गत पहले सत्याग्रही विनोबा भावे थे। दूसरे सत्याग्रही कौन थे ?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

(B) जवाहर लाल नेहरू

Q5. ‘ब्लाइंड स्पॉट’ किसके कारण होता है –
(A) विटामिन की कमी
(B) रॉड और शंकु कोशिकाओं की कमी
(C) आनुवंशिक दोष के कारण
(D) यांत्रिक चोट के कारण

(B) रॉड और शंकु कोशिकाओं की कमी

Q6. नमक को बर्फ के साथ मिलाने से हिमांक –
(A) अप्रभावित रहता है
(B) बढ़ता है
(C) घटता है
(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है

(C) घटता है

Q7. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है ?
(A) आइसोप्रीन
(B) ब्युटाडाइन
(C) प्रोपिलीन
(D) एथिलीन

(A) आइसोप्रीन

Q8. पॉजिट्रॉन एक ऐसा कण है जिस पर –
(A) इकाई ऋण आवेश रहता है।
(B) शून्य आवेश रहता है।
(C) +2 आवेश रहता है।
(D) इकाई धन आवेश रहता है।

(D) इकाई धन आवेश रहता है।

Q9. पृथ्वी के लिए पलायन वेग का मान कितना है?
(A) 11.2 Km/s
(B) 11.2 m/s
(C) 42 km/s
(D) 45 Km/s

(A) 11.2 Km/s

Q10. विद्युत अपघटन में इलेक्ट्रॉन मुक्त होते है-
(A) ऐनोड पर
(B) कैथोड पर
(C) जस्ता के बर्तन में
(D) ऐनोड एवं कैथोड दोनों पर

(A) ऐनोड पर

Q11. निम्न में से कौन-सा सबसे अधिक विद्युत धनात्मक है?
(A) P
(B) Cl
(C) Mg
(D) Al

(D) Al

Q12. लोनार झील का निर्माण कैसे हुआ था?
(A) भूगर्भिय हलचल
(B) समुद्र का पानी प्रवेश के कारण
(C) लैंड स्लाइड होने से
(D) उल्का पिंड गिरने से

(D) उल्का पिंड गिरने से

Q13. निम्नलिखित में से किस पर्वत में बहिर्वेधी ज्वालामुखी नहीं पाए जाते हैं?
(A) अलास्का
(B) रॉकी
(C) एंडीज़
(D) हिमालय

(D) हिमालय

Q14. चैलेंजर गर्त किस महासागर का सबसे गहरा स्थान है?
(A) हिंद महासागर
(B) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(C) दक्षिणी अटलांटिक महासागर
(D) प्रशांत महासागर

(D) प्रशांत महासागर

Q15. निम्न में से कौन नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है?
(A) रबड़
(B) जूट
(C) तम्बाकू
(D) गेहूँ

(D) गेहूँ

Q16. निम्न में से कौन सी नदी पश्चिम की दिशा में बहती हुई अरब सागर /खम्भात की खाड़ी में गिर जाती है?

  1. साबरमती 2. पेरियार 3. नर्मदा 4. राप्ती
    कूट:-
    (A) केवल 3 एवं 4
    (B) 1, 2 एवं 3
    (C) केवल 3 एवं 4
    (D) 2, 3 एवं 4

(B) 1, 2 एवं 3

Q17. निम्न में से कौन किसी देश में आर्थिक संवृद्धि की अनिवार्य शर्त है?
(A) व्यापार की मात्रा में वृद्धि
(B) तकनीकी प्रगति
(C) प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता
(D) पूंजी निर्माण

(D) पूंजी निर्माण

Q18. 1867-68 में दादा भाई नौरोजी ने भारत में प्रति व्यक्ति आय का आकलन किया था –
(A) ₹20
(C) ₹25
(B) ₹15
(D) ₹30

(A) ₹20

Q19. मुद्रास्फीति में –

  1. कीमतों के सामान्य स्तर में लगातार वृद्धि होती है।
  2. मुद्रा के मूल्य या क्रयशक्ति में कमी आती है।
  3. विनियम दर में सुधार होता है।
    उपर्युक्त में से कौन सा कथन सही है ?
    (A) केवल 1
    (B) 1 और 2
    (C) 1 और 3
    (D) 1, 2 और 3

