3 March 2025 Current Affairs MCQ in Hindi में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम की जानकारी पाएं। यह MCQ आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।
Q1. चंद्रमा के मैरे क्रिसियम क्षेत्र में सफलतापूर्वक उतरने वाला फायरफ्लाई एयरोस्पेस ब्लू घोस्ट मून लैंडर कब लॉन्च किया गया था।
(A) 17 नवम्बर 2024
(B) 15 दिसम्बर 2024
(C) 20 दिसम्बर 2024
(D) 15 जनवरी 2025
(D) 15 जनवरी 2025
•भारत 2023 में चंद्रयान-3 दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग का इतिहास रच चुका है।Q2. ईरान के वित्त मंत्री कौन हैं जिनको महंगाई और रियाल की गिरावट के कारण महाभियोग प्रस्ताव पारित कर बर्खास्त किया गया?
(A) मोजतबा खामेनेई
(B) अब्दुल नसीर हिम्मती
(C) मसूद पजशकियान
(D) महमूद अहमदीनेजाद
(B) अब्दुल नसीर हिम्मती
•मसूद पजशकियान वहां के राष्ट्रपति हैं।Q3. किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने शनिवार को सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर समेत ISS पर मौजूद सभी एस्ट्रोनॉट्स के लिए खाना और अन्य जरूरत की चीझे पहुंचाई।
(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) भारत
(A) रूस
•इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) अंतरिक्ष में मौजूद एक बाहरी जगह है। •कई महीनों से अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA) के दो एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर फंसे हुए हैं।Q4. केवां ऑस्कर अऑर्ड्स 2025 में दिया गया।
(A) 96वां
(B) 97वां
(C) 98वां
(D) 99वां
(B) 97वां
Q5. ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 किस फिल्म ने 5 अवॉर्ड जीते
(A) द ब्रूटलिस्ट
(B) अनोरा
(C) ए कम्प्लीट अननोन
(D) कॉन्क्लेव
(B) अनोरा
•दूसरे नंबर पर फिल्म द ब्रूटलिस्ट को 3 अवॉर्ड मिले हैं।Q6. बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म ऑस्कर 2025 का कैटेगरी अवॉर्ड किसे दिया गया।
(A) द वाइल्ड रोबोट
(B) मेमॉअर ऑफ ए स्नेल
(C) फ्लो
(D) इनसाइड आउट 2
(C) फ्लो
Q7. बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन का ऑस्कर 2025 किसे दिया गया।
(A) एरिएन फिलिप्स
(B) विकेड
(C) लिंडा मोएर
(D) लिसी क्रिस्टल
(B) विकेड
•विकेड को फिल्म: पॉल ताजवेल के लिएQ8. बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म 2025 का ऑस्कर अवॉर्ड किसे दिया गया।
(A) ब्यूटीफुल मैंन
(B) इन द शैडो ऑफ द साइप्रस
(C) मैजिक कैंडीज
(D) यक
(B) इन द शैडो ऑफ द साइप्रस
Q9. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 2025 का ऑस्कर अवॉर्ड किसने जिता।
(A) शुगरकेन
(B) नौ अदर लैंड
(C) पोसिंलीन वॉर
(D) ब्लैक बॉक्स डायरीज
(B) नौ अदर लैंड
Q10. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर 2025 अवॉर्ड किसने जिता।
(A) डेथ बाय नंबर्स
(B) आई एम रेडी, वार्डन
(C) इंसिडेंट
(D) द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
(D) द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
Q11. बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग 2025 ऑस्कर अवॉर्ड किसने जिता।
(A) नोस्फेराटु
(B) द सब्सटेंस
(C) एमिली पेरेज
(D) ए डिफरेंट मैन
(B) द सब्सटेंस
Q12. बेस्ट फिल्म एडिटिंग 2025 ऑस्कर अवॉर्ड किनसे जिता।
