6 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi

6 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम की जानकारी पाएं। यह MCQ आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।

Q1. कौन सी वीजा अमेरिका में विदेशी नागरिकों को काम करने की अनुमति देता है?
(A) C-B1
(B) H-CF
(C) F-2B
(D) H-1B

(D) H-1B

•H-1B वीजा विदेशी नागरिकों को काम करने की अनुमति देता है •यह एक गैर-आप्रवासी बीजा है. •यह वीजा अमेरिका में नौकरी करने के लिए जरूरी होता है।

Q2. RBI नें बैंकिंग सिस्‍टम में लिक्विडिटी कितने लाख करोड़ बढ़ाने का फैसला लिया है?
(A) 2.1 लाख करोड़
(B) 1.1 लाख करोड़
(C) 3.1 लाख करोड़
(D) 7.1 लाख करोड़

(B) 1.1 लाख करोड़

•आरबीआई ने ₹1.1 लाख करोड़ के गवर्नमेंट बॉन्ड की खरीद 2 फेज में ओपन मार्केट ऑपरेशन (OMO) नीलामी के जरिए करने का एलान किया है. •साथ ही, रिजर्व बैंक 24 मार्च को $10 अरब डॉलर-रुपया बाय/सेल स्वैप ऑक्शन भी आयोजित करेगा.

Q3. केंद्रीय श्रम मंत्री के अनुसार 2014 से 2024 के दशक में देश के भीतर कितने करोड़ नौकरियां सृजित हुईं
(A) 15.1 करोड़
(B) 19.1 करोड़
(C) 12.1 करोड़
(D) 17.1 करोड़

(D) 17.1 करोड़

•केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 2014 से 2024 के दशक में देश के भीतर 17.1 करोड़ नौकरियां सृजित हुईं •जिनमें से 4.6 करोड़ रोजगार अकेले पिछले साल ही सृजित हुए. •मनसुख मांडविया ने बजट पर आयोजित एक वेबिनार में कहा कि बेरोजगारी दर में उल्लेखनीय गिरावट आई है. •2017-18 के छह प्रतिशत से घटकर 2023-24 में 3.2 प्रतिशत पर आ गई. •इसी अवधि में महिला रोजगार 22 प्रतिशत से खासा बढ़कर 40.3 प्रतिशत हो गया.

Q4. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत को किस देश के साथ होगा?
(A) न्यूज़ीलैंड
(B) दक्षिण अफ़्रीका
(C) इंगलैंड
(D) न्‍यूजीलैंड

(D) न्‍यूजीलैंड

•फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. •चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल होगा. •25 साल पहले भी ये दोनों टीमें फाइनल में टकराई थीं. •तब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था.

Q5. विराट कोहली ने आज तक कितने कैच पकड़े हैं?
(A) 164 कैच
(B) 160 कैच
(C) 162 कैच
(D) 161 कैच

(D) 161 कैच

•विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में दो कैच पकड़े. •उन्होंने पहले रवींद्र जडेजा की गेंद पर जॉश इंग्लिस का कैच लिया था. •इसी कैच से उन्होंने अपने वनडे कैचों की संख्या 160 पहुंचाई. •इसके बाद कोहली ने मोहम्मद शमी की गेंद पर नाथन एलिस का कैच भी लिया. •यह उनका वनडे करियर का 161वां कैच था. •विराट कोहली ने इसके साथ ही सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. •ऑस्ट्रेलिया के पोंटिंग ने वनडे करियर में 375 मैच में 160 कैच लिए थे. •अब वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लेने वाले फील्डर्स की लिस्ट में विराट कोहली का नाम दूसरे नंबर पर आ गया है. •सिर्फ महेला जयवर्धने ही दुनिया में एकमात्र ऐसा नाम है, जिसने वनडे मैचों में विराट से ज्यादा कैच पकड़े हैं. •श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 448 मैच में 218 कैच पकड़े हैं.

Q6. दुनिया में सबसे अधिक बनडे खेले वाले खिलाड़ी कौन हैं?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) विराट कोहली
(C) महेला जयवर्धने
(D) रिकी पोंटिंग

(A) सचिन तेंदुलकर

•सचिन तेंदुलकर दुनिया और भारत के वनडे खेलने वाले सबसे ज्‍यादा पहले खिलाड़ी हैं। •सचिन तेंदुलकर 463 बनडे मैच खेल चुके हैं। •वहीं विराट कोहली ने अब तक 299 वनडे मैच खेलें है।

Q7. CM एमके स्टालिन की अध्यक्षता में कितने दलों ने परिसीमन बैठक में शामिल थे?
(A) 20
(B) 50
(C) 40
(D) 35

(D) 35

•बैठक के बाद स्टालिन ने सभी दक्षिणी राज्यों के सांसदों और नेताओं की एक संयुक्त समिति (joint committee) बनाने का प्रस्ताव रखा. •इस समिति का मकसद परिसीमन के दौरान सीटों में कटौती रोकना और जनता को जागरूक करना होगा. •बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया कि साल 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री ने यह भरोसा दिलाया था कि परिसीमन 1971 की जनगणना के आधार पर ही होगा. •इसी तरह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आश्वासन देना चाहिए कि 2026 से अगले 30 साल तक यही नीति लागू रहेगी.

Q8. राष्‍ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक दोनों ही परियोजनाओं पर कुल कितने करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे?
(A) 7,811 करोड़ रुपये
(B) 4,811 करोड़ रुपये
(C) 6,811 करोड़ रुपये
(D) 5,811 करोड़ रुपये

(C) 6,811 करोड़ रुपये

•केंद्र सरकार ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोप-वे प्रोजेक्‍ट्स को मंजूरी दे दी है। •कैबिनेट ने राष्‍ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किमी और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक 12.4 किलोमीटर •दोनों ही परियोजनाओं पर कुल 6,811 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। •अकेले सोनप्रयाग से केदारनाथ रोपवे परियोजना पर 4,081.28 करोड़ रुपये खर्च होंगे। •दोनों परियोजनाओं के निर्माण की समय सीमा 4 से 6 साल है।

Q9. कितने दिवसीय यात्रा के दौरान एस जयशंकर यूके और आयरलैंड में कई उच्च स्तरीय बैठकें करेंगे
(A) चार दिवसीय
(B) दो दिवसीय
(C) छह दिवसीय
(D) पांच दिवसीय

(C) छह दिवसीय

Q10. यूएई के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने कहां पर मीटिंग की?
(A) शिमला
(B) दिल्‍ली
(C) UAE
(D) हरियाणा

(A) शिमला

•हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. •इस दौरान भारत में यूएई के राजदूत डॉ. अब्दुल नासिर अलशाली के साथ निवेश को लेकर लंबी बातचीत हुई. •मुख्यमंत्री ने यूएई को पर्यटन एवं आतिथ्य सत्कार, हरित ऊर्जा, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण और डाटा स्टोरेज जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. •वहीं, डॉ. अब्दुल नासिर ने पर्यटन क्षेत्र, साहसिक खेलों एवं स्कीइंग जैसे क्षेत्रों में निवेश में गहरी रुचि दिखाई. •उन्होंने कहा कि यूएई ने प्रदेश में निवेश के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान की है. •उन्होंने अतिरिक्त स्थलों के लिए प्रदेश सरकार के सुझावों का स्वागत किया.

Read Also:

5 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi

4 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi

3 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi

Leave a Comment