6 February 2025 Current Affairs Hindi

6 February 2025 Current Affairs Hindi Quiz के साथ अपने ज्ञान का परीक्षण करें। नवीनतम वैश्विक घटनाओं से अपडेट रहें और प्रमुख राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक विकास पर अपनी जागरूकता बढ़ाएँ। प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों और सामान्य ज्ञान के प्रति उत्साही लोगों के लिए बिल्कुल सही।

Q1. यूक्रेन रूस युद्ध में अब तक कितने सैनिकों की मौत का आंकड़ा सामने आया है।
(A) 15,000
(B) 70,000
(C) 5,000
(D) 45,000

(D) 45,000

•युद्ध को अब तीन साल होने को है. •मरने वालों में यूक्रेनी सैनिकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. •घायलों की संख्‍या 390,000 •रूस के मरने वाले सैनिकों की संख्‍या 3.5 लाख •घायलों की संख्‍या 6-7 लाख

Q2. चीन चांग’ई-7 मिशन चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उड़ान भरने वाला रोबोट भेजने की योजना बना रहा है जिसमें जमी हुई बर्फ और पानी के स्रोत का पता लगाऐगा यह मिशन कब कि जाऐगी।
(A) 2040
(B) 2026
(C) 2032
(D) 2038

(B) 2026

Q3. मंगलवार को प्रिंस करीम आगा खान चतुर्थ का 88 साल की उम्र में निधन हो गया वे किसके वंशज थे।
(A) पैगंबर मोहम्‍मद के वंशज
(B) मुगल के वंशज
(C) लखनऊ के नवाब के वंशज
(D) रोमन राजाओं के वंशज

(A) पैगंबर मोहम्‍मद के वंशज

Q4. अमेरिका से कितने भारतीय अवैध प्रवासी पहली खेप में भारत लाये गऐ जिसमें ज्‍यादातर गुजरात, पंजाब उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
(A) 104
(B) 200
(C) 150
(D) 307

(A) 104

Q5. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सरकार की प्रमुख विदेशी सहायता एजेंसी यूएसएड को बंद करके उसे किस मंत्रालय में शामिल करने का एलान किया है.
(A) गृह मंत्रालय
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) विदेश मंत्रालय
(D) गृह एवं रक्षा मंत्रालय

(C) विदेश मंत्रालय

Q6. अमेरिका में बिना दस्तावेज़ों के रह रहे भारतीयों को लेकर अमेरिकी सेना का एक विमान बुधवार को श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे कहां है।
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) राजस्‍थान
(D) पंजाब

(D) पंजाब

Q7. उत्तर बिहार को कितने हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा बुधवार से मुंगेर जिले से शुरू हो चुकी है।
(A) 40 हजार करोड़
(B) 90 हजार करोड़
(C) 50 हजार करोड़
(D) 20 हजार करोड़

(D) 20 हजार करोड़

Q8. मुकेश अंबानी ने बंगाल ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में ममता बनर्जी की प्रशंसा की और रिलायंस के कितने करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की.
(A) 90,000 करोड़
(B) 110,000 करोड़
(C) 70,000 करोड़
(D) 50,000 करोड़

(D) 50,000 करोड़

Q9. यूपी, मुरादाबाद के “कुणाल अरोड़ा” किस खेल के खिलाड़ी हैं।
(A) कवडी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) टेबल टेनिस

(D) टेबल टेनिस

Q10. विजय माल्‍या ने बैंक से कितने करोड़ का लोन लिया था।
(A) 7,800
(B) 6,200
(C) 12,00
(D) 14,131

(B) 6,200

Read Also:

Current Affairs Daily Hindi Quiz 5 February 2025

Current Affairs Daily Hindi Quiz 4 February 2025

Leave a Comment