Current Affairs Daily Hindi Quiz 3 February 2025 में अपने ज्ञान का परीक्षण करके नवीनतम समाचारों से अपडेट रहें। दुनिया भर की प्रमुख घटनाओं और महत्वपूर्ण सुर्खियों पर खुद को चुनौती दें!
Q1. किसने ने 37 गेंदों पर टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा. दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं.
(A) मोहम्मद शमी
(B) विराट कोहली
(C) रोहित शर्मा
(D) अभिषेक शर्मा
(D) अभिषेक शर्मा
•अभिषेक शर्मा ने मैच में 37 गेंदों में सेंचुरी ठोकी. •इस तरह वह रोहित शर्मा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. •रोहित शर्मा ने भारत के लिए टी20 में सबसे तेज शतक 35 गेंदों में लगाया है. •इसके अलावा भारत के किसी खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में इतना तेज शतक नहीं जड़ा है.Q2. शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार कितनी बार संसद में देश का आम बजट पेश किया.
(A) 6 बार
(B) 7 बार
(C) 8 बार
(D) 9 बार
(C) 8 बार
Q3. प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना किस से संबंधित है
(A) किसानों से
(B) उद्योगपति से
(C) रेलवे कर्मचारी से
(D) विदेशी नागरिक से
(A) किसानों से
Q4. रिजर्व बैंक ने फरवरी, 2023 से रेपो रेट को कितने फीसदी पर यथावत रखा है।
(A) 4.5 फीसदी
(B) 5.9 फीसदी
(C) 5.4 फीसदी
(D) 6.5 फीसदी
(D) 6.5 फीसदी
•रिजर्व बैंक ने फरवरी, 2023 से रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर यथावत रखा है। •रिजर्व बैंक ने आखिरी बार रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा किया था, जो अभी 6.50 फीसदी पर है। •कोविड-19 से पहले 6 फरवरी, 2020 को रेपो रेट 5.15 फीसदी पर था।Q5. वित्त मंत्री ने बताया कि अब ……. लाख तक की आय पर नहीं लगेगा अैक्स.
(A) 10 लाख
(B) 12 लाख
(C) 7 लाख
(D) 8 लाख
(B) 12 लाख
Q6. भारत ने आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में किसको 9 विकेट से हरा कर टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया.
(A) श्रीलंका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) साउथ अफ्रीका
(D) इंग्लैंड
(C) साउथ अफ्रीका
Q7. आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में प्लेयर ऑप द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट किसे चुना गया.
(A) गोंगाडी त्रिशा
(B) स्मृति मंधाना
(C) दीप्ति शर्मा
(D) हरमनप्रीत कौर
(A) गोंगाडी त्रिशा
Q8. भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को बजट पेश किया गया. इसमें खेल को काफी बढ़ावा दिया गया है. युवा मामले एवं खेल मंत्रालय को कुल मिलाकर कितने करोड़ रुपये आवंटित किए गए.
(A) 1,794.30 करोड़
(B) 2,794.30 करोड़
(C) 3,794.30 करोड़
(D) 4,794.30 करोड़
(C) 3,794.30 करोड़
Q9. कनाडा ने अमेरिका पर कितने प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया:
(A) 30% टैरिफ
(B) 35% टैरिफ
(C) 20% टैरिफ
(D) 25% टैरिफ
(D) 25% टैरिफ
Q10. चीन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट डीपसीक के इस्तेमाल पर किस देश ने बैन लगा दिया है।
(A) रुस
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) भारत
(B) अमेरिका
•अमेरिका संसद ने अपने ऑफिस में चीन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट डीपसीक के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। •एक्सिओस की रिपोर्ट के मुताबिक सभी कर्मचारियों को ऑफिशियल फोन, कंप्यूटर और टैबलेट पर डीपसीक इंस्टॉल न करने को कहा गया है। •US कांग्रेस ने चैटबॉट इस्तेमाल न करने से जुड़ा एक नोटिस भी जारी किया है। •इसमें कहा गया है कि सिस्टम में खतरनाक सॉफ्टवेयर अपलोड करने के लिए कई चैटबॉट्स का इस्तेमाल हो रहा है। •अभी डीपसीक जांच के दायरे में है। इसलिए संसद में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। •इसमें कहा गया है कि चैटबॉट की मदद से सिस्टम में मैलवेयर (बुरा सॉफ्टवेयर) तैनात किया जा सकता है, जिससे आगे साइबर समस्या हो सकती है।Read Also: