4 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम की जानकारी पाएं। यह MCQ आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।
Q1. सुयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(A) अनुमुला रेवंत रेड्डी
(B) जुर्ग लाउबर
(C) एंटोनियो गुटेरेस
(D) डॉ. टेड्रोस ऐडनॉम घेब्रेयसस
(B) जुर्ग लाउबर
•जुर्ग लाउबर को 9 दिसंबर,2024 को साल 2025 के लिए मानवाधिकार परिषद का अध्यक्ष चुना गया है।Q2. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी माल पर लगने वाला टैरिफ को 10% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
(A) 15 प्रतिशत
(B) 30 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत
•चीन से आयातित वस्तुओं पर 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है। •जबकी कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ लगाया गया है।Q3. भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर क्रिसिल रेटिंग एजेंगी के अनुसार 2025-26 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट कितना फीसद रहने का अनुमान लगाया गया है?
(A) 6.1 फीसदी
(B) 6.7 फीसदी
(C) 6.5 फीसदी
(D) 6.2 फीसदी
(C) 6.5 फीसदी
Q4. 4/3/2025 टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर कौन सा देश है?
(A) न्यूजीलैंड
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) इंग्लैंड
(C) भारत
Q5. वन्यजीव बचाव केंद्र ‘वनतारा’ किस राज्य में है जिसका उद्धटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया?
(A) गुजरात
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
(A) गुजरात
Q6. केद्र सरकार की किस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवार के 18 से 59 वर्ष के कमाने वाले सदस्य की म्त्यु होने पर परिवार को 20 हजार रुपये की मदद दी जाती है?
(A) आयुष्मान भार योजना
(B) राष्ट्रीय कुटुंब योजना
(C) पीएम विश्वकर्मा योजना
(D) पीएम स्वनिधि योजना
(B) राष्ट्रीय कुटुंब योजना
Q7. चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कहां खेला जाएगा।
(A) पाकिस्तान
(B) दुबई
(C) भारत
(D) श्रीलंका
(B) दुबई
•2023 के वन्डे वर्ल्ड कप फाइनल में दोनों का आखिरी सामना हुआ था तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था।Q8. विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 4 मार्च
(B) 3 मार्च
(C) 20 मार्च
(D) 2 मार्च
(B) 3 मार्च
•20 दिसंबर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 68वें सत्र में, 3 मार्च को संयुक्त राष्ट्र विश्व वन्यजीव दिवस (WWD) घोषित किया गया।Q9. भारत देश की नदियों में डॉल्फिन का पहला सर्वे के मुताबिक भारत में कितने डॉल्फिन हैं?
(A) 4324 डॉल्फिन
(B) 7324 डॉल्फिन
(C) 5324 डॉल्फिन
(D) 6324 डॉल्फिन
(D) 6324 डॉल्फिन
Q10. भारत देश की नदियों में डॉल्फिन का पहला सर्वे के मुताबिक भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा डॉल्फिन है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) असम
(A) उत्तर प्रदेश
1.उत्तर प्रदेश 2397 2.बिहार 2220 3.पश्चिम बंगाल 815 4.असम 635 5.झारखंड 162 6.राजस्थान और मध्य प्रदेश 95 7.पंजाब 3Read Also:
3 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi