9 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi

9 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम की जानकारी पाएं। यह MCQ आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।

Q1. अमेरिका ने जी-7 में किस देश के प्रस्‍ताव पर वीटो कर दिया, जिसमें रूस के ‘शैडो फ्लीट’ के लिए टास्‍क फोर्स बनाने की मांग की थी।
(A) इटली
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) कनाडा

(D) कनाडा

Q2. वर्तमान में जी-7 की अध्‍यक्षता कौन सा देश कर रहा है?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) कनाडा
(D) अल्जीरिया

(C) कनाडा

•कनाडा ने प्रस्ताव दिया था कि रूस के कथित ‘शेडो फ्लीट’ से निपटने के लिए एक टास्क फोर्स बनाने की जरूरत है. •रूस के ऑयल टैंकर वाले यह शैडो फ्लीट बाल्टिक सागर और अन्य जगहों पर आराजकता फैला रही है. •कनाडा वर्तमान में जी-7 की अध्यक्षता कर रहा है. •उसने यह प्रस्ताव जी-7 के विदेश मंत्रियों की क्यूबेक में होने वाली बैठक से पहले रखा था.

Q3. विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों किस देश के दौरे पर हैं जहां उन्होंने शनिवार को नए भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया?
(A) मेक्सिको
(B) अल्बानिया
(C) कनाडा
(D) ब्रिटेन

(D) ब्रिटेन

Q4. इंसानों ने चंद्रमा की सतह का कितना प्रतिशत हिस्सा एक्सप्लोर किया है?
(A) 5%
(B) 10%
(C) 8%
(D) 25%

(A) 5%

Q5. NASA ने चांद पर एक नई ड्रिलिंग मशीन भेजा है उसका नाम किया है?
(A) NASATER
(B) LISTER
(C) AMERET
(D) USNASA

(B) LISTER

•NASA का यह अत्याधुनिक उपकरण LISTER (Lunar Instrumentation for Subsurface Thermal Exploration with Rapidity) है. •इसे Firefly Aerospace के Blue Ghost 1 लैंडर के जरिए चांद पर भेजा गया है. •इसे Texas Tech University और Honeybee Robotics ने मिलकर विकसित किया है. •Blue Ghost मिशन चांद के आंतरिक तापमान और उसकी संरचना को समझने के लिए डिजाइन किया गया है.

Q6. IIFA Digital Awards 2025 का आयोजन कहां किया गया?
(A) देहरादून
(B) लखनऊ
(C) जयपुर
(D) बेंगलुरु

(C) जयपुर

Q7. IIFA Digital Awards 2025 का केवां सेरेमनी का आयोजन किया गया?
(A) 100वां
(B) 50वां
(C) 25वां
(D) 75वां

(C) 25वां

Q8. बेस्‍ट फिल्‍म का IIFA Digital Awards 2025 किसे दिया गया?
(A) अमर सिंह चमकीला
(B) पंचायत 3
(C) कोटा फैक्टरी
(D) द डायमंड बाजार

(A) अमर सिंह चमकीला

•‘अमर सिंह चमकीला’ को बेस्ट फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया। पंजाबी गायक पर आधारित बायोपिक में दिलजीत दोसांझ ने अभिनय किया है।

Q9. बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (मेल) के लिए IIFA Digital Awards 2025 किसे दिया गया?
(A) इम्तियाज अली
(B) कनिका ढिल्लन
(C) फैसल मलिक
(D) अभिनेता विक्रांत मैसी

(D) अभिनेता विक्रांत मैसी

•अभिनेता विक्रांत मैसी को नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘सेक्टर 36’ के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (मेल) का पुरस्कार मिला

Q10. बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (फीमेल) के लिए IIFA Digital Awards 2025 किसे दिया गया?
(A) अभिनेत्री अनुप्रिया
(B) कृति सेनन
(C) श्रेया चौधरी
(D) काजोल

(B) कृति सेनन

•कृति सेनन को नेटफ्लिक्स की मिस्ट्री थ्रिलर ‘दो पत्ती’ के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (फीमेल) का अवॉर्ड मिला।

Q11. बेस्ट डायरेक्टर के लिए IIFA Digital Awards 2025 किसे दिया गया?
(A) अथिया शेट्टी
(B) विशाखा सिंह
(C) इम्तियाज अली
(D) प्रियंका चोपड़ा

(C) इम्तियाज अली

•‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए ही इसके निर्देशक इम्तियाज अली को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मिला।

Q12. बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल) के लिए IIFA Digital Awards 2025 किसे दिया गया?
(A) शेरशाह
(B) कफ़न
(C) सद्गति
(D) कनिका ढिल्लन

(D) कनिका ढिल्लन

•कनिका ढिल्लन ने ‘दो पत्ती’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानी (ओरिजिनल) का पुरस्कार जीता।

Q13. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) के लिए IIFA Digital Awards 2025 किसे दिया गया?
(A) अमिताभ बच्चन
(B) अक्षय कुमार
(C) दीपक डोबरियाल
(D) टाइगर श्राफ

(C) दीपक डोबरियाल

•‘सेक्टर 36’ के लिए ही विक्रांत मैसी के को-स्टार दीपक डोबरियाल ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल)का अवॉर्ड अपने नाम किया।

Q14. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) के लिए IIFA Digital Awards 2025 किसे दिया गया?
(A) अनुप्रिया गोयनका
(B) काजोल
(C) दीपिका पादुकोन
(D) परिणीति चोपड़ा

(A) अनुप्रिया गोयनका

•बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका को ‘बर्लिन’ में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया। •बेस्ट सीरीज अवार्ड: वेब सीरीज सेगमेंट में ‘पंचायत 3’ को बेस्ट सीरीज का अवार्ड मिला। •बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (मेल): अभिनेता जितेंद्र कुमार ने बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (मेल) का पुरस्कार अपने नाम कर लिया। •बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (फीमेल): ‘बंदिश बैंडिट्स’ के सीजन 2 के लिए अभिनेत्री ‘श्रेया चौधरी’ को बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (फीमेल) के लिए पुरस्कार मिला। •बेस्ट डायरेक्टर: ‘पंचायत 3’ के लिए ही दीपक कुमार मिश्रा ने बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार झटका है। •बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल): ‘पंचायत’ में प्रहलाद चा की भूमिका निभाने वाले फैसल मलिक को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल)कैटेगरी में सम्मानित किया गया है। •बेस्ट परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल): अभिनेत्री संजीदा शेख को संजय लीला भंसाली की पहली ओटीटी सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल) से सम्मानित किया गया। •बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल): सीरीज सेगमेंट में बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल) का पुरस्कार ‘कोटा फैक्टरी’ सीजन 3’ को मिला। •बेस्ट रियलीटी शो: बेस्ट रियलीटी शो का पुरस्कार ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ को मिला है। • बेस्ट डॉक्यूसीरीज: बेस्ट डॉक्यूसीरीज का अवॉर्ड ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ ने हासिल किया है। •बेस्ट टाइटल ट्रैक : बेस्ट टाइटल ट्रैक का अवॉर्ड संगीतकार अनुराग सैकिया को ‘मिसमैच्ड’ के ‘इश्क है’ के लिए मिला।

Read Also:

8 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi

7 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi

Leave a Comment