(A) सीन बेकर
(B) डोविड जान्स्को
(C) निक इमर्सन
(D) विकेड
(A) सीन बेकर
•सीन बेकर फिल्म: अनोरा के लिएQ13. बेस्ट म्यूजिक (ओरिजिनल स्कोर) के लिए ऑस्कर 2025 अवॉर्ड किसने जिता।
(A) डेनियल ब्लमबर्ग
(B) वॉल्कर बर्टलमैन
(C) क्रिस बॉवर्स
(D) जॉन पॉवेल और स्टीफन श्वार्ट्ज
(A) डेनियल ब्लमबर्ग
•डेनियल ब्लमबर्ग : द ब्रूटलिस्ट के लिएQ14. बेस्ट म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग) के लिए ऑस्कर 2025 अवॉर्ड किसने जिता।
(A) एल्टन जॉन
(B) मी कैमिनो
(C) एल माल
(D) द जर्नी
(C) एल माल
Q15. बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए ऑस्कर 2025 अवॉर्ड किसने जिता।
(A) सूजी डेवीस
(B) नाथन क्रॉली
(C) जूडी बेकर
(D) पेट्राइस वर्मेट
(B) नाथन क्रॉली
•नाथन क्रॉली: विकेड के लिएQ16. बेस्ट साउंड के लिए 2025 ऑस्कर अवॉर्ड किसने जिता।
(A) ड्यून:पार्ट-2
(B) एमीलिया पेरेज
(C) विकेड
(D) द वाइल्ड रोबोट
(A) ड्यून:पार्ट-2
Q17. बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर 2025 किसने जिता।
(A) ए लिअन
(B) अनुजा
(C) आई एम नॉट ए रोबोट
(D) द लास्ट रेंजर
(C) आई एम नॉट ए रोबोट
Q18. बेस्ट विजुअल इफेक्ट्रस के लिए ऑस्कर 2025 किसने जिता।
(A) ड्यून:पार्ट-2
(B) बेटर मैन
(C) विकेड
(D) किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स
(A) ड्यून:पार्ट-2
Q19. बेस्ट राइटिंग (एडेप्टेड स्क्रीनप्ले) के लिए ऑस्कर 2025 किसने जिता।
(A) क्लिंट बेंटली
(B) पीटर स्ट्रॉघन
(C) जेम्स मैंगोल्ड और जे कॉक्स
(D) रामेल रॉस और जोस्लिन बार्न्स
(B) पीटर स्ट्रॉघन
Q20. बेस्ट राइटिंग (ओरिजिनल स्क्रीनप्ले) के लिए ऑस्कर 2025 किसने जिता।
(A) ब्रैडी कॉर्बेट
(B) जेसी ईसेनबर्ग
(C) सीन बेकर
(D) कोराली फारगीट
(C) सीन बेकर
Q21. बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए ऑस्कर 2025 किसने जिता।
(A) लोल क्रॉली
(B) ग्रेग फ्रेजर
(C) पॉल गलहॉम
(D) एड लाकमैन
(A) लोल क्रॉली
•लोल क्रॉली फिल्म: द ब्रूटलिस्ट के लिएQ22. बेस्ट एक्ट्रेस इन ए सपोर्टिग रोल के लिए ऑसकर 2025 किसने जिता।
(A) मोनिका बार्बारो
(B) जो साल्डाना
(C) एरिआना ग्रांडे
(D) फेलिसिटी जोंस
(B) जो साल्डाना
•जो साल्डाना फिल्म: एमीलिया पेरेज के लिएQ23. बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड 2025 किसने जिता।
(A) आई एम स्टिल हेयर (ब्राजील)
(B) द गर्ल विद द नीडल (डेनमार्क)
(C) एमीलिया पेरेज (फ्रेंच)
(D) द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग (जर्मनी)
(A) आई एम स्टिल हेयर (ब्राजील)
Q24. बेस्ट डायरेक्शन के लिए ऑस्कर अवॉर्ड 2025 किसने जिता।
(A) सीन बेकर
(B) ब्रैंडी कॉर्बेट
(C) जेम्स मैंगोल्ड
(D) जैकस ऑडिअर्ड
(A) सीन बेकर
•सीन बेकर फिल्म: अनोरा के लिएQ25. बेस्ट एक्ट्रेस इन ए लीडिंग रोल के लिए ऑस्कर अवॉर्ड 2025 किसने जिता।
(A) मिकी मेडिसन
(B) कार्ला सोफिया
(C) सिंथिया एरिवो
(D) डेमी मूर
(A) मिकी मेडिसन
•मिकी मेडिसन फिल्म: अनोरा के लिएQ26. बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल के लिए ऑस्कर अवॉर्ड 2025 किसने जिता।
(A) राल्फ फिनेस
(B) टिमोथी शालामेट
(C) कोलमैन डोमिंगो
(D) एड्रिअन ब्रोडी
(D) एड्रिअन ब्रोडी
•एड्रिअन ब्रोडी फिल्म: द ब्रूटलिस्टRead Also: