9 February 2025 : करेंट अफेयर्स क्विज़

9 February 2025 : करेंट अफेयर्स क्विज़ में भाग लें! राजनीति, अर्थव्यवस्था, वैश्विक घटनाओं और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित प्रश्नों के साथ अपनी जानकारी को परखें।

Q1. कितने साल बाद बीजेपी ने दिल्ली में सरकार बना पाई?
(A) 15 साल
(B) 25 साल
(C) 20 साल
(D) 27 साल

(D) 27 साल

Q2. दिल्‍ली में बीजेपी को कुल कितनी सीट मिली?
(A) 46
(B) 56
(C) 22
(D) 48

(D) 48

Q3. बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने 9 फरवरी से नम्मा मेट्रो टिकट का किराया कितने प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है,
(A) 40%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 50%

(D) 50%

Q4. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि एक उल्कापिंड पृथ्वी से टकरा सकता है, उसका नाम किया है?
(A) विलमेट
(B) बेन्नू
(C) वाका मुएर्ता
(D) होबा

(B) बेन्नू

Q5. किस साल के बारे में वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि एक उल्कापिंड पृथ्वी से टकरा सकता?
(A) 2182
(B) 2150
(C) 2140
(D) 2162

(A) 2182

•उल्कापिंड बेन्नू 2182 में पृथ्वी से टकरा सकता है •टक्कर से भूकंप, सुनामी और 2 साल की ठंड हो सकती है •बेन्नू की टक्कर से ओजोन परत को नुकसान पहुंचेगा

Q6. इसी हफ्ते किस देश के नदी का एक छोटा भाग अचानक गहरे लाल रंग में बदल गई ऐसा लग रहा था मानो नदी खून से भर गई हो.
(A) जापान
(B) फिलिस्तीन
(C) अर्जेंटीना
(D) इजराइल

(C) अर्जेंटीना

अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के एक शहर में नदी का एक छोटा भाग अचानक गहरे लाल रंग में बदल गई. ऐसा लग रहा था मानो नदी खून से भर गई हो.

Q7. दिल्‍ली विधानसभा चुनाम 2025 में कांग्रेस को कितने सीट मिले है।
(A) 0
(B) 2
(C) 1
(D) 4

(A) 0

Q8. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए कितने सीट चाहिए?
(A) 35
(B) 32
(C) 36
(D) 40

(C) 36

Q9. विदेशी निवेशकों ने 7 फरवरी तक भारतीय शेयर बाजार से कितने करोड़ निकाले
(A) ₹11,090 करोड़
(B) ₹10,090 करोड़
(C) ₹8,090 करोड़
(D) ₹9,090 करोड़

(D) ₹9,090 करोड़

Q10. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने FY25 के लिए जीडीपी विकास दर 6.4% और FY26 के लिए कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है.
(A) 5.9%
(B) 6.7%
(C) 6.0%
(D) 5.7%

(B) 6.7%

Q11. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मुद्रास्फीति FY25 में 4.8% और FY26 में कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है.
(A) 5.2%
(B) 4.9%
(C) 4.2%
(D) 3.6%

(C) 4.2%

Read Also:

Current Affairs Daily Hindi Quiz 8 February 2025

Leave a Comment