Current Affairs Daily Hindi Quiz 1 February 2025

यहां Current Affairs Daily Hindi Quiz 1 February 2025! प्राकृतिक आपदाओं, पर्यावरण कानूनों, खेल उपलब्धियों और अन्य विषयों पर प्रश्नों के साथ वैश्विक और राष्ट्रीय घटनाओं पर अपने ज्ञान का परीक्षण करें।

Q1. इसी साल 2025 में स्पेसएक्स के Axiom मिशन 4 के पायलट के रूप में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बनेंगे
(A) सिरीशा बंदला
(B) ग्रुप कैप्‍टन प्रशांत नायर
(C) शुभांशु शुक्ला
(D) कल्‍पना चावना

(C) शुभांशु शुक्ला

Q2. संसद के बजट सत्र के पहले दिन किस ने संयुक्त सदन को संबोधित किया.
(A) प्रधानमंत्री मोदी
(B) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
(C) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(D) उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़

(C) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Q3. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 को लोकसभा में पेश किया. इस सर्वेक्षण में FY26 के लिए भारत की GDP वृद्धि दर ……… के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है.
(A) 5.6% से 6.8%
(B) 5.2% से 7.4%
(C) 4.2% से 8.4%
(D) 6.3% से 6.8%

(D) 6.3% से 6.8%

Q4. आदिवासी समाज के पांच करोड़ लोगों के लिए “धरती आबा आदिवासी ग्राम उत्कर्ष” अभियान शुरू किया गया है. इसके लिए कितने हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
(A) 80 हजार करोड़
(B) 60 हजार करोड़
(C) 50 हजार करोड़
(D) 40 हजार करोड़

(A) 80 हजार करोड़

Q5. शुक्रवार को लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 किसने पेश किया
(A) उपराष्‍ट्रपति
(B) मुख्य आर्थिक सलाहकार
(C) वित्त मंत्री
(D) राष्‍ट्रपति

(C) वित्त मंत्री

Q6. संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संयुक्त सदन को कितने मिनट संबोधित किया.
(A) 70 मिनट
(B) 90 मिनट
(C) 49 मिनट
(D) 120 मिनट

(C) 49 मिनट

Q7. अमेरिका के नए विदेश मंत्री कौन हैं जिसने अपने देश के राष्ट्रीय हितों के लिए चीन को गंभीर खतरा बताया है।
(A) जॉन मैक्केन
(B) मार्को रूबियो
(C) वेस्ली क्लार्क
(D) जोसेफ सेस्ताक

(B) मार्को रूबियो

Q8. भारत में बाघों के रहने वाले क्षेत्रों में बीते दो दशकों में कितने फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
(A) 45 फीसदी
(B) 60 फीसदी
(C) 50 फीसदी
(D) 30 फीसदी

(D) 30 फीसदी

Q9. ब्राजील के राष्‍ट्रपति कौन हैं।
(A) वाशिंगटन लुइस
(B) लूला दा सिल्‍वा
(C) जायर बोलसोनारो
(D) मिशेल टेमर

(B) लूला दा सिल्‍वा

Q10. विश्व बैंक की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि पाकिस्तान को 2023 से 2030 के बीच जलवायु परिवर्तन और विकास के मुद्दों से निपटने के लिए कितने बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश चाहिए।
(A) 180 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(B) 250 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(C) 348 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(D) 410 बिलियन अमेरिकी डॉलर

(C) 348 बिलियन अमेरिकी डॉलर

Read Also:

Current Affairs Daily Hindi Quiz 31 January 2025

Leave a Comment