11 February 2025 : करेंट अफेयर्स क्विज़

11 February 2025 : करेंट अफेयर्स क्विज़ के साथ अपने ज्ञान का परीक्षण करें। वैश्विक समाचार, राजनीति, प्रौद्योगिकी और बहुत कुछ पर अपडेट रहें। आज स्वयं को चुनौती दें!

Q1. पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने कहां जाएंगे
(A) जापान
(B) चीन
(C) रूस
(D) फ्रांस

(D) फ्रांस

•मैक्रों ने भारत की टेक संप्रभुता की तारीफ की •भारत और फ्रांस एआई में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे

Q2. तुर्की के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है।
(A) अहमत नेकदेट सेजर
(B) अब्‍दुल्‍लाह ग्‍युल
(C) रेसेप तैयप एर्दोगन
(D) कमाल अतातुर्क

(C) रेसेप तैयप एर्दोगन

Q3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। PM का यह दौरा कब से कब तक है।
(A) 11 से 14 फरवरी
(B) 10 से 14 फरवरी
(C) 12 से 15 फरवरी
(D) 10 से 13 फरवरी

(B) 10 से 14 फरवरी

Q4. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमीनियम आयातों पर कितने प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की?
(A) 35%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 25%

(D) 25%

यह टैरिफ मौजूदा टैरिफ के अलावा एक अतिरिक्त शुल्क होगा.

Q5. ब्रिटेन के प्रिंस हैरी शाही परिवार से विवाद के बाद आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन छोड़ चुके हैं। उनका नया पता किस देश में है।
(A) तुर्की
(B) रूस
(C) जापान
(D) अमेरिका

(D) अमेरिका

अमेरिका का कैलिफोर्निया राज्य है।

Q6. देश में जनधन बैंक खातों की स्थिति 15 जनवरी 2025 तक देश में कितने करोड़ जनधन खाते खोले गए।
(A) 50.4 करोड़
(B) 54.5 करोड़
(C) 45.3 करोड़
(D) 40.2 करोड़

(B) 54.5 करोड़

Q7. केंद्र सरकार ने अटल भूजल योजना का विस्तार पांच राज्यों में करने का प्लान बनाया है, कौन नहीं शामिल हैं।
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) हरियाना

(D) हरियाना

इन पांच राज्यों में आंध्र प्रदेश, बिहार, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल हैं।

Q8. केंद्र सरकार के अटल भूजल योजना का विस्तार के लिए कितने करोड़ रुपये के बजट के साथ दिया जाएगा।
(A) 8,200 करोड़
(B) 7,200 करोड़
(C) 6,600 करोड़
(D) 7,800 करोड़

(A) 8,200 करोड़

Q9. जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक ……… शौचालय बनाए गए हैं,
(A) 10 करोड़
(B) 11 करोड़
(C) 12 करोड़
(D) 15 करोड़

(C) 12 करोड़

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत उठाए गए कदमों से देश में तीन लाख बच्चों की जान बचाई गई है। जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल सोमवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी।

Q10. ………….. के राष्ट्रपति क्लॉस इओहानिस ने विपक्षी दलों के बढ़ते दबाव के बाद पद से इस्तीफा दे दिया।
(A) बेल्जियम
(B) रोमानिया
(C) आयरलैंड
(D) इटली

(B) रोमानिया

Q11. 16-17 फरवरी को नई दिल्ली के शोध संस्थान इंडिया फाउंडेशन और ओमान के विदेश मंत्रालय के सहयोग से मस्कट में केवां हिंद महासागर सम्मेलन होगा।
(A) सातवां
(B) पांचवां
(C) आठवां
(D) नौवां

(C) आठवां

भारतीय विदेश मंत्री ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार को इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच सम्मेलन के दौरान मुलाकात हो सकती है।

Q12. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर क्‍या करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए।
(A) खंभात की खाड़ी
(B) अमेरिका की खाड़ी
(C) मेक्सिको की रानी
(D) राष्‍ट्रपति की खाड़ी

(B) अमेरिका की खाड़ी

Q13. यूरोप का सबसे गरीब देश माने जाने वाले …………. में संसदीय चुनाव के नतीजों का एलान हो चुका है।
(A) फ़िनलैंड
(B) कोसोवो
(C) एस्टोनिया
(D) साइप्रस

(B) कोसोवो

नतीजों में कोसोवो की सत्ताधारी पार्टी सेल्फ डिटरमिनेशन मूवमेंट पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं, लेकिन वह भी सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत से दूर है। ऐसे में कोसोवो में गठबंधन की सरकार बनने के आसार हैं।

Also Read:

10 February 2025 : करेंट अफेयर्स क्विज़

Leave a Comment