Q1. 5 जनवरी, 2025 को गुजरात के किस हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान भारतीय तटरक्षक बल (ICG) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया ?
(A) भावनगर
(B) जामनगर
(C) पोरबंदर
(D) भुज
(C) पोरबंदर
Q2. जल्लीकट्टू त्योहार, किस राज्य में मनाया जाता है
(A) छत्तीसगढ़
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) अरूणाचल प्रदेश
(B) तमिलनाडु
Q3. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार विश्व की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति रहीं महिला टोमिको इटूका का 116 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कहाँ की थी।
(A) अमेरिका की
(B) चीन की
(C) भारत की
(D) जापान की
(D) जापान की
Q4. विश्व की सबसे बुजुर्ग महिला अब 116 वर्षीय नन इनाह कैनाबारो लुकास हैं ये कहाँ की है।
(A) जापान
(B) ब्राजीलियाई
(C) रुस
(D) चीन
(B) ब्राजीलियाई
Q5. महाकुंभ मेला का आयोजन कितने साल के अंतराल पर प्रयागराज में होता है
(A) 1
(B) 12
(C) 5
(D) 4
(B) 12
Q6. महाकुंभ मेले का संबंध किस पौराणिक घटना से है?
(A) समुद्र मंथन
(B) बस एक मेला है
(C) महाभारत
(D) राज्य बटवारा
(A) समुद्र मंथन
Q7. महाकुंभ मेले का आयोजन कौन से स्थान पर नहीं लगता है
(A) हरिद्वार
(B) उज्जैन
(C) नासिक
(D) अजमेर
(D) अजमेर
Q8. कितने स्थानो पर कुंभ मेले का आयोजन होता है
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2
(B) 4
Q9. कुंभ मेले का आयोजन किस काल से हो रहा है?
(A) त्रेता काल से
(B) आर्य काल से
(C) ऋषियों के काल से
(D) भारत आजाद हुआ तब से
(C) ऋषियों के काल से
Q10. 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन कब से कब तक होगा।
(A) 13 जनवरी से 26 फरवरी तक
(B) 14 जनवरी से 26 फरवरी तक
(C) 12 जनवरी से 28 फरवरी तक
(D) 16 जनवरी से 26 फरवरी तक
(A) 13 जनवरी से 26 फरवरी तक