23 January 2025 : करेंट अफेयर्स क्विज़

23 January 2025 : करेंट अफेयर्स क्विज़ में भाग लें और अपनी सामान्य ज्ञान को परखें। नवीनतम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं पर आधारित प्रश्नों के साथ अपने ज्ञान को अपडेट करें।

Q1. हालही में बनाये गऐ पाकिस्‍तान में इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्षेत्रफल के हिसाब से पाकिस्‍तान का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाया गया है इसका नाम किया है।?
(A) सियालकोट
(B) ग्‍वादर
(C) पेशावर
(D) मुल्‍तान

(B) ग्‍वादर

Q2. सुरखीयों में रहे यमन के हूती विद्रोहियों ने सागर के महत्‍वपूर्ण व्‍यापारिक मार्ग बंद कर दिया था। वे कौन से सागर है।
(A) उत्तरी प्रशांत महासागर
(B) काला सागर
(C) लाल सागर
(D) आर्कटिक महासागर

(C) लाल सागर

Q3. रूस के वर्तमान राष्‍ट्रपति का नाम किया है।
(A) येवगेनी शापोशनिकोव
(B) व्‍लादिमीर पुतिन
(C) दिमित्री मेदवेदेव
(D) बोरिस येल्‍तसिन

(B) व्‍लादिमीर पुतिन

Q4. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बनने से ठीक पहले इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम हो गया, इसके लिए किसने महत्‍वपमर्ण भूमिका निभाई?
(A) दुबई
(B) ईरान
(C) सऊदी अरब
(D) कतर

(D) कतर

Q5. अमेरिका में ट्रंप के शपथ समारोह के बाद क्‍वाड देशों की एक अहम बैठक हुई, क्‍वाड में कितने देश सामिल हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 5

(B) 4

Q6. इनमें से कौन सा देश क्‍वाड में सामिल नहीं है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) ऑस्‍ट्रेलिया

(B) चीन

( क्‍वाड में सामि चार देश:- भारत, जापान, ऑस्‍ट्रेलिया और अमेरिका है )

Q7. विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने क्‍वाड बैठक की मेजबानी की वे किस देश के हैं?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) ऑस्‍ट्रलिया
(D) भारत

(A) अमेरिका

Q8. क्‍वाड की बैठक कहाँ पर हुई?
(A) न्‍यू जर्सी
(B) वाशिंगटन डीसी
(C) नयूयॉर्क
(D) न्‍यू मेक्सिको

(B) वाशिंगटन डीसी

Q9. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक नई कंपनी के माध्‍यम से कृत्रिम मधा (एआई) के बुनियादी ढांचे में कितने अरब डॉलर के निवेश की घोषण की है.
(A) 700
(B) 500
(C) 400
(D) 300

(B) 500

Q10. अमेरिका के …. वें राष्‍ट्रपति के तौर पर डोनाल्‍ड ट्रंप ने शपथ ली.
(A) 49 वें
(B) 47 वें
(C) 45 वें
(D) 48 वें

(B) 47 वें

Also Read:

Current Affairs Daily Hindi Quiz 22 january 2025

1 thought on “23 January 2025 : करेंट अफेयर्स क्विज़”

Leave a Comment