Current Affairs Daily Hindi Quiz 5 February 2025

Current Affairs Daily Hindi Quiz 5 February 2025 दैनिक प्रश्नोत्तरी के साथ अपने ज्ञान का परीक्षण करें। हमारे दैनिक प्रश्नोत्तरी चुनौती के साथ दुनिया भर की नवीनतम समाचारों और घटनाओं से अपडेट रहें।

Q1. दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट सामने आई है. फोर्ब्स की ओर से साझा की गई रैंकिंग में सबसे ताकतवर देश कौन है।
(A) चीन
(B) रूस
(C) दक्षिण कोरिया
(D) अमेरिका

(D) अमेरिका

•अमेरिका सबसे ताकतवर देश, चीन दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है

Q2. दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट सामने आई है. फोर्ब्स की ओर से साझा की गई रैंकिंग में भारत को कौन सा स्‍थान मिला है।
(A) 12वें स्‍थान
(B) 11वें स्‍थान
(C) 5वें स्‍थान
(D) 4वें स्‍थान

(A) 12वें स्‍थान

•फोर्ब्स में छपी रिपोर्ट भी यूएस न्यूज की ओर से संकलित की गई है. •यूएस न्यूज की पावर सब-रैंकिंग किसी देश की ताकत को दिखाने वाले पांच पॉइंट्स पर आधारित हैं. 1.इन पॉइंट्स में लीडरशिप, 2.आर्थिक प्रभाव, 3.राजनीतिक प्रभाव, 4.मजबूत अंतरराष्ट्रीय गठबंधन, 5.और एक मजबूत सेना है. •भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवें स्थान पर, •जनसंख्या के मामले में पहले पर •और सेना के मामले में चौथे स्थान पर है. •1. अमेरिका 2. चीन 3. रूस 4. यूके 5. जर्मनी 6. दक्षिण कोरिया 7. फ्रांस 8.जापान 9. सऊदी अरब 10. इजरायल 11. यूएई 12 भारत

Q3. बालाघाट ज़िले की हट्टा की बावड़ी, 17वीं शताब्दी में बनी थी और यह तीन राजवंशों के इतिहास की गवाही देती है. इस बावड़ी को किसने बनवाया था
(A) छत्रपति शिवाजीराजे भोसले
(B) बख्त बुलंद शाह
(C) जलालुद्दीन खिलजी
(D) बाबर

(B) बख्त बुलंद शाह

•यहां पर तीन प्रमुख राजवंशों का शासन रहा, जिनमें हैहय, गोंड और भोसले शामिल हैं. •यह बावड़ी सैनिकों के रुकने, आराम करने और पानी पीने के लिए बनाई गई थी. •इस बावड़ी को नागपुर के संस्थापक बख्त बुलंद शाह ने बनवाया था. •1818 में यह बावड़ी लोधी जमींदारों के हाथ में चली गई •और आजादी के बाद तक लोधी वंश के पास रही. •1988 में यह बावड़ी पुरातत्व विभाग को सौंप दी गई.

Q4. ट्रंप प्रशासन की ओर से चीन के सामानों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद चीन के वित्त मंत्रालय की ओर से अमेरिका से आयात होने वाले कोयले और एलएनजी पर कितने फीसदी का टैक्स लगाया है।
(A) 10 फीसदी
(B) 15 फीसदी
(C) 18 फीसदी
(D) 20 फीसदी

(B) 15 फीसदी

Q5. चीन के वित्त मंत्रालय की ओर से अमेरिका से आयात होने वाले कच्चे तेल, कृषि मशीनरी, बड़ी मशीनें और पिकअप ट्रकों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया है. यह टैक्स कब से प्रभावी होंगे.
(A) 6 फरवरी
(B) 15 फरवरी
(C) 10 फरवरी
(D) 1 मार्च

(C) 10 फरवरी

Q6. अल सल्वाडोर ने अमेरिका को ऑफर दिया है कि वह अपने जेलों के कुछ कैदियों को अल सल्वाडोर की मेगा जेलों में भेज सकता है. अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति कौन हैं।
(A) साल्‍वाडोर सैंचेज सेरेन
(B) नायब बुकेले
(C) एंटोनियो सैका
(D) अलवारो मगांसा

(B) नायब बुकेले

Q7. “बांगलार निरबाचन ओ आमरा (बंगाल के चुनाव और हम)” पुस्‍तक के लेखक कौन हैं।
(A) ममता बनर्जी
(B) शत्रुघन सिन्हा
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) जेम्स ऑगस्टस हिक्की

(A) ममता बनर्जी

Q8. न्यूज़ीलैंड के किस पर्वत को इंसानों जैसे क़ानूनी अधिकार दिए जाने का समझौता हुआ है, सालों तक चली बातचीत के बाद अब क़ानून बन गया है.
(A) माउंट कोज़्स्कीस्ज़को
(B) आओराकी / कुक पर्वत
(C) रुआपेहू पर्वत
(D) टारानाकी माउंगा (माउंट टारानाकी)

(D) टारानाकी माउंगा (माउंट टारानाकी)

Q9. कैंसर वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का कारण रहा है। हर साल विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है।
(A) 12 फरवरी
(B) 15 मार्च
(C) 4 फरवरी
(D) 12 जनवरी

(C) 4 फरवरी

•साल 2023 के आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कैंसर से लगभग 9.6 से 10 मिलियन (96 लाख से एक करोड़) लोगों की मौत हुई है। •यह कैंसर के कारण हर दिन लगभग 26,300 मौतों के बराबर है। •यह आंकड़ा इस बीमारी की गंभीरता को दर्शाने के लिए पर्याप्त है।

Q10. भारत में दुनिया के बाघों की संख्या का करीब कितना प्रतिशत हिस्सा है.
(A) 60 प्रतिशत
(B) 75 प्रतिशत
(C) 90 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत

(B) 75 प्रतिशत

•साल 2022 में भारत में बाघों की संख्या 3,682 थी. •यह दुनिया के कुल बाघों की संख्या का करीब 75 प्रतिशत है. •बाघों के संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत साल 1973 में हुई थी.

Read Also:

Current Affairs Daily Hindi Quiz 4 February 2025

Leave a Comment