(B) 1 और 2

Q20. निम्न में से कौन समाजवादी अर्थव्यवस्था की विशेषता नहीं है ?
(A) उत्पादन के साधनों पर सामूहिक स्वामित्व
(B) आर्थिक विषमताओं में कमी
(C) केंद्रीकृत नियोजन
(D) आर्थिक नियोजन

(D) आर्थिक नियोजन

MOCK TEST-2

Q1. निम्नलिखित में से किसे कोशिकीय इंधन भी कहा जाता है –
(A) माल्टोज
(B) ग्लूकोज
(C) सुक्रोज
(D) लैक्टोज

(C) सुक्रोज

Q2. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है?
(A) परावर्तन और व्यतिकरण
(B) अपवर्तन और व्यतिकरण
(C) ध्रुवण और व्यतिकरण
(D) परावर्तन और अपवर्तन

(A) परावर्तन और व्यतिकरण

Q3. यदि एक लोलक को भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर ले जाया जाय तो उसका आवर्तकाल ध्रुव पर होगा?
(A) अधिकतम होगा
(B) न्यूनतम होगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) A और B

(B) न्यूनतम होगा

Q4. तंतु प्रकाशिकी संचार से संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है?
(A) सूक्ष्म तरंग
(B) विद्युत तरंग
(C) रेडियो तरंग
(D) प्रकाश तरंग

(D) प्रकाश तरंग

Q5. अधिकांश कीट श्वसन कैसे करते हैं?
(A) त्वचा से
(B) वातक तंत्र से
(C) फेफड़ों से
(D) क्लोम से

(B) वातक तंत्र से

Q6. निम्नलिखित में कौन एक संघीय बजट की तैयारी और उसे संसद में पेश करने के लिए उत्तरदायी है?
(A) आर्थिक कार्य विभाग
(B) वित्त सेवा विभाग
(C) राजस्व विभाग
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) आर्थिक कार्य विभाग

Q7. वित्त विधेयकों के बारे में विशेष उपबंध संविधन के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(A) अनुच्छेद – 280
(B) अनुच्छेद – 117
(C) अनुच्छेद – 121
(D) अनुच्छेद – 368

(B) अनुच्छेद – 117

Q8. संसदीय शासन में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति निम्न में किसके पास होती है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) वित्त मंत्री

(B) प्रधानमंत्री

Q9. उच्चतम न्यायालय में संविधान के निर्वाचन से संबंधित मामले की सुनवाई करने के लिए न्यायाधीशों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?
(A) 5
(B) 7
(C) 10
(D) 12

(A) 5

Q10. संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं संविधान के किस भाग में उल्लेखित किया गया है?
(A) भाग 11
(B) भाग 13
(C) भाग 14
(D) भाग 20

(C) भाग 14

Q11. पेप्सिन किस माध्यम में कार्य कर सकता है –
(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) उदासीन
(D) मीठा

(B) अम्लीय

Q12. ‘लैगरहैस की द्विपिका (Islets of Langerhans) के ẞ-कोशिका से कौन-सा हार्मोन स्वावित होता है?
(A) इंसुलिन
(B) ग्लूकागॉन
(C) सोमेटोस्टेटिन
(D) पाइटोसिन

(A) इंसुलिन

Q13. निम्नलिखित में से कौन एक नाइट्रोजन उर्वरक नहीं है?
(A) सुपरफॉस्फेट ऑफ लाइम
(B) अमोनियम सल्फेट
(C) कैल्सियम साइनामाइड
(D) यूरिया

(A) सुपरफॉस्फेट ऑफ लाइम

Q14. निम्नलिखित में से सर्वोत्तम ऊष्मा का सुचालक क्या है-
(A) एल्कोहल
(B) ईथर
(C) पारद
(D) पानी

(C) पारद

Q15. निम्न में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उदारवादी नेता नहीं थे?
(A) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) अरविंद घोष

(D) अरविंद घोष

Q16. एक आनुवांशिक बीमारी जिसके परिणामस्वरूप रक्त जमने में दिक्कत होती है –
(A) ल्यूकेमिया
(B) एनीमिया
(C) हीमोफीलिया
(D) असफिक्सिआ

(C) हीमोफीलिया

Q17. एसीटिलीन की रसायनिक सूत्र है –
(A) C2H4
(B) C2H6
(C) CH4
(D) C2H2

(D) C2H2

Q18. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है?
(A) सोडियम
(B) पोटैशियम
(C) कोवाल्ट
(D) A और B

(D) A और B

Q19. निम्न में से हाइड्रोजन का रेडियोसक्रिय समस्थानिक तत्व है?
(A) प्रोटियम
(B) ड्यूटेरियम
(C) ट्राइटियम
(D) सभी

(C) ट्राइटियम

Q20. ‘ब्लैक गाँधी’ निम्न में से किनका उपनाम है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जमना लाल बजाज
(C) जगजीवन राम
(D) मार्टिन लूथर किंग

(D) मार्टिन लूथर किंग

MOCK TEST-3

Q1. महात्मा बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहां दिये थे?
(A) श्रावस्ती
(B) वैशाली
(C) कौशाम्बी
(D) सारनाथ

(A) श्रावस्ती

Q2. अपने अध्यक्षीय संबोधन के समय किसने हिन्दी भाषा के लिए रोमन लिपि लागू करने की वकालत किया था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) दादा भाई नौरोजी

(C) सुभाष चन्द्र बोस

Q3. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के गठन का प्रस्ताव किसने दिया था?
(A) आगा खाँ
(B) सलीमुल्लाह खाँ
(C) सर सैयद अहमद खाँ
(D) मोहसिन-उल-मुल्क

(B) सलीमुल्लाह खाँ

Q4. निम्नलिखित में से किसने गाँधी इरविन समझौते में महत्मा गाँधी के लाभ को ‘सांत्वना पुरस्कार’ कहा था?
(A) एलन कैम्पबेल जॉनसन
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) सरोजनी नायडू
(D) तेज बहादुर सप्रू

(A) एलन कैम्पबेल जॉनसन

Q5. किस स्थान पर साइमन विरोधी जुलूस का नेतृत्व करते हुए लाला लाजपत राय पुलिस द्वारा लाठी चार्ज में घायल हुए थे?
(A) लाहौर
(B) अमृतसर
(C) कलकत्ता
(D) दिल्ली

(A) लाहौर

Q6. किसी क्षेत्र को मरूस्थल माना जाएगा यदि –
(A) जहाँ बालू के टीलो की प्रधानता हो।
(B) तापमान 42°C से अधिक हो
(C) वार्षिक वर्षा 25 सेमी. से कम हो।
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) वार्षिक वर्षा 25 सेमी. से कम हो।

Q7. किस दर्रे से होकर ब्रह्मपुत्र नदी भारत में प्रवेश करती है?
(A) बोम्डिला दर्रा
(B) यांग्याप दर्रा
(C) दिफू दर्रा
(D) A + B दोनों

(B) यांग्याप दर्रा

Q8. दिए गए विकल्पों में कौन यमुना की सहायक नदी नहीं है?
(A) चंबल
(B) केन
(C) घाघरा
(D) बेतवा

(C) घाघरा

Q9. “नाईन्टी ईस्ट रिज” कहाँ पर स्थित है?
(A) हिन्द महासागर
(B) आर्कटिक महासागर
(C) प्रशांत महासागर
(D) अरब सागर

(A) हिन्द महासागर

Q10. संयुक्त लोक सेवा आयोग का गठन किसके द्वारा किया जा सकता है?
(A) राष्ट्रपति के आदेश द्वारा
(B) राज्यसभा द्वारा पारित प्रस्ताव द्वारा
(C) संबंधित राज्यों के विधानमंडल के प्रस्ताव द्वारा
(D) संसद के अधिनियम द्वारा

(D) संसद के अधिनियम द्वारा

Q11. किस शासक ने सबसे पहले गिरनार क्षेत्र में एक झील का निर्माण करवाया ?
(A) अशोक
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) अजातशत्रु
(D) स्कंद गुप्त

(B) चंद्रगुप्त मौर्य

Q12. सर्वप्रथम किस एक्ट ने भारत के क्षेत्रों को पहली बार ‘ब्रिटिश अधिकार क्षेत्र’ कहा?
(A) पिट्स इंडिया एक्ट 1784
(B) रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773
(C) भारत सरकार अधिनियम 1888
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) पिट्स इंडिया एक्ट 1784

Q13. अखिल भारतीय सेवा के सदस्यों की सेवा-शर्तों का निर्धारण कौन करता है?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) संविधान
(D) राज्यसभा

(A) संसद

Q14. कथन-1- चीनी लेखक भारत का ‘यिन-तु’ नाम से उल्लेख करते थे। कथन-2 – हेन-त्सांग की यात्रा विवरण ‘सी-यू-की है। सही कथन चुने –
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 एवं 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2

(C) 1 एवं 2 दोनों

Q15. क्षेत्रफल के अनुसार निम्नलिखित जिलों का सही अवरोही क्रम क्या है?

