8 April 2025 Current affairs in hindi दुनिया भर की राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज और ट्रेंडिंग विषयों पर जानकारी प्राप्त करें।
Q1. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश के लिए टैरिफ दरें 16% से बढ़ाकर कितनी कर दी हैं?
उत्तर : 37%
- बांग्लादेश ने घोषणा की कि एलन मस्क की स्टारलिंक को देश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने का लाइसेंस 28 मार्च को दे दिया गया.
Q2. किस देश में दुनिया का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है?
उत्तर : अमेरिका
- अमेरिका दुनिया में पहले नंबर पर है.
- जर्मनी के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है.
Q3. अमेरिका ने भारत पर लगाए 26 फीसदी टैरिफ का असर कहां दिखेगा?
उत्तर : सबसे ज्यादा असर छोटे-मझोले उद्योगों पर पड़ने की आशंका है
- यह अनुमान भारतीय थिंक टैक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) ने लगाया है.
- 26 फीसदी टैरिफ का असर दिसंबर तक ही सामने आ जाएगा.
Q4. सिम्पलीक्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड में स्विगी पर रिवॉर्ड पॉइंट को कितना कम कर दिया गया है?
उत्तर : 5X रिवॉर्ड पॉइंट
- पहले स्विगी पर ऑनलाइन खर्च करने पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट मिलते थे, लेकिन 1 अप्रैल से यह रिवॉर्ड पॉइंट कम होकर 5X हो गए हैं.
Q5. सोमवार (7 अप्रैल 2025) को टाटा ग्रुप के शेयरों में कितने लाख करोड़ की गिरावट आई?
उत्तर : 1.5 लाख करोड़
- दरअसल, ट्रंप के भारी भरकम टैरिफ के बाद टाटा मोटर्स ने अमेरिका में जैगुआर लैंड रोवर (JLR) की शिपमेंट रोक दी है
- जिससे कंपनी के शेयर लगभग 10 फीसदी गिर गए.
- केवल तीन घंटे में कंपनी का बाजार मूल्य लगभग 19,000 करोड़ रुपये घट गया.
- 26 मार्च को ट्रंप द्वारा आयात शुल्क की घोषणा के बाद से टाटा मोटर्स के शेयरों में 22 फीसदी की गिरावट आई है.
Q6. केंद्र सरकार के रेलवे मंत्रालय द्वारा स्वीकृत छत्तीसगढ़ नई रेल परियोजना की कुल लागत कितने करोड़ रुपए है?
उत्तर : 8,741 करोड़ रुपए
- खरसिया से नया रायपुर होते हुए परमालकसा (दुर्ग-राजनांदगांव के बीच) तक 278 किलोमीटर लंबी नई डबल रेल लाइन को स्वीकृति मिल गई है.
- 278 किलोमीटर लंबे इस रेलमार्ग में कुल 615 किलोमीटर ट्रैक की लंबाई होगी.
- परियोजना के अंतर्गत कुल 21 स्टेशन बनाए जाएंगे.
- संरचनात्मक दृष्टि से इसमें 48 बड़े पुल, 349 छोटे पुल, 14 रेल ओवर ब्रिज (ROB), 184 रेल अंडर ब्रिज (RUB) और 5 रेल फ्लाईओवर शामिल होंगे.
Q7. उत्तर पश्चिम रेलवे के कितने पार्सल ऑफिस में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम (PMS) लागू किया गया है?
उत्तर : 34 पार्सल ऑफिस में
- जिससे सामान बुकिंग और ट्रैकिंग करना आसान हो गई
- ग्राहक ऑनलाइन स्थिति जान सकते हैं.
- 10 अंक का नम्बर (PRR : Parcel Railway Receipt) होता है साथ ही ग्राहक के दिए गए मोबाइल नं. पर मैसेज पहुंचता है.
Q8. मुंबई से वाराणसी जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में 89 साल की महिला की मौत हो गई?
उत्तर : इंडिगो एयरलाइंस
- एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि महिला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली थी।
- उनका नाम सुशीला देवी था।
- वे मुंबई से फ्लाइट में सवार हुई थीं।
- उड़ान के दौरान उनकी तबीयत खराब हुई।
- मेडिकल इमरजेंसी की वजह से 6 अप्रैल रात करीब 10 बजे विमान को चिकलथाना एयरपोर्ट पर उतारा गया।
- एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम ने उनकी जांच की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
Q9. इंग्लैंड ने वनडे और टी20 टीम का नया कप्तान किसे बनाया है?
उत्तर : हैरी ब्रूक को अपना नया कप्तान चुना है.
- 26 साल के हैरी ब्रूक को जॉस बटलर की जगह वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है.
- विकेटकीपर बैटर जॉस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी.
- हैरी ब्रूक जनवरी 2022 में डेब्यू के बाद से इंग्लैंड क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहे हैं.
- पिछले एक साल से वनडे और टी20 दोनों टीम में उप कप्तान के रूप में खेल रहे थे.
- पिछले साल बटलर की गैरमौजूदगी में ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड की कप्तानी की थी.
- हैरी ब्रूक आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं.
- अब मई में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज से वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी, तब यही खिलाड़ी इंग्लिश टीम की कमान संभाल रहा होगा.
यह भी पढ़ें: