5 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi

5 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम की जानकारी पाएं। यह MCQ आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।

Q1. किस देश में सरकार की नीतियों का विरोध विपक्षी सांसदों ने स्‍मोग बम और आंसू गैस के गोले फेंक कर संसद के भीतर काला और गुलाबी धुआं फैला दिया।
(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) सर्बिया
(D) कनाडा

(C) सर्बिया

Q2. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत और चीन पर ‘जैसे को तैसा’ वाला टैरिफ कब से लगाने की बात कहा है?
(A) 2 जुलाई
(B) 7 अप्रैल
(C) 2 अप्रैल
(D) 1 अप्रैल

(C) 2 अप्रैल

Q3. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना लिया फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
(A) दुबई
(B) पाकिस्‍तान
(C) श्रीलंका
(D) ऑस्ट्रेलिया

(A) दुबई

•भारत ने 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी •भारत ने 2024 टी20 विश्व कप में भी फाइनल में जगह बनाई थी •चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया 48.1 ओवर में छह विकेट पर 267 रन बनाकर मैच जीता। •ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और 49.3 ओवर में 264 रन बनाए थे।

Q4. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच कब खेला जाऐगा?
(A) 15 मार्च
(B) 7 मार्च
(C) 12 मार्च
(D) 9 मार्च

(D) 9 मार्च

Q5. भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के कारण निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूबा और वैश्विक बाजार में भारत की हिस्‍सेदारी अब घटकर कितना रह गया है।
(A) 5.7 प्रतिशत
(B) 4.0 प्रतिशत
(C) 3.2 प्रतिशत
(D) 2.9 प्रतिशत

(D) 2.9 प्रतिशत

•भारतीय स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप जनवरी से 23.3% घटकर अब $3.8 ट्रिलियन यानी 3.8 लाख करोड़ डॉलर रह गया है. •दुनिया के दस सबसे बड़े बाजारों में इस साल सबसे तेज गिरावट भारतीय मार्केट में आई है.

Q6. चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने 2025 के लिए कितने प्रतिशत जीडीपी वृद्धि का लक्ष्‍य तय किया है?
(A) 3%
(B) 6%
(C) 8%
(D) 5%

(D) 5%

•अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ वार के बीच चीन ने 2025 के लिए आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य 5% तय किया है. •यह लगातार तीसरा वर्ष होगा जब चीन ने 5% वृद्धि लक्ष्य बनाए रखा है •लेकिन इस बार इसे हासिल करना कठिन माना जा रहा है. •राष्‍ट्रीय संसद की बैठक ऐसे समय हो रही है जब डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगा दिया है.

Q7. अंबुजा सीमेंट्स ने ओरिएंट सीमेंट में कितने प्रतिशत की हिस्‍सेदारी खरीदी है?
(A) 90 प्रतिशत
(B) 58.2 प्रतिशत
(C) 60.4 प्रतिशत
(D) 72.8 प्रतिशत

(D) 72.8 प्रतिशत

•8,100 करोड़ रुपये में अंबुजा सीमेंट्स ने ओरिएंट सीमेंट की 72.8% हिस्सेदारी खरीदी है।

Q8. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप के टैरिफ वार के बाद चीन ने अमेरिकी कृषि उत्‍पादों पर कितने प्रतिशत अतिरिक्‍त शुल्‍क लगा दिया है।
(A) 30%
(B) 20%
(C) 15%
(D) 25%

(C) 15%

Q9. गोवा के वर्तमान सीएम कौन है?
(A) सिद्धारमैया
(B) ए रेवंत रेड्डी
(C) एन. रंगास्वामी
(D) प्रमोद सावंत

(D) प्रमोद सावंत

•प्रमोद पांडुरंग सावंत का जन्‍म 24 अप्रैल 1973 को गोवा के मापुसा में हुआ था •मार्च 2019 से गोवा के 11वें मुख्‍यमंत्री हैं। •2012 से भारतीय जनता पार्टी से गोवा विधानसभा में सैंक्विलेम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। •गोवा के सबसे लंबे समय तक लगातार सेवा करने वाले मुख्यमंत्री हैं।

Q10. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में करीब कितने लाख पौधों और जानवरों की प्रजातियां विलुप्त होने के खतरे में हैं.
(A) 20 लाख
(B) 15 लाख
(C) 10 लाख
(D) 5 लाख

(C) 10 लाख

•मनुष्य के कारण प्रकृति संकट में करीब 10 लाख प्रजातियों के विलुप्त होने का खतरा है। •प्रकृति पर मानव के विनाशकारी प्रभाव को संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में उजागर किया गया है।

Read Also:

4 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi

3 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi

2 March 2025 Current Affairs in Hindi

Leave a Comment