  1. गया 2. पश्चिमी चंपारण 3. पूर्वी चंपारण 4. रोहतास
    कूट:-
    (A) 3, 2, 4, 1
    (B) 2, 3, 1, 4
    (C) 2, 1, 3, 4
    (D) 2, 4, 3, 1

(C) 2, 1, 3, 4

Q16. ब्लू फ्लैग प्रमाणीकरण संबंधित है-
(A) राष्ट्रीय उद्यान से
(B) समुद्र तट से
(C) टाइगर रिजर्व से
(D) वन्यजीव अभ्यारण से

(B) समुद्र तट से

Q17. राजकोषीय घाटा की नई परिभाषा का सुझाव किस समिति के द्वारा दिया गया था।
(A) चेलैया समिति के द्वारा
(B) चक्रवर्ती समिति के द्वारा
(C) राखी समिति के द्वारा
(D) रंगराजन समिति के द्वारा

(A) चेलैया समिति के द्वारा

Q18. सिन्धु घाटी सभ्यता का सबसे बड़ा स्थल कौन है?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) राखीगढ़ी
(D) कालीबंगन

(B) मोहनजोदड़ो

Q19. वैदिक सभ्यता में आर्यों की प्रशासनिक इकाई को कितने भागों में बांटा गया था?
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 7

(B) 5

Q20. ऋग्वैदिककालीन नदियों में सदानीरा किस नदी का प्राचीन नाम है?
(A) झेलम
(B) सतलज
(C) व्यास
(D) गंडक

(D) गंडक

MOCK TEST-4

Q1. ग्लाइकोलाइसिस के अंत में, एटीपी का शुद्ध लाभ है-
(A) एक
(B) दो
(C) चार
(D) आठ

(B) दो

Q2. बर्मा को भारत से पृथक कर दिया गया –
(A) 1935 ई.
(B) 1936 ई.
(C) 1937 ई.
(D) 1938 ई.

(C) 1937 ई.

Q3. ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्मचारियों के निजी व्यापार पर रोक किस गवर्नर जनरल ने लगाई ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) सर जॉन शोर
(D) लॉर्ड वेलेजली

(B) लॉर्ड कार्नवालिस

Q4. प्रोथ्रोम्बिन जो की रक्त स्कंदन की प्रक्रिया का आवश्यक घटक है, का निर्माण होता है-
(A) अस्थि मज्जा
(B) प्लेटलेट्स
(C) ल्यूकोसाइट्स
(D) यकृत

(D) यकृत

Q5. मदन मोहन मालवीय द्वारा हिंदू महासभा की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1908 ई.
(B) 1910 ई.
(C) 1912 ई.
(D) 1915 ई.

(D) 1915 ई.

Q6. किसने कांग्रेस से अलग होकर पृथक ‘कांग्रेस राष्ट्रवादी दल’ का गठन किया था ?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) बी आर अंबेडकर
(D) मदन मोहन मालवीय

(D) मदन मोहन मालवीय

Q7. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रम द्वारा पौधे कार्बोहाइड्रेट का संश्लेषण करते हैं यह कार्बोहाइड्रेट निम्न में से किससे मिलकर बना होता है?
(A) कार्बन, हाइड्रोजन
(B) कार्बन, ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन
(D) ऑक्सीजन, कार्बन एवं हाइड्रोजन

(D) ऑक्सीजन, कार्बन एवं हाइड्रोजन

Q8. निम्न में से कौन आनुवंशिक रोग है?
(A) हीमोफीलिया
(B) थेलेसीमिया
(C) सीजोफ्रेनिया
(D) इनमें से सभी

(D) इनमें से सभी

Q9. निम्नलिखित में से कौन पादप हार्मोन नहीं है?
(A) जिबरेलिन
(B) ऑक्सिन
(C) एपिनेफ्रिन
(D) साइटोकाइनिन

(C) एपिनेफ्रिन

Q10. ‘निपख आन्दोलन’ के प्रणेता थे
(A) चैतन्य
(B) ज्ञानेश्वर
(C) दादूदयाल
(D) नामदेव

(C) दादूदयाल

Q11. ‘आदिवाराह’ की उपाधि किस शासक ने धारण की थी?
(A) भोज
(B) महेन्द्रपाल प्रथम
(C) धर्मपाल
(D) ध्रुव

(A) भोज

Q12. ‘खेल ही जीवन है’, का सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया था?
(A) जी. स्टेनली
(B) जॉन डेवी
(C) वॉन शेलर
(D) मैकडेगाल

(B) जॉन डेवी

Q13. पश्चिम बंगाल का रानीगंज प्रसिद्ध है –
(A) लौह अयस्क के लिए
(B) कॉपर उत्पादन के लिए
(C) सीसा उत्पादन के लिए
(D) कोयला क्षेत्र के लिए

(D) कोयला क्षेत्र के लिए

Q14. संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) डॉ० भीमराव अम्बेडकर

(D) डॉ० भीमराव अम्बेडकर

Q15. “कार्बन टैक्स” लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन-सा है?
(A) आइसलैण्ड
(B) फिनलैण्ड
(C) जर्मनी
(D) ब्रिटेन

(B) फिनलैण्ड

Q16. कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 बांकीपुर (बिहार) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया ?
(A) दो रुपये से एक रुपये
(B) दस रुपये से पाँच रुपये
(C) पाँच रुपये से चार रुपये
(D) पाँच रुपये से एक रुपये

(D) पाँच रुपये से एक रुपये

Q17. दिल्ली में स्वदेशी आंदोलन को किसने लोकप्रिय बनाया?
(A) लियाकत हुसैन
(B) सैय्यद हैदर रजा
(C) लोकमान्य तिलक
(D) विपिन चंद्र पाल

(B) सैय्यद हैदर रजा

Q18. कांग्रेस के उस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी, जिसमें कांग्रेस ने ‘स्वराज्य’ को अपना मुख्य लक्ष्य घोषित किया था?
(A) रासबिहारी घोस
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

(C) दादाभाई नौरोजी

Q19. डेविड हेयर और एलेक्जेंडर ड्फ के साथ मिलकर निम्नलिखित में से किसने कलकत्ता में हिंदू कॉलेज की स्थापना की ?
(A) हेनरी लुइस विवियन डेरोजिओ
(B) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(C) केशवचंद्र सेन
(D) राजा राममोहन राय

(D) राजा राममोहन राय

Q20. अम्ल, धातु कार्बोनेट के साथ अभिक्रिया करके निम्नलिखित में से कौन सा गैस निर्माण करता है?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) कार्बन-डाईऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

(C) कार्बन-डाईऑक्साइड

MOCK TEST-5

Q1. भारत में गरीबी के निर्धारण हेतु योजना आयोग ने किस वर्ष सुरेश तेंदुलकर समिति का गठन किया था?
(A) 2002 ई.
(B) 2004 ई.
(C) 2007 ई.
(D) 2009 ई.

(B) 2004 ई.

Q2. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनर्विलोकन की व्यवस्था किस देश की संविधान से लिया गया है?
(A) अमेरिका
(C) आयरलैंड
(B) ब्रिटेन
(D) कनाडा

(A) अमेरिका

Q3. औरंगजेब के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
(A) औरंगजेब सभी धर्म को मानता था
(B) इसने गुरु अर्जुन देव को फाँसी दिलवा दिया
(C) इसने जजिया कर को पुनः लागू किया
(D) सभी सत्य है

(B) इसने गुरु अर्जुन देव को फाँसी दिलवा दिया

Q4. विजयनगर आने वाला प्रमुख विदेशी यात्री ‘डोमिंग पायस’ किसके शासनकाल में भारत आया?
(A) देवराय – 1
(B) देवराय – II
(C) अच्युत राय
(D) कृष्णदेव राय

(D) कृष्णदेव राय

Q5. मध्यकालीन इतिहास के किस शासक के दरबार में सर्वाधिक गुलाम थे ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) बलबन
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज शाह तुगलक

(D) फिरोज शाह तुगलक

Q6. निम्नलिखित में कौन सही क्रम में है –
(A) बहादुरशाह-Ⅰ – जहांदार शाह मुहम्मद शाह फर्रुखशियर
(B) जहांदार शाह – शाह आलम-II मुहम्मद शाह – फर्रुखशियर
(C) मुहम्मद शाह – जहांदार शाह फर्रुखशियर – शाह आलम-II
(D) जहांदार शाह – फर्रुखशियर मुहम्मद शाह – शाह आलम-II

(D) जहांदार शाह – फर्रुखशियर मुहम्मद शाह – शाह आलम-II

Q7. उत्तर वैदिक काल के ग्रंथों में किस धातु को ‘श्याम अयस’ या ‘कृष्ण अयस’ कहा गया है ?
(A) लोहा
(B) तांबा
(C) सोना
(D) कांसा

(A) लोहा

Q8. भारत में राष्ट्रपति के निर्वाचन की पद्वति को किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) आयरलैंड

(D) आयरलैंड

Q9. जब एक वस्तु एक समान वृत्तीय वेग से त्वरित होती है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा परिवर्तित होता है?
(A) द्रव्यमान
(B) संवेग
(C) गति
(D) दिशा

(D) दिशा

Q10. किस अक्रिय गैस को छोड़कर सभी उत्कृष्ट गैसों के परमाणु की अंतिम कक्षा में 8 इलेक्ट्रॉन विद्यमान है?
(A) हीलियम
(B) आर्गन
(C) रेडॉन
(D) जीनॉन

(A) हीलियम

Q11. ऑस्कर के लिए नामित प्रथम भारतीय फिल्म है –
(A) मदर इंडिया
(B) सलाम बॉम्बे
(C) लगान
(D) पहेली

(A) मदर इंडिया

Q12. ‘मण्डप’ और ‘रथ’ किस शैली के मन्दिरों की विशेषताएं हैं ?
(A) महेन्द्रवर्मन शैली
(B) मामल्ल शैली
(C) राजसिंह शैली
(D) नंदिवर्मन शैली

(B) मामल्ल शैली

Q13. विश्व शिक्षक दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 5 सितम्बर
(B) 5 अक्टूबर
(C) 14 सितम्बर
(D) 14 नवम्बर

(B) 5 अक्टूबर

Q14. निम्नलिखित में से कौन जीव निमैटोडा संघ (Nemath-elminthes) के अंतर्गत आते हैं?
(A) एस्कैटिस
(C) पिनवर्ग
(B) फिलैरिएसिस
(D) इनमें से सभी

(D) इनमें से सभी

Q15. साबुन के बुलबुले के अंदर का दाब वायुमंडलीय दाब से –
(A) अधिक होता है
(B) कम होता है
(C) आधा होता है
(D) बराबर होता है

(A) अधिक होता है

Q16. लार में मुख्यतः कितने प्रकार के पाचक एंजाइम पाये जाते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच

(A) दो

Q17. प्रथम एंग्लो-बर्मा युद्ध (1824-26) के बाद कौन-सी संधि हुई?
(A) अराकान संधि
(B) टेनासेरिम सन्धि
(C) रंगून संधि
(D) यंडाबू संधि

(D) यंडाबू संधि

Q18. ‘तत्व बोधिनी सभा’ की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) केशव चंद्र सेन
(B) देवेंद्र नाथ टैगोर
(C) राजा राम मोहन राय
(D) द्वारका नाथ टैगोर

(B) देवेंद्र नाथ टैगोर

Q19. युकाटन स्ट्रेट किन दो देशों को जोड़ता है ?
(A) मेक्सिको और क्यूबा
(B) इटली और सिसली
(C) पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया
(D) इंडोनेशिया और मलेशिया

(A) मेक्सिको और क्यूबा

Q20. हर्षवर्धन और पुलकेशिन द्वितीय के बीच किस नदी के तट पर युद्ध हुआ था?
(A) नर्मदा
(C) गंगा
(B) गोदावरी
(D) क्षिप्रा

(A) नर्मदा

Read Also:

Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के प्रश्न परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए

प्राचीन इतिहास MCQ – Ancient History Quiz in Hindi

People also search for

Cisf constable driver 2025 mock test gk free

Leave a Comment